लाइफस्टाइल

फादर्स डे के दिन इन खूबसूरत मैसेजों के जरिये पिता को करें स्पेशल फील

Father’s day special wishes In Hindi: हमारे जीवन में सिर्फ दो ही इंसान ऐसे हैं जो हमसे निःस्वार्थ प्रेम करते हैं एक हैं हमारी माँ और दूसरे हमारे पिता। माताओं का स्वभाव आमतौर पर उदारवादी प्रवित्ति का होता है और वो आसानी के साथ अपनी भावनाओं को अपने संतानों के सामने व्यक्त कर देती हैं। लेकिन एक पिता चाहकर भी अपने बच्चों के सामने उनके प्रति अपने प्रेम और स्नेह को व्यक्त नहीं कर पाता है। पिता का स्वभाव एक नारियल के समान होता है बाहर से सख्त और अंदर से मुलायम। माताओं के बारे में बहुत लिखा गया है लेकिन पिता के बारे में बड़ी मुश्किल से ही कोई लेख मिल पाता है। 18 जून का दिन फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है और आज के इस लेख में हम आपको पिता के प्रति अपना लगाव और स्नेह व्यक्त करने के लिए कुछ बेहतरीन मैसेज और शायरियां लाए हैं।

फादर्स डे के मौके पर पिता के लिए कुछ खास मैसेज(Father’s Day Special Wishes In Hindi)

मुझे रख दिया छांव में,
खुद जलते रहे धुप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता,
अपने पिता के रूप में।

हैप्पी फादर्स डे पापा।

पापा आप मेरा वो गुरूर हैं जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता।
हैप्पी फादर्स डे पापा।

सारा जहां है वो जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैं, मेरे प्यारे पापा है वो, जिनको देखकर जीना सीखा मैं।
हैप्पी फादर्स डे पापा।

अपने पापा को मैं क्या उपहार दूँ,
तोहफे में फूल दूँ या गुलाबों का हार दूँ,
मेरी ज़िंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उसपर तो मैं अपनी ज़िंदगी ही वार दूँ।
हैप्पी फादर्स डे पापा।

आप सिर्फ मेरे पिता ही नहीं हो,
आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो,
दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा दोस्त को
हैप्पी फादर्स डे।

कंधों पर झुलाया कन्धों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया
हैप्पी फादर्स डे पापा।

निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है।
हैप्पी फादर्स डे पापा।

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Recent Posts

स्किन केयर सीक्रेट: भाप लेने के फायदे और तरीका!

Face Steam Ke Fayde: फेस स्टीम करने से चेहरे को कई प्रकार के फायदे मिलते…

4 days ago

टैरो कार्ड्स की मदद से करें भविष्य की गणना, जानिए इस कला के बारे में

Tarot Card Reading Kaise Sikhe: भविष्य को जानने और उसको बताने के लिए हमारे ऋषि-मुनियों…

1 week ago

बेहद आसान है रेस्टोरेंट स्टाइल क्रंची समोसा स्टिक बनाना, दिल जीत लेगा इसका स्वाद

Crunchy Samosa Stick Recipe in Hindi: बारिश के दिनों में शाम के वक्त हमेशा सभी…

2 weeks ago