हेल्थ

स्किन एलर्जी से छुटकारा पाने के कुछ आसान से घरेलू उपाय

(Home Remedies for Skin Allergy) आज के समय में बहुत से लोगो को स्किन एलर्जी की समस्या होती है। कई लोगो को धूल-मिट्टी, धूप आदि संपर्क में आने से त्वचा का लाल हो जाना या खुजली होने लगती है। इसे ही एलर्जी कहते है।

बहुत से लोग एलर्जी वाली चीज के संपर्क में आते है। तो उन्हें असहज महसूस होता है। कई बार हमारे गलत खान पान, साबुन, परफ्यूम आदि जैसी चीजों से भी एलर्जी हो जाती है। आमतौर पर स्किन एलर्जी समय के साथ अपने आप ठीक हो जाती है। लेकिन कई बार एलर्जी ज्यादा हो जाती है। जिससे बचने के लिए उपाय करना जरूरी होता है। आइए जानते है, एलर्जी से बचने के आसान से घरेलू उपाय।

एलर्जी से बचने के घरेलू उपाय (Home Remedies for Skin Allergy)

नारियल का तेल:

patrika

नारियल का तेल एंटी बैक्टीरियल होता है। जो एलर्जी से ख़राब होने वाली त्वचा को साफ करके हटा देता है। एलर्जी में आराम पाने के लिए नारियल के तेल को हल्का सा गर्म करके एलर्जी वाली त्वचा पर रात को सोने से पहले लगाए और पूरी रात ऐसे ही रहने दे। ऐसा करने से जल्द ही आपको एलर्जी से छुटकारा मिल जायेगा।

नीम की पत्तिया:

boldsky hindi

नीम की पत्तियो में भी एंटी बैक्टीरियल पाया जाता है। जो त्वचा से संबधित सभी बीमारियों से छुटकारा दिलाता है। 20 से 30 नीम की पत्तिया ले और उनको 4 से 5 घंटे पानी में भिगो दे। इसके बाद उनको अच्छे से पीस कर पेस्ट बना कर एलर्जी वाली जगह पर 30 मिनट्स लगा कर छोड़ दे और इसके बाद ठंडे पानी से धो ले।

नीबू का रस:

khoobsurati

निम्बू में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो त्वचा की एलर्जी को दूर में सहायता करता है। एलर्जी वाली जगह पर रुई से नीबू का रस लगाने से आराम मिलता है। इसके अलावा आप नीबू के रस और नारियल के तेल को भी मिला कर लगा सकते हो।

शहद:

mehrnews

शहद एलर्जी को दूर करने के लिए एक प्रभावी उपचार है। शहद पराग के कणों से मिल कर बना होता है। एक चम्मच सेब का सिरका और शहद को मिला कर दिन में तीन से चार बार एलर्जी वाले स्थान पर लगाए। इससे बहुत जल्दी आराम मिलेगा।

पपीता:

youtube

पपीता में एग्जाइम होते है जो हमारी स्किन से मृत कोशिकाओं को निकाल कर कोमल और साफ बनाते है। एलर्जी वाली जगह पर पपीता के गूदे को मसलकर लगाए और 20 मिनट के बाद धो ले। यह एलर्जी को दूर करने में काफी मददगार होता है।

एलोविरा:

aaj tak

स्किन की एलर्जी को दूर करने के लिए एलोविरा एक बेहतरीन उपाय है। एलोविरा में विटामिन सी और ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है। एलोविरा के जूस के सेवन से हमारी त्वचा को जरूरी विटामिन मिल जाते है। गुलाब जल में एलोविरा मिला कर लगाने से स्किन की एलर्जी बहुत जल्दी ठीक हो जाती है।

ये सब चीजे हमे घर पर आसानी से मिल जाती है। (Home Remedies for Skin Allergy) इन सबके इस्तेमाल से स्किन की एलर्जी बहुत जल्दी ठीक हो जाती है। इनके अलावा हमे पानी का अधिक सेवन करना चाहिए।अधिक मात्रा में पानी पिने से हमारे शरीर की सारी गंदगी यूरिन/मूत्र के साथ निकल जाती है। स्किन की एलर्जी से बचने का यह भी एक अच्छा घरेलू उपाय है।

ये भी पढ़े: जैतून के तेल और नींबू का रस मिलाकर पीने से होते है बड़े फायदे

Facebook Comments
Prashant Yadav

Share
Published by
Prashant Yadav

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

2 weeks ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

2 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

6 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

7 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

7 months ago