लाइफस्टाइल

घर पर करना हो एनिवर्सरी सेलिब्रेट तो अपनाइए ये डेकोरेशन टिप्स, माहौल बनेगा रोमांटिक

Wedding Anniversary Decoration Ideas At Home In Hindi: शादी पार्टियों का दौर जारी है। ऐसे में हर कोई अपनी सेलिब्रेशन को खास बनाना चाहता है। खूबसूरत डेट या कैंडल लाइट डिनर, जैसा भी सरप्राइज हो उसे कुछ सिम्पल डेकोरेशन से बेहद खास बनाया जा सकता है। सरप्राइज पार्टी के लिए घर को सजाने के लिए आप बैलून, कैंडल्स, फोटोज वगैरह का इस्तेमाल कर इसे और भी स्पेशल बना सकते हैं।

बैलून से करें डेकोरेशन

Image Source: cherishx.com

किसी भी रोमांटिक थीम पार्टी के लिए बैलून सबसे बेस्ट डेकोरेटिव ऑप्शन हैं। कमरे को रोमांटिक लुक देने के लिए रेड और व्हाइट कलर के बैलून अच्छे विकल्प हैं। आप दीवारों पर बैलून के साथ प्लास्टिक रिबन और हैप्पी एनिवर्सरी वाले बैनर भी यूज कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर आपको कई सारे थीम डेकोरेशन भी मिल जाएंगे, इन्हें देखकर भी आप आसानी से अपना घर डेकोरेट कर सकती हैं। एयर बैलून की मदद से आप अपने घर की ऊपर वाली दीवार और फ्लोर को डेकोरेट कर सकती हैं।

ऐसे सजाएं बालकनी

फ्लैट में रहने वालों के लिए बालकनी बेस्ट जगह होती है। यहां आपका एनिवर्सरी सेलिब्रेशन और भी खास हो जाता है। बालकनी को डेकोरेट करने के लिए ज्यादा चीजों की जरूरत भी नहीं है। केवल बैलून और लाइट्स की मदद से ही आपकी बालकनी सेलिब्रेशन के लिए एकदम रेडी हो जाएगी। अपनी बालकनी में सिटिंग एरिया बनाकर आप कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकती हैं। बालकनी को अपने डेकोरेशन के लिए तभी चुनें जब आपका फ्लैट ऊपर फ्लोर पर हो। साथ ही एक वॉल भी सजावट के लिए खाली हो। आजकल कॉपर वायर से बनी लाइटिंग्स ट्रेंड में हैं, आप इनका इस्तेमाल कर सिटिंग एरिया को सजा सकती हैं। इसे सजाने के लिए थीम आपको नेट पर मिल जायेंगी।

साड़ी से बनाएं कैनोपी टेंट

Image Source: cherishx.com

घर पर एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए आप कैनोपी टेंट भी बना सकती हैं। इसे आप कमरे के अंदर या बालकनी कहीं भी लगा सकती हैं। कैनोपी टेंट को बनाने के लिए आप घर के पर्दों या पुरानी साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं। हल्के रंग के पर्दे या साड़ियां इस काम के लिए बेस्ट होते हैं। इससे लाइट और डेकोरेशन कम रोशनी में भी बेहतर दिखते हैं। इस टेंट को आप कुशन और लाइट्स से डेकोरेट कर सकती हैं।

कैंडल्स से जगमगाये फ्लोर

बात रोमांस की हो कैंडल्स याद न आएं ऐसा कैसे हो सकता है। कैंडल्स माहौल को और भी रोमांटिक बनाते हैं। आप चाहें तो डेकोरेशन के लिए घर पर ही सेंटेड कैंडल बना सकती हैं, या फिर अपने बजट के हिसाब से रेडिमेड फैंसी कैंडल्स ले सकती हैं। हार्ट शेप वाली कैंडल्स से आप फ्लोर के साथ टेबल्स को भी डेकोरेट कर सकती हैं।

फैमिली सेलिब्रेशन भी हो खास

Image Source: wishes.photos

फैमली के साथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं, तो उसके लिए सिंपल और डीसेंट डेकोरेशन अच्छा रहेगा। इस सेलिब्रेशन के लिए लिविंग रूम बेहतर है। लिविंग रूम में आप लाइट्स और बैलून की मदद से आप सिंपल और खूबसूरत डेकोरेशन कर सकती हैं।

तस्वीरों से क्रिएट करें मोमेंट

तस्वीरें खूबसूरत मोमेंट क्रिएट करने का जरिया होते हैं।ऐसे में आप फोटोज का इस्तेमाल सजावट के लिए कर सकती हैं। आप चाहें तो इंटरनेट से कोलाज बनाने के टिप्स लेकर तरह-तरह की डिजाइन से फोटो को दीवारों पर लगा सकती हैं। मार्केट में कुछ लाइटिंग्स ऐसी भी आती हैं, जिनके साथ आप फोटो हैंग कर सकती हैं।
फ़ोटो को टांगने के लिए आप कपड़े वाले रिबन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। डेकोरेशन में अपनी शादी के बाद से लेकर अभी तक के सभी खूबसूरत तस्वीरों को यूज करने से खूबसूरत यादें ताजा हो जाएंगी।

इन बजट फ्रेंडली आइडियाज को अपनाकर आप घर पर ही खूबसूरत तरीके से अपने रोमांटिक मोमेंट्स को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

Facebook Comments
Puja Kumari

Share
Published by
Puja Kumari

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

1 day ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

2 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

4 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago