हेल्थ

केवल 7 दिनों में वजन कैसे घटाएं

How to Lose Weight in 7 days in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ ऐसा विषय लेकर आए हैं जो हर व्यक्ति की जरूरत को पूरा करेगा। क्योंकि आज के जमाने में हर कोई खूबसूरत और बोल्ड देखना चाहता है। तो ऐसा दिखने के लिए शरीर का फिट होना बहुत जरूरी है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके शरीर में चर्बी चढ़ गई है तो आप इससे कैसे निजात पा सकते हैं और खूबसूरत बन सकते हैं।

हम आपको आज बताएंगे की मात्र 7 दिनों में आप अपने शरीर का वजन कैसे कम कर सकते हैं। जैसे कुछ लोगों को चाहिए कि उनके आने वाले कुछ दिनों में कोई शादी या कोई पार्टी वगैरह है तो आप य तरीका अपनाकर मात्र 7 दिनों में वजन कम कर सकते हैं।

हमारे शरीर का फिट होना बहुत जरूरी है। यह हमारी खूबसूरती का एक मुख्य तथ्य है। क्योंकि अगर हम शरीर से फिट और तंदुरुस्त होंगे साथ चुस्त भी होंगे तो लोग हमारी तरफ आकर्षित होंगे। हम से बात करना चाहेंगे और हमारे साथ दोस्ती करना चाहेंगे। तो चलिए देखते हैं वजन घटाने के कुछ बेहतरीन तरीके

वजन घटाने की बेहतरीन तरीके :-

  1. सुबह उठकर एक गिलास गुनगुना पानी उसमें एक नींबू का रस साथ में एक चम्मच शहद का सेवन करें।
  2. अगर आपको अपना वजन कम करना है तो जंक फूड का सेवन करना पूरी तरह से बंद कर दें और अगर आप कभी कबार जंक फूड लेते हैं तो उसको भी बंद कर दे।
  3. अगर आपको अपने पाचन शक्ति और शरीर की चर्बी को दूर करना है तो आपको एक निश्चित समय पर खाना खाना चाहिए और यह क्रिया आपको सोने से 2 घंटे पहले करनी चाहिए।
  4. चर्बी कम करने के लिए तेल से बने हुए खाने से दूर रहे और उसका सेवन ना करें साथ ही साथ ज्यादा मीठा खाने से भी बचें।
  5. अपने भोजन में हरी सब्जियों की मात्रा बढ़ाएं इससे आपका शरीर तंदुरुस्त और चुस्त रहेगा।
  6. सारे ब्रेड के बजाय आप मल्टीग्रेन ब्रेड का सेवन करें।
  7. फुल क्रीम दूध के उत्पादन से बचें और टोंड दूध और टोंड दूध से बने दही और उत्पादों का सेवन करें।
  8. प्रतिदिन 30 से 40 मिनट पहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर भी जाए और दोपहर के खाने के बाद भी पहले इससे आपको थकान नहीं होगी और रात को भी खाने के बाद टहलें।
  9. पूरे दिन भर में कम से कम 12 से 15 गिलास पानी पीने और हो सके तो जितना ज्यादा गुनगुना पानी पी सके उतना ज्यादा गुनगुना पानी पियें।
  10. सारा दिन कुछ भी खाते ना रहे और जब भी खाएं तो उसको अच्छे से चबाकर खाएं जब भी आप खाना खाए तो उसको 15-20 मिनट तक चबाकर आराम से खाना खाएं।
  11. चपाती पर घी या मक्खन ना लगवाएं और ना ही उन से बने उत्पादों का सेवन करें।
  12. अगर आपका काम ज्यादातर बैठने का है तो आप कोशिश करें कि हर 5 मिनट में टहलते रहे।
  13. नारियल पानी और नींबू सोडा ऐसी चीजों का सेवन करते रहा करें।
  14. रिच फूड जैसे चॉकलेट कैंडी केक पेस्ट्री ऐसी चीजों का सेवन करने से भी बचें।
  15. आलू अरबी जैसी चीजें भी ना खाएं और चावल भी मांड निकाल कर खाएं।
  16. ओवर ईटिंग कभी भी ना करें जितना खा सकें हिसाब से खाएं।

निष्कर्ष:

दोस्तों अगर आप ऊपर बताए हुए घरेलू नुस्खे और कुछ महत्वपूर्ण तरीके अपनी जिंदगी में इस्तेमाल करेंगे तो आप की चर्बी मात्र 7 दिन में दूर हो जाएगी। और आप एक दम स्लिम फिट और सुंदर दिखने लगेंगे जिससे कि लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे। और आपको खूब पसंद भी करेंगे। इसलिए यह पोस्ट आप दूसरे दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Facebook Comments
Arvind Kumar

Share
Published by
Arvind Kumar

Recent Posts

स्तनपान बनाम फ़ॉर्मूला दूध: आपके बच्चे के लिए क्या सही है?

माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…

3 hours ago

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

2 months ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

3 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

7 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

8 months ago