फैशन

इस करवा चौथ ऐसे लगाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें लेटेस्ट डिज़ाइन

Karwa Chauth Mehndi Designs 2024: करवा चौथ….यानि वो दिन जब साजन की लंबी उम्र के लिए दिन भर बिना कुछ खाए-पीए सुहागिनें रखती हैं व्रत, लेती हैं करवा माता से पति की लंबी उम्र का आशीर्वाद, करती हैं सोलह श्रृंगार और जब बात सोलह श्रृंगार की हो तो भरा मेहंदी को कोई कैसे भूल सकता है। क्योंकि इसके बिना हर श्रृंगार अधूरा ही लगता है। इसलिए करवा चौथ पर सुहागिनें और कुछ करें या न करें, मेहंदी ज़रूर लगवाती हैं। हाथों में चूड़ियां, मांग में सिंदूर, माथे पर टीका, पैरों में पायल और लाल जोड़ा….लेकिन अगर इन सब के बावजूद हथेलियों पर पिया के नाम की मेहंदी ना लगे तो यकीन मानिए श्रृंगार अधूरा ही रहता है।

मेहंदी लगाऊंगी मैं सजना के नाम की जी हां जब दिन साजन का हो, श्रृंगार साजन के नाम का हो तो भला साजन के नाम की मेहंदी क्यों ना लगे। 20 October 2024 को करवा चौथ (Karwa Chauth Date) है इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं और शाम को चंद्र को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है। अब अगर पत्नियां पति के लिए भूखी प्याली रह सकती हैं तो पतियों को भी अपनी पत्नी का खास ख्याल तो रखना ही चाहिए। और कुछ ना सही तो कम से कम मेहंदी लगवाने के लिए उन्हे मार्केट ज़रूर ले जाएं। वहीं मेहंदी को लेकर महिलाओं की सबसे बड़ी परेशानी होती है मेहंदी डिज़ाइन की। इतने सारे करवा चौथ मेहंदी डिज़ाइन (Karwa Chauth Mehndi Designs 2024) के बीच कौन से डिज़ाइन को चुनें कि उनकी हथेलियां सबसे अलग नज़र आएं ये सबसे बड़ी उलझन होती है। लिहाज़ा हम आपके लिए इस करवा चौथ कुछ डिज़ाइन लेकर आए हैं जिन्हे आप लगाकर अपनी खूबसूरती को और बढ़ा सकते हैं।

करवा चौथ मेहंदी डिज़ाइन (Karwa Chauth Mehndi Designs 2024)

Image Source – Indianexpress.com

अगर आपकी नई-नई शादी हुई है। और आपका पहला करवा चौथ है तो ये डिज़ाइन आपके लिए एकदम बेस्ट है। सितारों के बीच चांद को छलनी में से देखने का ये डिज़ाइन आपके हाथों पर खूब खिलेगा और आपके पहले करवा चौथ को कुछ यादगार भी बना देगा। इस डिज़ाइन को हाथों पर रचवाएंगी तो आपकी मेहंदी की तारीफ किए बिना कोई नहीं रह पाएगा।

Image Source – Thequint.com

अगर कुछ क्रिएटिव या ट्रेंडी डिज़ाइन चाहती हैं तो ये डिज़ाइन लगवाएं। ग्लिटर मेहंगी इन दिनों खूब ट्रेंड में है। कुछ हटके मेहंदी लगाने का मन है तो ये डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट है। इससे आप भीड़ में कुछ अलग नज़र आएंगी।

Image Source – Tatkaalkhabar.com

अगर चाहती हैं कि आपकी मेहंदी की हर कोई तारीफ करें तो ज़रा इस डिज़ाइन पर गौर फरमाएं….घूंघट में शरमाती दुल्हन वाला ये डिज़ाइन करवा चौथ के लिए एक दम सटीक है। चाहे आपकी शादी को कुछ ही समय हुआ हो या फिर कई साल हो चुके हैं कोई भी ये डिज़ाइन लगा सकता है। बेहद सुंदर व आकर्षक ये डिज़ाइन आपके पिया को ज़रूर भाएगा और शायद पुरानी यादें ताज़ा कर देगा।

अगर हाथ भरी मेहंदी लगाना चाहती हैं लेकिन कुछ अलग भी दिखना है तो ये डिज़ाइन लगवाएं…दूल्हा और दुल्हन के डिज़ाइन वाली ये मेहंदी ग्लिटर के साथ कुछ ट्रेंडी भी है और पारंपरिक भी। सूखने के बाद ये मेहंदी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

Image Source – Giftalove.com

हाथ के पीछे मेहंदी का ये डिज़ाइन बिल्कुल अनूठा है। अगर आप भी किसी ऐसे ही डिज़ाइन की तलाश कर रही थीं तो मानो आपकी तलाश खत्म हुई। क्योंकि रचने के बाद ये डिज़ाइन आपको हाथों में पहने जाने वाली ज्वैलरी का लुक देगा और आपके हाथों की खूबसूरत दुगनी हो जाएगी।

Image Source – Grafitiexpressions.com

कुछ लोग बेहद सादगी पसंद होते हैं। जो ज्यादा ताम झाम पसंद नहीं करते। ऐसे में वो लोग इस सिंपल व सादगी भरे डिज़ाइन का चुना कर सकते हैं। बेहद सिंपल ये डिज़ाइन बनने में ज्यादा समय भी नहीं लगता और रचने के बाद ये मेंहदी काफी खूबसूरत भी लगती हैं।

यह भी पड़े

Facebook Comments
Pooja Choudhary

Share
Published by
Pooja Choudhary

Recent Posts

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

1 month ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

2 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

2 months ago

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

9 months ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

9 months ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

10 months ago