Budget Wedding Ideas India: नवंबर-दिसंबर में शादियों की भरमार रहती है और इस दौरान लोग जमकर शादियों में दावतों का लुत्फ उठाते हैं। शादियों में सबसे ज्यादा सामत लड़की वालों की तरफ आती है जब जरा सी भूल हो जाती है तो लड़के वालों के साथ ही बाराती-घराती सभी कोसने लगते हैं। ऐसे में अगर शादी की तैयारियां कई महीने पहले से करने लगे तो आपको आराम भी मिल जाात है और साथ ही पैसों की बचत भी हो जाती है। यहां हम आपको Wedding Tips बताएंगे, इसके बाद आपको कुछ अलग करने और पैसे बचाने के बारे में पता चल सकता है।
शादी एक ऐसा दिन होता है जिसका इंतजार लोगों को हमेशा रहता है। कई लोग तो इस पल को यादगार बनाने के लिए भारी मात्रा में पैसे खर्च कर लेते हैं और फिर बाद में इसका पछतावा उन्हें जिंदगीभर रहता है। शादी के समय लोग इन परेशानियों से बचने के लिए समय रहते कम बजट में शादी का प्लान बना लेना चाहिए और यहां हम आपको बजट वाली शादी के कुछ टिप्स देते हैं जो आपके काफी काम आ सकते हैं।
शादी के 3 से 4 महीने पहले ही वेडिंग हॉल बुक करवा लेना चाहिए। अगर आपका बजट पैलेस या रिजॉर्ट का है तो ठीक है वरना आप किसी साधारण गेस्ट हाउस या फिर किसी पार्क में शादी की तैयारी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको नगर निगम से एक लेटर पर साइन करवा कर परमिशन लेनी होती है और अगर ये परमिशन मिल जाती है तो आप उस पार्क में अपने मन मुताबिक डेकोरेशन करवा सकते हैं।
अपनी शादी में हर कोई खास दिखना चाहता है और हो भी क्यों ना इसी का इंतजार तो हर इंसान पूरी उम्र करता है। दुल्हन को तैयार होने के लिए आप मार्केट से महंगे लहंगे खरीद सकते हैं या फिर बजट को ध्यान में रखकर ऐसी ड्रेस लें जिसे आप दोबारा पहन सकें। अगर आपका बजट बिल्कुल साथ नहीं दे रहा है तो हर फंक्शन के लिए आप रेंट पर ड्रेस ले सकती हैं ये आपके बजट में आपको दिखने में शानदार बना सकता है।
आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक रैंटेड ज्वैरली आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। ये आर्टिफीशियल ज्वैरली होती है औऱ असली वाली ज्वैलरी इतनी भारी होती है कि शादी के बाद ये किसी काम की नहीं होती है। इसलिए इसपर पैसा खर्च करने से बेहतर रेंट पर लेना होता है। बाजार में कई ऐसी दुकाने हैं जहां पर लहंगे सहित ज्वैलरी रेंट पर मिल जाते हैं और ये आपकी शान को फीका भी नहीं होने देता है।
शादी के लिए अलग-अलग डेकोरेशन, कैटरिंग, लोकेशन, डीजे और मेकअप आर्टिस्ट करने की बजाए आपको एक वेडिंग प्लानर हायर कर लेना चाहिए। वो आपके बजट के हिसाब से आपके घर की शादी को शानदार बना देते हैं। इससे आपको कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी बस वो आपकी सारी परेशानी अपने सिर ले लेते हैं। उन्हें सिर्फ पैसों से मतलब होता है और आप टेंशन फ्री होकर शादी का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा संगीत, मेंहदी, हल्दी और रिसेप्शन जैसी शादी के पहले और बाद के फंक्शन भी वे उसी बजट में अरेंज कर सकते हैं।
शादी के समय दुल्हन की सबसे बड़ी टेंशन यही होती है कि वो कैसी दिखेगी। ऐसे में उनके लिए मेकअप किट का इंतजाम किसी अच्छी जगह से ही करना चाहिए। श्रृंगार का सामान तो उन्हें शादी के बाद भी काम आ ही जाता है। मगर ऐसे में उन्हें पार्लर पहले से ही बुक करवा लेना चाहिए जिससे पार्लर वाली अरजेंट में ज्यादा पैसे ना मांग ले। इससे उनका पार्लर का खर्च कम हो सकता है अगर आपने अपनी मेकअप किट उनसे ही बनवा ली।
शादी में सबसे अहम खाना होता है औऱ 90 प्रतिशत लोग इसमें खाना खाने ही जाते हैं। ऐसे में अगर जरा सा भी खाना खराब बन गया या अरेंजमेंट गलत हो जाती है तो लोग जिंदगीभर ताने सुनाते रहते हैं। खाने का अरेंजमेंट पहले से ही कर लेना चाहिए और हो सके तो हलवाई से ही खाना बनवाना चाहिए क्योंकि कैटरिंग का सिस्टम महंगा पड़ जाता है। कई बात तो इसमें खाना कम भी पड़ जाता है। शादी के 4 महीने पहले ही हलवाई और खाने का मेन्यू डिसाइड कर लेना चाहिए इसके साथ ही बारातियों की गिनती के हिसाब से 50 लोगों का खाना एक्सट्रा ही बनवाना चाहिए। फिर अगर खाना बच जाए तो गरीबों में बंटवा देना चाहिए, इससे आपका पैसे बचेगा और दुआएं मिलेंगी।
शादी का कार्ड महंगा होने से कोई फायदा नहीं होता क्योंकि इसे पढ़ने के बाद ना यह किसी यूज में आता है बल्कि बाद में फिर यह कार्ड फेंक दिया जाता है। महंगा कार्ड छपवाने की जगह सिंपल सा कार्ड छपवाना चाहिए, और आप चाहे तो महंगे इनविटेशन कार्ड की बजाए डिजिटल कार्ड बनवाना सही रहेगा और अपने रिश्तेदार को भेज सकते हैं। कार्ड के बढ़े जाने की परेशानी से बचने के लिए पहले ही शादी में बुलवाने वाले गेस्ट लिस्ट तैयार करके उन्हें डिजिटल शादी का कार्ड सबको भेजना चाहिए।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…