Image Source: bharatwanshi.com
Harnaaz Sandhu Biography In Hindi: भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम कर लिया है। मिस यूनिवर्स का खिताब पाने वाली वो तीसरी भारतीय महिला हैं। 70वां मिस यूनिवर्स का ये मुकाबला रविवार को इजराइल में हुआ। इस मुकाबले में 75 से अधिक देशों की सुंदर और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था। हरनाज से पहले ये मुकाबला सुष्मिता सेन ने 1994 में और लारा दत्ता ने 2000 में जीता था।
21 साल की हरनाज़ भारतीय मॉडल हैं और उन्होंने कई ब्यूटी पेजेंट अपने नाम किये हैं। मॉडलिंग के साथ साथ कई पंजाबी फिल्मों में भी वो अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। 2 मार्च 2000 को चंडीगढ़ शहर में जन्मी हरनाज़ ने अपनी शुरूआती शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से की। उसके बाद आगे की पढाई पूरी करने के लिए उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़ में दाखिला लिया जहाँ से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट किया।
हरनाज ने 2017 में मिस चंडीगढ़ का ख़िताब जीता। इसके बाद 2018 में उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 का ख़िताब अपने नाम किया। 2019 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 का ख़िताब जीता। इसके बाद 2021 में वो मिस दिवा यूनिवर्स बनी।
हरनाज़ अपनी मां से प्रेरित हैं। जिन्होंने एक सफल स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए पितृसत्ता की पीढ़ियों को तोड़ा और अपने परिवार का नेतृत्व किया। हरनाज खुद भी स्त्री स्वछ्ता के बारे में लोगो के बीच जागरुकता फैलाने का काम करती हैं। अपने मिस दिवा कार्यकाल के दौरान, उन्होंने इज़राइल दूतावास और राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र, और खुशी (एनजीओ) के सहयोग से महिलाओं के लिए एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया।
हरनाज ने कम उम्र से ही मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी। कई मॉडलिंग और फैशन प्रोजेक्ट्स करने के बाद उन्होंने ” पेजेंट ” की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया। संधू का पहला पेशेवर फोटोशूट चंडीगढ़ स्थित हसल स्टूडियो में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर आर्यमन भाटिया ने किया था।
मिस दिवा 2021 में संधू को पहले टॉप 50 सेमीफाइनलिस्ट और बाद में टॉप 20 फाइनलिस्ट के रूप में जगह मिली। प्रतियोगिता के शुरुआती दौर में उन्होंने मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब भी जीता और मिस बीच बॉडी, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस फोटोजेनिक और मिस टैलेंटेड के लिए फाइनलिस्ट भी बनीं।
खुद का परिचय देते हुए संधू कहती हैं, ”नाजुक मानसिक स्वास्थ्य वाली लड़की जो कभी अपने शरीर को लेकर असहज महसूस करती थी आज वही लड़की एक फीनिक्स की तरह उभरी है। उसे अपनी असली ताकत की पहचान का एहसास हुआ है। एक ऐसी लड़की जो कभी अपने अस्तितव पर संदेह करती थी आज दूसरे लोगो का मनोबल उठाने के लिए आगे बढ़ना चाहती है। आज, मैं एक साहसी, जिंदादिल और दयालु महिला के रूप में ब्रह्मांड के सामने गर्व से खड़ी हूं, जो एक उद्देश्य के साथ जीवन जीने और अपनी कमजोरियों को पीछे छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।”
प्रतियोगिता में आखिरी सवाल जबाब दौर के दौरान, उन्हें बात करने के लिए “ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन” का विषय दिया गया था। इसपर संधू ने कहा, “एक दिन, आपका पूरा जीवन आपकी आंखों के सामने झलकेगा, सुनिश्चित करें कि यह देखने लायक है। हालांकि ये वैसा नहीं होगा जैसा हम इस दुनिया को देखना चाहते हैं। लेकिन हमारे पास अब भी बहुत कुछ बदलने का समय है। सारे लोग अगर एक साथ मिलकर प्रयास करें तो इस पूरी दुनिया को फिर से खूबसूरत बना सकते हैं।”
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…