Karwa Chauth Mehndi Designs 2024: करवा चौथ….यानि वो दिन जब साजन की लंबी उम्र के लिए दिन भर बिना कुछ खाए-पीए सुहागिनें रखती हैं व्रत, लेती हैं करवा माता से पति की लंबी उम्र का आशीर्वाद, करती हैं सोलह श्रृंगार और जब बात सोलह श्रृंगार की हो तो भरा मेहंदी को कोई कैसे भूल सकता है। क्योंकि इसके बिना हर श्रृंगार अधूरा ही लगता है। इसलिए करवा चौथ पर सुहागिनें और कुछ करें या न करें, मेहंदी ज़रूर लगवाती हैं। हाथों में चूड़ियां, मांग में सिंदूर, माथे पर टीका, पैरों में पायल और लाल जोड़ा….लेकिन अगर इन सब के बावजूद हथेलियों पर पिया के नाम की मेहंदी ना लगे तो यकीन मानिए श्रृंगार अधूरा ही रहता है।
मेहंदी लगाऊंगी मैं सजना के नाम की जी हां जब दिन साजन का हो, श्रृंगार साजन के नाम का हो तो भला साजन के नाम की मेहंदी क्यों ना लगे। 20 October 2024 को करवा चौथ (Karwa Chauth Date) है इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं और शाम को चंद्र को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है। अब अगर पत्नियां पति के लिए भूखी प्याली रह सकती हैं तो पतियों को भी अपनी पत्नी का खास ख्याल तो रखना ही चाहिए। और कुछ ना सही तो कम से कम मेहंदी लगवाने के लिए उन्हे मार्केट ज़रूर ले जाएं। वहीं मेहंदी को लेकर महिलाओं की सबसे बड़ी परेशानी होती है मेहंदी डिज़ाइन की। इतने सारे करवा चौथ मेहंदी डिज़ाइन (Karwa Chauth Mehndi Designs 2024) के बीच कौन से डिज़ाइन को चुनें कि उनकी हथेलियां सबसे अलग नज़र आएं ये सबसे बड़ी उलझन होती है। लिहाज़ा हम आपके लिए इस करवा चौथ कुछ डिज़ाइन लेकर आए हैं जिन्हे आप लगाकर अपनी खूबसूरती को और बढ़ा सकते हैं।
अगर आपकी नई-नई शादी हुई है। और आपका पहला करवा चौथ है तो ये डिज़ाइन आपके लिए एकदम बेस्ट है। सितारों के बीच चांद को छलनी में से देखने का ये डिज़ाइन आपके हाथों पर खूब खिलेगा और आपके पहले करवा चौथ को कुछ यादगार भी बना देगा। इस डिज़ाइन को हाथों पर रचवाएंगी तो आपकी मेहंदी की तारीफ किए बिना कोई नहीं रह पाएगा।
अगर कुछ क्रिएटिव या ट्रेंडी डिज़ाइन चाहती हैं तो ये डिज़ाइन लगवाएं। ग्लिटर मेहंगी इन दिनों खूब ट्रेंड में है। कुछ हटके मेहंदी लगाने का मन है तो ये डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट है। इससे आप भीड़ में कुछ अलग नज़र आएंगी।
अगर चाहती हैं कि आपकी मेहंदी की हर कोई तारीफ करें तो ज़रा इस डिज़ाइन पर गौर फरमाएं….घूंघट में शरमाती दुल्हन वाला ये डिज़ाइन करवा चौथ के लिए एक दम सटीक है। चाहे आपकी शादी को कुछ ही समय हुआ हो या फिर कई साल हो चुके हैं कोई भी ये डिज़ाइन लगा सकता है। बेहद सुंदर व आकर्षक ये डिज़ाइन आपके पिया को ज़रूर भाएगा और शायद पुरानी यादें ताज़ा कर देगा।
अगर हाथ भरी मेहंदी लगाना चाहती हैं लेकिन कुछ अलग भी दिखना है तो ये डिज़ाइन लगवाएं…दूल्हा और दुल्हन के डिज़ाइन वाली ये मेहंदी ग्लिटर के साथ कुछ ट्रेंडी भी है और पारंपरिक भी। सूखने के बाद ये मेहंदी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।
हाथ के पीछे मेहंदी का ये डिज़ाइन बिल्कुल अनूठा है। अगर आप भी किसी ऐसे ही डिज़ाइन की तलाश कर रही थीं तो मानो आपकी तलाश खत्म हुई। क्योंकि रचने के बाद ये डिज़ाइन आपको हाथों में पहने जाने वाली ज्वैलरी का लुक देगा और आपके हाथों की खूबसूरत दुगनी हो जाएगी।
कुछ लोग बेहद सादगी पसंद होते हैं। जो ज्यादा ताम झाम पसंद नहीं करते। ऐसे में वो लोग इस सिंपल व सादगी भरे डिज़ाइन का चुना कर सकते हैं। बेहद सिंपल ये डिज़ाइन बनने में ज्यादा समय भी नहीं लगता और रचने के बाद ये मेंहदी काफी खूबसूरत भी लगती हैं।
यह भी पड़े
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…