पॉजिटिव स्टोरी

15 साल के लड़के ने आखिर ऐसा क्या किया कि सोशल मीडिया पर बन गया हीरो?

Mukesh Bishnoi Jodhpur: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का चिंकारा केस तो आपको याद होगा ही। वही चिंकारा केस, जिसमें कि वर्ष 2016 में राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से उन्हें बरी किया गया था। इसके बाद उनके प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी। अब कुछ लोगों ने एक चिंकारा को मार दिया है। जी हां, इन लोगों ने उसे गोलियों से भून दिया। एक 15 साल के लड़के ने शिकारियों को पकड़ने के लिए अपने दोस्तों के साथ बड़ी हिम्मत से कोशिश की, मगर वह सफल नहीं हो सका। सोशल मीडिया में इस लड़के की सराहना होने लगी है। लोगों ने उसे असली हीरो बताना शुरू कर दिया है।

कौन है ये लड़का?

ERDS फाउंडेशन के नाम से पश्चिमी राजस्थान में एक एनजीओ काम कर रहा है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस एनजीओ की ओर से कई अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी एनजीओ की ओर से बीते 11 मई को एक ट्वीट किया गया था, जिसमें 15 वर्ष के मुकेश विश्नोई के बारे में जानकारी दी गई थी। साथ में उसकी एक तस्वीर भी पोस्ट की गई थी। चिंकारा के शिकारियों को पकड़ने के लिए मुकेश की ओर से जो वन अधिकारी को लिखित शिकायत दी गई है, उसकी एक तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की गई है।

कहानी क्या है?

Image Source: Indiatimes

कहानी दरअसल यह है कि जोधपुर के बालेसर गांव में मुकेश विश्नोई रहता है। अपने दो दोस्तों के साथ बीते 10 मई की रात करीब 8:30 बजे गांव के एक स्कूल के पास जब वह खड़ा था, तभी गोली चलने की जोरदार आवाज सुनकर दोस्तों के साथ उसने आवाज का पीछा किया। वहां पहुंचने पर चार आदमियों को खड़ा देखा और एक के हाथ में खून से लथपथ चिंकारा को भी देखा। राइफल 303 इन आदमियों के पास उन्होंने देखी। शिकारियों ने भागने की कोशिश की तो मुकेश ने दोस्तों के साथ मिलकर उन्हें रोकने का प्रयास किया।इसी दौरान एक राइफल मुकेश के हाथ लग गई। हालांकि, शिकारी वहां से भाग निकलने में सफल हो गए।

यह भी पढ़े:

लिखित में दी शिकायत

मुकेश बिश्नोई की ओर से इस घटना के संबंध में जानकारी बालेसर पुलिस थाने में दे दी गई है। लिखित शिकायत मुकेश ने क्षेत्रीय वन अधिकारी को भी दी है। इस शिकायत में उसने बताया है कि दो शिकारियों की पहचान उसने कर ली है। इनमें से एक का नाम हेमराज है तो दूसरे का नाम है कानाराम। बाकी जो दो शिकारी हैं, उन्हें मुकेश और उसके दोस्त नहीं पहचान पाए हैं। मुकेश की ओर से अधिकारियों से अपील की गई है कि इन शिकारियों को वे जल्द-से-जल्द पकड़ लें।

मुरीद हो गया है सोशल मीडिया

IFS अधिकारी प्रवीण कस्वा की ओर से भी मुकेश की सराहना करते हुए एक ट्वीट किया गया है। सोशल मीडिया में हर कोई इस लड़के की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया में लगभग सभी लोग मुकेश विश्नोई को असली हीरो बुला रहे हैं। कई लोगों की ओर से तो मुकेश को वन विभाग में नौकरी देने की भी मांग कर दी गई है।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

1 month ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

1 month ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

5 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

6 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

6 months ago

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 year ago