पॉजिटिव स्टोरी

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार वल्लभ भाई पटेल (Statue of Unity)

(Statue of Unity) सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्धघाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उनकी जयंती पर किया। गुजरात के केवड़िया स्थित यह प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है। ये दुनिया की सबसे ऊंची मर्ति है। यह प्रतिमा सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल (Statue of Unity)

अपनी ऊंचाई के कारण यह प्रतिमा अब दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बन गई है। दुनिया में अब दूसरे स्थान पर चीन में स्प्रिंग टेंपल में बुद्ध की मूर्ति है, जिसकी ऊंचाई 153 मीटर है। इस विशालकाय मूर्ति को देखने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों के पर्यटक भी आएंगे। सरकार ने पर्यटकों के ठहरने के लिए भी विशेष व्यवस्था की है।

News18 Hindi

स्टैच्यू आफ यूनिटी जहां राष्ट्रीय गौरव और एकता की प्रतीक है वहीं यह भारत के इंजीनियरिंग कौशल तथा परियोजना प्रबंधन क्षमताओं का सम्मान भी है। शिल्पकार श्री राम वी. सुतार  ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी  को डिजाइन किया है। उनकी निगरानी में चीन में इस प्रतिमा की कास्टिंग यानी ढलाई हुई और एक-एक कर हिस्से गुजरात लाये गए। श्री राम वी सुतार के मुताबिक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने मे चार धातुओं का प्रयोग किया गया है। जिसमें तांबे के साथ-साथ जिंक, लेड और टीन शामिल है। इससे प्रतिमा हजारों साल तक खराब नहीं होगी। इस पर धूल, धूप, बारिश व जंग का भी कोई असर नहीं होगा।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का कुल वजन 1700 टन है और ऊंचाई 522 फिट यानी 182 मीटर है। प्रतिमा अपने आप में अनूठी है। इसके पैर की ऊंचाई 80 फिट, हाथ की ऊंचाई 70 फिट, कंधे की ऊंचाई 140 फिट और चेहरे की ऊंचाई 70 फिट है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए आम लोगों को 350 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और बस के लिए 30 रुपये भी देने होंगे। आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। यानी घूमने और देखने के लिए 380 रुपये देने होंगे।

Facebook Comments
Manu Verma

Recent Posts

देश के कोने-कोने में हैं भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर जानिए दक्षिण भारत के कुछ प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर

Famous Krishna Temples in South India: पूरी सृष्टि के स्वामी व पालनहार भगवान श्रीकृष्ण की…

5 days ago

आखिर क्यों मनाई जाती है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानिए इसके पीछे की कहानी

Janmashtami Vrat Katha in Hindi: जन्माष्टमी का उत्सव विश्व के हर एक कोने में बड़ी…

5 days ago

ट्रेंड कर रही हैं राधा-कृष्ण वाली ज्वेलरी डिजाइन, साड़ी से लेकर सूट तक सब में लगेंगी बेस्ट

Radha-Krishna Jewellery Design: राधा-कृष्ण की जोड़ी को प्रेम की निशानी माना जाता है। कहा जाता…

5 days ago