1mg
Kaju ke Fayde: अगर आप अलग-अलग किस्म के व्यंजन खाने-पीने के शौकीन हैं, तो निश्चित रूप से आपने कई पकवानों में ड्राई फ्रूट्स आदि भी खाया ही होगा जैसे किशमिश, बादाम, छुहारा, काजू आदि। असल में व्यंजन का स्वाद बढ़ाने के लिए अक्सर ही अलग-अलग तरह से इन ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल किया जाता है जिसे लोग बहुत पसंद भी करते हैं। हालांकि, आपको यह भी बता दें कि ये सभी ड्राई फ्रूट्स सिर्फ पकवानों में ही नहीं बल्कि और भी कई तरह से खाये जाते हैं। जैसे अब बात कर लें काजू की तो इसे भून कर, या कच्चा या फिर और कई तरह से भी खाया जाता है। खैर आपको ये भी बता दें कि काजू खाने से हमारे शरीर का मेटाबोलिज्म सही रहता है और दिल की बीमारी भी दूर होती है। काजू में मैग्नीशियम, पोटैशियम, कॉपर, जिंक, आयरन, मैंगनीज, सेलेनियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं, जो इसे गुणों की ख़ान बनाते हैं। तो चलिये आज हम आपको इस के फायदे के बारे में बताते हैं।
चूंकि काजू काफी लोकप्रिय मेवा है जिसे मिठाइयों, पकवानों, चटनी आदि में यूज़ किया जाता है और आपको बता दें कि काजू का इस्तेमाल सिर्फ खाने भर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका प्रयोग शरीर की कई समस्याओं से निजात दिलाने के लिए किया जा सकता है। आधी मुट्ठी काजू में 374 कैलोरीज़, 31 ग्राम वसा, 10 ग्राम प्रोटीन, विटामिन-ई, विटामिन-के और विटामिन-6 होती है। इसमें कैल्शियम, आयरन, फोलेट, और जिंक बहुत अधिक मात्रा में होती है और 16 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है। तो चलिये जानते हैं इसके फायदों के बारे में।
काजू में मोनो सैचुरेटड फैट होता है जो कि दिल को स्वस्थ रखता है और दिल की बीमारियों के खतरे को कम करता है। इसमें बिल्कुल भी कोलेस्ट्रॉल नहीं होता है। इसमे मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट हमें दिल की बीमारी से दूर रखते हैं। इसके अलावा इसमें वसा की मात्रा भी बहुत कम होती है।
काजू में विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यह गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छा आहार होता है। इस का नियमित उपयोग गर्भवती महिलाओं और गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए बहुत ही लाभदायक होता है।
काजू में फ्लैवनॉल्स और कॉपर कैंसर सेल को बढ़ने से रोकता है। इसका रोजाना सेवन करने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होने का खतरा कम हो जाता है। पेट के कैंसर में यह बहुत फायदेमंद है।
मैग्नीशियम से भरपूर काजू कैल्शियम को नर्व सेल्स तक पहुंचाने का काम करता है। इससे नसों पर बहुत कम दवाब पड़ता है। जब शरीर में मैग्नीशियम की कमी होती है तो कैल्शियम नसों तक पहुंचने लगता है। जिस कारण नसों में सिकुड़न होने के साथ ब्लड प्रेशर और माइग्रेन की समस्या होने लगती है।
मासिक धर्म के दौरान दर्द की समस्या से अगर पीड़ित हैं तो 10-15 मिली काजू को फल के रस में शहद के साथ मिलाकर सेवन करने से आराम मिलता है।
काजू खाने से पाचन-तंत्र मजबूत होता है, क्योंकि इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है। फाइबर पाचन को ठीक रखकर कब्ज, पेट के कैंसर और अल्सर जैसी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है।
इसके सेवन से वजन बढ़ने की आशंका नहीं रहती। काजू में पाया जाने वाला फाइबर आपके शरीर के वजन को नियंत्रित करने में सहायक हो सकता है। दरअसल, फाइबर कैलौरी के सेवन को कम करता है और पेट को देर तक भरा रखने का काम करता है। इस कारण अतिरिक्त भोजन लेने की आदत में सुधार होता है और वजन को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है, लेकिन इसे भूनकर या नमक लगाकर न खाएं।
बता दें कि काजू में कॉपर पाया जाता है और काजू के नियमित उपयोग से बाल लंबे, घने, मजबूत और चमकदार बनते हैं। इस के नियमित उपयोग से बाल झड़ने की समस्या भी दूर हो जाती है।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…