Image Source - Oneindia
8 Year Old Girl Became Mayor For A Day: बॉलीवुड फिल्म ‘नायक‘(Nayak) में फिल्म के लीड एक्टर को एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलता है। क्या असल जिंदगी में भी ऐसा मुमकिन है? क्या वाकई किसी को एक दिन के लिए ही कोई संवैधानिक पद मिल सकता है? जी हां। रील लाइफ की ये स्टोरी रियल लाइफ में आठ साल की एक बच्ची के लिए हकीकत बन गई। मुख्यमंत्री तो नहीं, लेकिन उसे एक दिन की मेयर(8 Year Old Girl Became Mayor For A Day) बनने का मौका जरूर मिला। कौन है वो बच्ची और कैसे एक दिन के लिए बदली उसकी जिंदगी, बताते है आपको पूरी कहानी।
राजस्थान की पिंक सिटी(Pink City) की इशिता(Ishita) को मिला मौका एक दिन की मेयर(Mayor) बनने का। उसे ये पद सौंपा खुद जयपुर नगर निगम हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर(Mayor Munesh Gurjar) ने, वो भी ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’(International Women’s Day) के मौक़े पर। मेयर मुनेश गुर्जर(Mayor Munesh Gurjar) के इस कदम के पीछे एक खास वजह है। दरअसल जयपुर की रामराज पुरा कॉलोनी के रहने वाले ओमप्रकाश जाजोरिया(Om Prakash Jajoria) की 8 साल की बेटी इशिता(Ishita) एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है और बोल नहीं सकती। इसके बाद जयपुर की महापौर मुनेश गुर्जर(Munesh Gurjar) ने उन्हें मेयर(Mayor) बनाने का फैसला किया।
यह भी पढ़े
मेयर बनने के बाद इशिता(Ishita) ने एक नोट जारी करते हुए कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ बनाना उनका लक्ष्य है। बता दें कि इस बच्ची के बारे में मेयर मुनेश गुर्जर(Mayor Munesh Gurjar) को पिछले साल दिसंबर में पता चला था। इस बच्ची के इलाज और पढ़ाई का ख़र्च मेयर ही उठा रही हैं। बच्ची के पिता गरीब हैं और उसका इलाज करवाने में असमर्थ हैं। इसलिए मेयर ने उसे गोद ले लिया है। मेयर ने पिंक सिटी(Pink City) वासियों से भी जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…