लाइफस्टाइल

इन स्टाइलिंग टिप्स को फॉलो करें प्लस-साइज़ लड़कियां, मिलेगा सबसे हटकर लुक

Tips For Plus Size Women: सुंदर दिखने की चाहत भला किसकी नहीं होती। आपका रंग चाहे गोरा हो या काला, चाहे आप मोटी हों या पतली, यह चाहत तो मन में रहती ही है कि आप खूबसूरत दिखें। हालांकि, जो महिलाएं ओवरसाइज्ड होती हैं, उनके मन में यही शंका बनी रहती है कि वे चाहे कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें, वे आकर्षक नहीं दिख सकती हैं। उनके मन में यह धारणा घर कर जाती है कि जितनी आकर्षक पतली लड़कियां दिखती हैं, इतनी आकर्षक वे नहीं दिख सकती हैं। इसी में जब फैशन आउटफिट की बात होने लगती है तो मोटी लड़कियां और ज्यादा ना-नुकुर करने लगती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि ये सभी चीजें उनके लिए बनी ही नहीं हैं।

तो यहां हम आपको बता दें कि फैशन के जितने स्टाइल पतली लड़कियों के लिए बने हुए हैं, उससे कहीं ज्यादा स्टाइल कर्वी महिलाओं के लिए भी मौजूद हैं। बस इतना ध्यान रखना चाहिए कि जो भी आप पहन रही हैं, उसे आपको पूरे आत्मविश्वास के साथ कैरी करना है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि यदि आप भी ओवरसाइज्ड हैं तो किस तरीके से आप फैशन आउटफिट का चुनाव अपने लिए करके बेहद आकर्षक दिख सकती हैं।

सही फिटिंग चुनना जरूरी (Tips For Plus Size Women)

प्लस-साइज होने की स्थिति में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपने लिए जिन कपड़ों का आप चुनाव कर रही हैं, वे आपके लिए फिटिंग हों। कहने का मतलब यह है कि आपको बहुत ज्यादा चुस्त कपड़े नहीं पहने चाहिए। साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि ये कपड़े उस जगह पर आपको ज्यादा टाइट न हो जाएं, जहां पर कि पहले से ही आपके शरीर में फैट जमा हुआ है। एक बात और, कपड़े का चुनाव करते वक्त फैब्रिक का भी ध्यान रखना चाहिए। ऐसे फैब्रिक का चयन न करें जो आपके शरीर से चिपक जाए या बहुत ही हैवी हो।

शेपवियर को दें जगह

आपको शेपवियर पर फोकस करना चाहिए। यदि आप खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं, तो आपकी वार्डरॉब में शेपवियर के लिए जगह जरूर होना चाहिए। आपके शरीर में पेट और कूल्हे के हिस्से के आसपास फैट ज्यादा जमा होता है। खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए यदि आप फैशन आउटफिट पहन रही हैं तो इसके लिए आपके पूरे शरीर को एक शेप में लाना जरूरी होता है, जो कि शेपवियर से ही संभव हो पाता है। इसलिए शेपवियर को जरूर पहन लेना चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि शेपवियर न तो बहुत ही ज्यादा फिटिंग हो और न ही ज्यादा ढीला।

यह भी पढ़े हाइट यदि कम है तो मैक्सी ड्रेस पहनते वक्त इन बातों का रखना चाहिए ख्याल (Tips For Short Girl)

नहीं पहनें लेगिंग

यदि आप प्लस-साइज हैं तो आपको लेगिंग पहनने से बचना चाहिए। यह बात आपको अटपटी जरूर लग रही होगी, लेकिन यह सही है। आपको लेगिंग नहीं पहननी चाहिए, बल्कि कुर्ते के नीचे आपको इसकी जगह पैंट पहनना चाहिए। दरअसल, लेगिंग्स पहनने से आपकी टांगों में जमा हुआ फैट साफ नजर आने लगता है। साथ ही ये बेडौल नजर आते हैं। ऐसे में यदि आप पैंट पहनती हैं तो इससे यह ढक जाता है।

बड़े प्रिंट्स से बचें

देखने में बड़े प्रिंट्स अच्छे तो लगते हैं, लेकिन आप की साइज को ये उभार देते हैं। इसलिए इनसे आपको बचना चाहिए। इसके अलावा बोल्ड कलर से भी आपको दूर ही रहना चाहिए। इससे आपका लुक भड़काऊ हो जाता है। बड़े प्रिंट्स की जगह छोटे प्रिंट्स वाले कपड़े पहनने से आप स्टाइलिश नजर आएंगी।

सही जूते भी जरूरी

प्लस-साइज की हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि आप भी सही तरीके से कपड़ों का चयन करके स्टाइलिश दिख सकती हैं। ध्यान रखें कि कपड़ों से मिलते-जुलते जूते-चप्पल ही आपको पहनने चाहिए। सही चप्पल जहां आपके लुक को खूबसूरत बना सकते हैं, वहीं गलत चप्पल से यह बिगड़ भी सकता है। एंकल के चारों ओर पट्टियों से आपको दूर रहना चाहिए। इनसे लुक बिगड़ सकता है।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 week ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

1 week ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

2 weeks ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

3 weeks ago

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

4 weeks ago