(How to Wear a Scarf) स्कार्फ कई तरीके के होते हैं, वूलेन स्कार्फ, कॉटन स्कार्फ, सिल्क स्कार्फ सभी प्रकार के स्कार्फ आप को स्टाइलिश लुक देते हैं। वूलेन स्कार्फ सर्दियों में ठंड से बचाते हैं, और स्टाइलिश लुक भी देते हैं। हर फैशन में स्कार्फ की अपनी पहचान बन गई है।
आप कॉलेज जा रही हो या फिर सैर-सपाटे पर जा रही हों या फिर ऑफिस में कैजुअल या किसी प्रोफेशनल मीटिंग में स्कार्फ हर ड्रेस के साथ अच्छा लगा है। हर ड्रेस के साथ अलग-अलग स्कार्फ पहनकर आप अपने स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
1. स्कॉर्फ को ट्विस्ट देकर अपनी गर्दन पर मोड़कर भी पहना जा सकता है। आप अपनी गर्दन के दोनों दिशाओं से स्कॉर्फ को घुमाकर, फिर एक गांठ बांध मेने से ये लुक आपको काफी स्टाइलिश दिखाएगा।
2. नार्मल दुपट्टे की तरह पेहेन कर भी काफी स्टाइलिश लुक पाया जा सकती है, बस स्कॉर्फ को अपनी गर्दन पर लपेट लें और इसे थोड़ा सा घुमाते हुए मोड़ें और अपने गले में डाल लें ये भी आपको काफी स्टाइलिश दिखाएगा।
3. टाई की तरह नॉट बांधकर भी स्कॉर्फ का इस्तेमाल किया जाता है। नॉट को अपनी गर्दन पर ज्यादा कसें नही, इससे आपको पहनने में कठिनाई होगी।
4. स्कॉर्फ के दोनों तरफ से पकड़कर दूसरी साइड को लूप में डालिए और इसको गर्दन के पास होल्ड करके आखिर तक फ्री छोड़ कर देखिये ये सबसे आसान तरीका है स्कॉर्फ पहने का।
5. कलरफुल स्कॉर्फ को अपने सिर के चारों तरफ अच्छे से लपेट लें ये आप को ग्लैमर लुक देगा। और अच्छी हेयर एक्सेसरीज की तरह काम करेगा।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…