Black Fungal Infection Symptoms In Hindi: जहां एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर कोरोना को मात दे चुके लोगों पर एक नया खतरा मंडराने लगा है। इस खतरे का नाम है ब्लैक फंगस यानी कवक संक्रमण। इस संक्रमण के लक्षण ज़्यादातर उन लोगों में दिखाई दे रहे हैं जो डायबिटिक हैं और कोविड को मात दे चुके हैं। आइए आज जानते हैं क्या है ये ब्लैक फंगस, क्या हैं ब्लैक फंगस के लक्षण(Black Fungus Ke Lakshan) और क्या हैं ब्लैक फंगस से बचाव के तरीके और उपाय(Black Fungus Ke Gharelu Upay)।
ब्लैक फंगस का वैज्ञानिक नाम म्यूकोरमाइकोसिस है। ICMR के अनुसार, यह एक दुर्लभ किस्म का फंगल इंफेक्शन है, जो शरीर में काफी तेजी से फैलता है। इससे संक्रमित होने पर आंखों की रोशनी जा सकती है और कुछ गंभीर मामलों में मौत भी हो सकती है।
ICMR की माने तो ब्लैक फंगस कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को अपना शिकार बनाता है। इसके अलावा, डायबिटीज के मरीजों का यदि शुगर लेवल बढ़ा हो तो यह इंफेक्शन जानलेवा भी साबित हो सकता है। इस इन्फेक्शन की खास बात यह है कि यह इन दिनों कोरोना से ठीक हुए मरीजों को ही अपनी चपेट में ले रहा है। आइए जानते है ब्लैक फंगस के लक्षण(Black Fungus Ke Lakshan)।
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि यदि कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो ब्लैक फंगस से बचा जा सकता है। इसके लिए कोविड को मात दे चुके डायबिटिक लोगों को अपना ब्लड ग्लूकोज नियंत्रण में रखने की जरूरत है। समय-समय पर ग्लूकोज लेवल चैक करते रहें। स्टेरॉयड के इस्तेमाल में समय व डोज का पूरा ध्यान रखें या फिर इन्हें बंद ही कर दें। ऑक्सीजन थेरेपी के दौरान स्टेराइल वॉटर का प्रयोग करें।
इम्यूनोमॉड्यूलेटिंग दवाओं का इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें। इसके अलावा एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल दवाइयों का इस्तेमाल बेहद सावधानी के साथ करें। खून में शुगर की मात्रा (हाइपरग्लाइसेमिया) ना बढ़ने दें।
यह भी पढ़े
ब्लैक फंगस का कोई घरेलू इलाज नहीं हैं। यदि आपको या आपके आसपास किसी में भी ब्लैक फंगस के लक्षण (Black Fungus Ke Lakshan)दिखाई दें, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें। इसे शुरुआती दौर में एंटीफंगल दवाओं से ठीक किया जा सकता है। लेकिन किसी भी कीमत पर बिना डॉक्टर से सलाह लिए अपनी मर्जी से किसी भी प्रकार की कोई एंटीएलर्जिक दवा ना खाएं।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…