glibs
Mahua khane Ke Fayde: सामान्य सा दिखने वाला महुवा आयुर्वेदिक रूप से हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद होता है इसके बारे में बहुत कम ही लोगों को पता होगा। आमतौर पर ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि महुवा का इस्तेमाल शराब बनाने के प्रयोग में लाया जाता है, मगर आज हम आपको इसके उन तमाम फायदों के बारे में बताएंगे जिससे आप अभी तक अनजान थे। साथ ही साथ हम आपको इसकी वजह से होने वाले कुछ नुकसानों से भी अवगत कराएंगे। तो चलिए जानते हैं महुवा के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से।
सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि महुआ के फायदे किसी औषधीय जड़ी बूटी से कम नहीं है। महुआ के फूल और बीज खाने योग्य हैं। महुआ का वैज्ञानिक नाम मधुका लांगिफोलिया है। महुआ एक बड़े आकार के बहुउद्देशीय वन पेड़ हैं जो भारत, नेपाल, श्रीलंका और अन्य दक्षिण एशियाई देशों के मिश्रित पर्णपाती जंगलों में पाए जाते हैं। इसके पेड़ के पत्ते, छाल, फूल, बीज की गिरी सभी औषधीय रूप में उपयोग की जाती है। इसके पत्ते हथेली के आकार और बादाम के जैसे मोटे होते हैं। महुआ की लकड़ी बहुत वजनदार और मजबूत होती है। इसे खेत, खलिहानों, सड़कों के किनारों पर और बगीचों में छाया के लिए लगाया जाता है। महुआ में बहुत से पोषक तत्व होते हैं जिनके कारण यह त्वचा समस्याओं, आदि में फायदेमंद होता है।
ऐसा बताया जाता है कि जब भी कभी किसी को मिर्गी का दौरा आ जाये तो उस दौरान उसे छोटी पीपल, बच, काली मिर्च, महुआ और पीसे हुए सेंधा नमक को पानी में मिलाकर नाक से लेना चाहिए। इससे मिर्गी और वायु आदि रोगों में लाभ मिलता है।
चूंकि महुआ के फूल की तासीर ठंडी होती है और तो और महुआ के फूल बेहद ही उत्तेजक, शांतिदायक, कृमिनाशक और कफ से राहत देने वाले होते हैं। ऐसे में इसे सर्दी, खांसी व अन्य तरह के स्वास संबंधी विकारों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयुर्वेद के अनुसार महुआ पेड़ की छाल का उपयोग मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद मानी गयी है। गठिया के दर्द और सूजन को दूर करने के लिए आप महुआ की छाल का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप महुआ की छाल को पानी में उबाल कर एक काढ़ा तैयार करें और इसका सेवन करें। काफी लाभ मिलता है।
जानकारी के लिए बता दें कि आपके स्वस्थ मसूड़ों और टॉन्सिलाइटिस के लिए महुआ को लाभकारी माना गया है। इसके इस्तेमाल के लिए महुआ के पेड़ की छाल से निकले 4 ml रस को 300 ml पानी में मिलाएं। यदि आपके मसूड़ों से खून निकलने की समस्या है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप इस मिश्रण से नियमित कुल्ला करें।
बताना चाहेंगे कि अगर आपको दाग धब्बे हो गए हैं तो महुए के छाल का काढ़ा बनाकर इसे शरीर में दाग-धब्बों के ऊपर लगाने से दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है।
हालांकि, महुआ के कई सारे फायदे तो हैं मगर इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इसके सेवन से कई तरह के दुष्प्रभाव भी हैं।
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें।
यह भी पढ़े: हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में सहायक गुड़ और चने का सेवन, जानिए इसके अन्य शारीरिक फ़ायदों के बारे में
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…