हेल्थ

अगर महकना चाहते हैं पूरे दिन, नहाते वक्त करें ये पांच उपाय।

How To Smell Good All The Time In Hindi: गर्मियों के मौसम में लोग पसीने की बदबू से परेशान रहते हैं कई लोग तो गर्मियों के दिनों में दो या तीन बार नहाते भी हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके पसीने की बदबू उसके आसपास के लोगों को उनसे दूर करती हैं जिसे उन्हें शर्मिंदगी भी महसूस होती है पसीना निकलना है कि नॉर्मल प्रोसेस है परंतु अगर सीने में दुर्गंध अधिक हो तो बहुत ही बेड फीलिंग होती है पसीना से निकलते वक्त बहुत सारी बैक्टीरिया भी पसीने के साथ ही साथ निकलता है जो बहुत ही बदबूदार होता है कुछ लोगों के नहाने के बाद भी बदबू नहीं जाती है जिसके लिए वह मार्केट में मिलने वाले बहुत सारे डियो और परफ्यूम का यूज भी करते हैं जिसका इस्तेमाल बराबर करने के बावजूद भी उसकी महक बहुत लंबे समय तक बॉडी पर नहीं रहती है और शरीर के पसीने की बदबू कुछ घंटों के बाद फिर से महसूस होने लगती हैं।

शरीर में लगातार बदबू होने के कारण पूरा दिन उसी पर ध्यान रहता है इसलिए अगर आप पूरा दिन महकना चाहते हैं तो सही तरीके से नहाना भी जरूरी है साथ ही साथ नहाने के पानी में कुछ चीजों का इस्तेमाल करके आप बदबू को दूर कर सकते हैं शरीर की कई अन्य समस्याओं से भी छुटकारा आपको इन चीजों के इस्तेमाल करने से मिल सकती हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि शरीर से बदबू(How To Smell Good All The Time In Hindi) को दूर करने के लिए आप किन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं

पूरा दिन महकने के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल।(How To Smell Good All The Time In Hindi)

  • पानी में नमक मिलाकर

अगर आपको पूरे दिन तरोताजा रहना है तो आप अपनी नहाने के पानी में नमक मिलाकर नहाए यह सिर्फ आपको पूरा दिन फ्रेश ही नहीं रखता है बल्कि बहुत सारे एलर्जी से भी बचाता है अगर आप पानी में नमक के साथ ही साथ आप डियो को भी मिला ले तो इससे आपको पूरे दिन तरोताजा महसूस होगा और आपके शरीर से बदबू दूर रहेगी।

  • चमेली के फूल का इस्तेमाल

चमेली के फूल की खुशबू तो जबरदस्त होती ही है यह आपको दिनभर फ्रेश रख सकती है अगर आप इसका इस्तेमाल अपने नहाने के पानी में करें। पानी में चमेली के फूल की कुछ कलियां डालकर नहा ले तो यह शरीर के गंध से छुटकारा दिलाता है साथ ही लंबे समय तक तरोताजा महसूस कराता है।

  • नीम की पत्तियों का इस्तेमाल

नीम की पत्ती एक औषधि के रूप में प्रयोग की जाती हैं नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करके हम बहुत सारे एलर्जी और कीटाणु से दूर रह सकते हैं अगर आप इसका इस्तेमाल अपने नहाने के पानी में करें तो यह आपको गर्मियों की कई समस्याओं से निजात दिला सकता है एलर्जी फोड़े फुंसी खुजली घमोरियां आदि में नीम के पानी से नहाने से हमारे शरीर को फायदा मिलता है यदि आप नीम के पानी से नहाते हैं तो यह आपको दिनभर तरोताजा और पसीने की बदबू से दूर रखता है। नीम की पत्तियों को पानी में डालकर कुछ देर के लिए रख कर फिर उस पानी का इस्तेमाल करें।

  • नहाने के पानी में गुलाब

गुलाब की पत्तियां बहुत ही खुशबूदार होती हैं यह तो आप जानते ही हैं गुलाब जल या गुलाब की पत्तियां को पानी में डालकर नहाने से आपकी बॉडी लंबे समय तक खुशबूदार बनी रहती है गुलाब मिले पानी में नहाने से आपको दिनभर तरोताजा महसूस होगा गुलाब जल का इस्तेमाल बहुत लोग अपने चेहरे के लिए भी करते हैं।
एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल एसेंशियल ऑयल 1 अरोमा थेरेपी या बात भी कहा जाता है एसेंशियल ऑयल जितना खुशबूदार होता है उतना ही फायदेमंद भी होता है अगर आप एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें तो आप कई समस्याओं से दूर रह सकते हैं यह आपकी बॉडी के दुर्गंध छुटकारा दिलाती है और साथ ही साथ आपको दिनभर तरोताजा रखती हैं।

उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी इसे लाइक और शेयर करें और ऐसी जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट पर रेपिड लीक से।

Facebook Comments
Manisha Tripathi

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

4 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

5 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

7 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago