Saridon Ke Kapde Almari Me Kaise Lagaye: सर्दियां दस्तक दे चुकी हैं और इसी के साथ गरम स्वेटर, जैकेट, रज़ाई-कंबल को बैग या बक्सों से निकालकर धूप दिखाने का समय भी आ गया है। लेकिन समस्या तब आती है जब धूप दिखाने के बाद आप इन कपड़ों को अपनी अलमारी में सैट करना शुरू करते हैं। गर्मियों में काफी बड़ी दिखने वाली आपकी अलमारी सर्दी के मोटे-मोटे कपड़े रखते ही अचानक छोटी लगने लगती है और आपको सारे कपड़े अलमारी में रखने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। उसके बाद यदि कपड़े ठीक से सैट नहीं हो पाए तो अलमारी कभी भी तितर-बितर हो सकती है।
ऐसे में थोड़ी सी सावधानी और कुछ छोटे-मोटे हैक्स को अपनाकर आप अपनी अलमारी को विंटर रेडी कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, सर्दियों के कपड़े आसानी से अलमारी में रखने के हैक्स।
यह ट्रिक गर्मी-सर्दी में पहनने वाले लगभग सभी फुल स्लीव्स कपड़ों के लिए है। कुछ कपड़े यदि हैंगर पर टांग दिए जाएँ तो अलमारी में काफी स्पेस बचाया जा सकता है। लेकिन समस्या तब आती है जब फुल स्लीव्स वाले कपड़ों की स्लीव्स नीचे तक लटकती रहती हैं, जिस वजह से नीचे के सेक्शन में कपड़े रखना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यदि आप इन कपड़ों की स्लीव्स को ऊपर की तरफ दो पेपर क्लिप की मदद से हैंगर में टांग देंगे तो ये स्लीव्स नीचे तक नहीं लटकेंगी और आपका नीचे का सेक्शन सेफ बना रहेगा।
गरम कपड़ों में रोएँ बहुत जल्दी उठते हैं। जैसे ही कपड़ा दो-चार बार धुल जाता है व थोड़ा पुराना होने लगता है, उसमें रोएँ उठ जाते हैं। इसलिए गलती से भी इन रोएँ वाले पुराने कपड़ों को नए कपड़ों के साथ ना रखें वरना ये आपके नए कपड़ों में भी चिपक जाएंगे। इसके अलावा गरम कपड़ों को हमेशा अलमारी में ड्राई और साफ जगह पर ही रखें। पुराने कपड़े हयूमीडिटी ज्यादा सोखते हैं, जिस कारण उनमें रोएँ उठने लगते हैं। इसलिए यदि आप नए कपड़ों को इन पुराने कपड़ों के साथ अलमारी में रखेंगे तो वो भी खराब होने लगेंगे।
यदि आपकी अलमारी छोटी है और उसमें आपके सभी कपड़े नहीं आ सकते, तो जैकेट, कोट, आदि कपड़ों को टाँगने के लिए आप दरवाज़ों के पीछे लगे हुक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। डोर हुक्स को आप किसी भी कमरे के दरवाज़े के पीछे लगा सकते हैं और इसमें हैंगर पर कोट, जैकेट, आदि हैंग कर हुक कर सकते हैं। इससे अलमारी में काफी स्पेस बचाया जा सकता है।
यदि आपकी अलमारी में ज्यादा शेल्फ़ नहीं है तो आप कपड़ों को अलग-अलग रखने के लिए कॉटन बैग्स भी यूज़ कर सकते हैं। इस तरीके से आप थोड़ी जगह में, एक साथ, एक ही शेल्फ में, कई तरह के कपड़े स्टोर कर सकेंगे। याद रखें कि कॉटन बैग्स में इन्हें हमेशा फोल्ड व स्टैक करके ही रखें, जिससे ये ह्यूमिडिटी से बचे रहें।
कई बार लोग अलमारी में कम सेक्शन होने के चलते कपड़ों को इस तरह से अलग करके रख देते हैं कि जरूरत के समय पूरी आउटफिट को पेयर करना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि अलग करके रखी गई आउटफिट जल्दी नहीं मिल पाती। जैसे यदि आप किस जींस के साथ कौनसा स्वेटर व स्कार्फ पहनना है वह एक साथ रख देंगे तो आपकी जगह व समय दोनों ही बचेंगे। आप चाहें तो इन्हें हैंगर पर भी हैंग कर सकते हैं।
यह भी पड़े
ये स्टाइलिश इयररिंग्स बढ़ाएंगे आपके शरारा सूट की शोभा, रुकेगा नहीं तारीफों का सिलसिला
उम्मीद है यहाँ बताए गए सर्दियों के कपड़े आसानी से अलमारी में रखने के हैक्स(Saridon Ke Kapde Almari Me Kaise Lagaye) आपको जरूर पसंद आए होंगे और ये आपके काम भी आ सकेंगे। यदि आपके पास भी कोई हैक है तो हमें जरूर बताएं और अपने विचार भी हमारे साथ जरूर साझा करें।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…