timeshindi
Kaan Chidwane ke Fayde: हिंदु धर्म में कान छिदवाने की परंपरा काफी पुरानी है। वैसे तो इस धर्म में ज्यादातर महिलाएं ही कर्णछेदन करवाती है। लेकिन हिन्दु घर्म से वास्ता रखने वाले कुछ ऐसे भी समुदाय हैं जिससे आने वाले पुरुष भी कानव छिदवाते हैं।
हालांकि कुछ पुरुष फैशन के् लिए भी अपने कान को छिदवाते हैं। लेकिन कई समुदाय में यह धार्मिक मान्यताओं के लिए किया जाता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि धार्मिक मान्यताओं और फैशन के अलावा भी कान छिदवाने के कई सारे फायदे होते हैं। जी हां आयुर्वेद ऐसी मान्यता है कि कान छिदवाने से रिप्रोडक्टिव ऑर्गन हेल्दी रहते हैं। इतना ही नहीं इससे शरीर का इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है। तो चलिए जानते हैं कि कान छिदवाने
से हमारे शरीर को और कौन-कौन से फायदे होते हैं।
आने के बाद अक्सर संक्रमण हो जाने का खतरा होता है। ऐसे में आपको कान के साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। ज्यादातर मां-बाप बचपन में ही बच्चों का कान छेदन करवा देते हैं। तो जरूरी होता है कि समय-समय पर एंटीसेप्टिक लिक्विड से बच्चों के कान को साफ करते हैं। बच्चे को जब कभी भी कोई कपड़ा पहना है तो ध्यान रखें कि कानों में लगाए गई बाली पर किसी भी तरह का तनाव या खिंचाव ना आए। बच्चे जब सो रहे हो तो उनके कान के पोजीशन को चेक करना ना भूलें। कान छिदवाने के बाद बच्चे के कान से अगर पस निकलने लगे, कानों में सूजन आ जाए तो डॉक्टर से मिलना ना भूलें।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…