Aate ki Pinni Recipe in Hindi: पंजाबी खाने-पीने के बहुत शौकीन होते हैं और अपने हर खास त्यौहार पर इनके यहां अलग-अलग पकवान भी बनाए जाते हैं। 13 जनवरी के दिन लोहड़ी का पर्व आने वाला है और इस मौके पर ज्यादातर लोग तरह-तरह के लड्डू यानी पिन्नियां बनाते हैं। इन लड्डुओं में अगर आप इस बार Aate ki Pinni भी बनाएं तो ये आपको स्वाद के साथ ही ठंड से भी बचा सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए Aate ki Pinni Recipe in Hindi लाए हैं।
बढ़ती हुई ठंड में हर किसी को यही लगता है कि बस उन्हें ऐसी गरम चीज खाने को मिल जाए जो उन्हें ठंड से भी बचाए और उनकी सेहत पर भी बुरा असर नहीं पड़े। अगर आपको ठंड से बचने के लिए कुछ मीठा खाना है तो घर पर आटे के लाजवाब लड्डू या पिन्नियां बनाकर खाएं। पंजाबियों में खास प्रचलित आटे और मेवे से बनी इस डिश को अब हर कोई बहुत ही शौक से खाते हैं। वैसे तो पिन्नी कई तरह की बनाई जाती है लेकिन यहां आपको सिर्फ आटे के पिन्नी बनाने के बारे में सबकुछ बताएंगे।
1.गेहूं का आटा- 200 ग्राम
2.चीनी पाउडर- 200 ग्राम
3.शुद्ध देसी घी- 200 ग्राम
4.सूखे मेवे (काजू, बादाम, पिस्ता)- 100 ग्राम
5.इलाइची पाउडर- 1 चम्मच
आटे के ठंडा होने के बाद इसमें पिसी चीनी, इलाइची पाउडर, सूखे मेवे डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और फिर इसका लड्डू बना लें। आपकी स्वादिष्ट पंजाबी आटे के पिन्नी तैयार हो गए। फिर इस लड्डू को अपने परिवार को सर्व करें।
अगर पिन्नी बनाते समय सामग्री सूखने लगे तो आप इसमें थोड़ा सा पिघला हुआ घी डाल सकते हैं। इससे आपकी पिन्नी चिकनी बनेंगी। आटे को तेज आंच में ना भूने जिससे आटा जलकर कड़वा ना लगने लगे। भुने हुए खोए को आटे मिश्रण में ठंडा करके मिलाएं, इससे पिन्नी के लड्डी और भी स्वादिष्ट बनते हैं। पिन्नी तैयार होने पर इसे एयर डिब्बे में भरकर रख दें जिससे पिन्नी सीलेंगे नहीं। इस पिन्नी को खासकर लोहड़ी और मकरसंक्रांति पर बनाया जाता है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…