Image Source: Instagram/ shanaya motihar
Little Girl Gets Excited To See Pilot Father On Her Flight: बेटियों को पापा की परी कहा जाता है। उनके लिए तो अपने पापा की हर बात ही स्पेशल होती है। पिता भी अपनी बेटियों पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फ्लाइट के दौरान एक लड़की अपने पायलट पिता की नजरों से ओझल हो जाने पर ऐसे रिएक्शन देती है जो हर किसी के दिल को छू जा रहा है।
दिल्ली के लिए अपनी गोएयर की फ्लाइट में सवार होने के बाद इस छोटी सी बच्ची को एक बड़ा ही प्यारा सा सरप्राइज मिल। वायरल हो रहे इस वीडियो में शनाया मोतिहार(Shanaya Motiha)नाम की ये छोटी सी बच्ची खुशी से अपने हिलाते हुए अपने पापा को हाय बोलती नजर आ रही है। दरअसल फ्लाइट में सवार होने के बाद जब उसके पापा कॉकपिट से निकल कर सामने आए तब उसे पता चला कि उसकी आज की फ्लाइट के पायलट कोई और नहीं उसके पापा हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शनाया अपने पिता को “पापा” कहती है, जो कॉकपिट के दरवाजे पर खड़े हैं।
वीडियो को शनाया के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था, जिसे उनकी मां मैनेज करती हैं। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “पापा के साथ मेरी पहली फ्लाइट… उन्होंने मेरी फ्लाइट को दिल्ली के लिए उड़ाया। मैं उन्हें देखने के लिए बहुत उत्साहित थी… यह मेरी अब तक की सबसे अच्छी फ्लाइट थी। लव यू पापा।” सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “यह बहुत प्यारा है।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “मैं देख सकता हूं कि पापा भी बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. शायद ये उनकी भी सबसे अच्छी उड़ान थी।”
शनाया की ये क्यूट सी वीडियो और उसकी स्माइल हर देखने वाले के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ला रही है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…