How to Use Hair Dryer: सर्दी में बालों को सुखाने की बड़ी दिक्कत होती है, जिसके चलते आप भी ड्रायर का इस्तमाल करती लेती होंगी। भला कौन घंटों ठंड में गीले बालों को लेकर बैठा रहेगा, लेकिन शायद आप इससे होने वाले नुकसान के बारे में नहीं जानती होंगी। अगर आप भी नियमित तौर पर अपने बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तिमाल करती हैं तो इससे होने वाले परेशानी भी एक बार जाना ज़रूरी हैं।
बालों को सुखाने या हेयर स्टाइल बनाने के लिए भी हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसके नुकसान भी आपको जल्दी दिखाई देने लग जाते हैं। हेयर ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल बालों की प्राकृतिक सुदंरता छीन लेता है। वहीं इसके रोजाना इस्तेमाल से बालों में डैंड्रफ, क्लीडैंट, डलनेस और ड्राइनेस जैसी परेशानी बढ़ जाती है और बाल रूखे-सूखे होकर टूटने भी लगते हैं। और तो और, इससे निकलने वाली हीट के कारण बालों की जड़ों को नुक्सान पहुंचता है, जिससे दोमुंहें बालों की समस्या भी हो सकती है।
वैसे तो बालों को सुखाने और हेयर स्टाइल बनाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना आम बात है, लेकिन जब हम इसका ज्यादा इस्तेमाल करने लग जाते हैं तो यह हमारे बालों की प्राकृतिक सुदंरता छीन लेता है। आपके बाल बेजान और सफेद हो जाते हैं।
ड्रायर के ज्यादा इस्तेमाल करने से बालों में डैंड्रफ, डलनेस, क्लीडैंट और ड्राइनेस जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। बालों बहुत ज्यादा झड़ने लगते हैं। इससे निकलने वाली हीट बालों की जड़ों को कमजोर करने का काम करती है। इसके अलावा बाल दोमुंहें हो जाते हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…