ज्योतिष

कैसा रहेगा 20 अप्रैल 2022 का राशिफल? मेष से लेकर मीन राशि तक जानें सबका हाल

20 April 2022 Rashifal In Hindi: हर किसी को अपने कल की चिंता होती है इसलिए लोग भविष्य की योजना पहले ही बना लेते हैं. बहुत से लोग हर सुबह अपनी राशिफल पढ़कर अपने दिन की शुरुआत करते हैं और उन लोगों के लिए हम हर दिन दैनिक राशिफल लेकर आते हैं। राशिफल कई मायनों में आपको भविष्य में होने वाील अच्छी या बुरी चीजों से सतर्क कर देती है। आज हम आपको दैनिक राशिफल श्रृंखला में 20 अप्रैल, 2022 दिन बुधवार का राशिफल बताने जा रहे हैं।

कैसा रहेगा 20 अप्रैल 2022 का दिन?

  • मेष राशि (Aries)

ऑफिस के काम के अलावा उन कामों में रुचि बढ़ेगी जो सच में आपको पसंद है। यात्रा की संभावना बढ़ सकती है और यात्रा के दौरान किसी से मुलाकात होने के संयोग हैं। किसी भी विपरित परिस्थिति में धैर्य बनाकर रखें लोग आपका फायदा ना उठाएं इससे बचे रहें।

  • वृष राशि (Taurus)

छोटे व्यापारियों को कार्यक्षेत्र में सावधानी रखने की जरूरत है। विदेश में पढ़ाई करने का मौका मिल सकता है. किसी के कहने पर कहीं निवेश ना करें. मित्रों के साथ घूमने की योजना बन सकती है। राजनीति में जाने की सोच रहे हैं तो समय अच्छा है। जॉब में प्रमोशन होने के आसार हैं।

  • मिथुन राशि (Gemini)

आर्थिक स्थिति मजबूत होने की संभावना है और तरक्की हो सकती है। किसी समस्या से जूझ रहे थे तो समाधान मिलने की पूरी संभावना है. नौकरी बदलने की सोच आपके मन में आसकती है। व्यापार करना अच्छा होगा. मरीजों को फलों का दान करना तरक्की के रास्ते खोलेगा।

  • कर्क राशि (Cancer)

अगर आपको संतान की इच्छा है तो वो मनोकामना पूरी हो सकती है। नए व्यापार करने का मन बना रहे हैं तो रुक जाएं समय सही नहीं है. छोटे बच्चों के साथ आपकी मौज-मस्ती हो सकती है। धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा. जीवनसाथी के साथ बाहर डिनर करने जाएं, उन्हें खुश रखेंगे तो लक्ष्मी प्रसन्न हो सकती हैं।

  • सिंह राशि (Leo)

आज का हर कदम सावधानी के साथ बिताएं. जीवनसाथी के साथ आज का दिन अच्छा बीतेगा। पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात होगी. निवेश करना अच्छा होगा लेकिन सावधान रहें। आज बिजनेस का कोई काम मत टालना ठीक नहीं है. अविवाहित लोगों के शादी का योग बन रहा है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

  • कन्या राशि (Virgo)

बिजनेस करने के लिए दिन अच्छा होगा. संपत्ति खदीरने जा रहे हैं तो सावधानी के साथ कागजों को पढ़ें. परिवार की तरफ से बेफिक्र रहेंगे और अटके हुए काम पूरे होंगे. पैसों का लेन-देन करने से बचें. नौकरी में आपको खुशखबरी मिल सकती है. सुंदरकांड का पाठ करने से लाभ होगा.

  • तुला राशि (Libra)

नौकरी को लेकर तनाव हो सकता है. मित्रों का साथ आपके लिए अभी अच्छा है. हेल्थ से जुड़ी समस्या हो सकती है. व्यापार में सावधानी बरतना सही रहेगा. कोई भी नई योजना अभी नहीं बनाएं. विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलेगी. अगर जरूरी काम हैं तो उन्हें निपटा लें कल पर नहीं छोड़ें.

  • वॄश्चिक राशि (Scorpio)

धन जमा करना आपके भविष्य को सुरक्षित कर सकता है. बीमा या निवेश में पैसा लगाने जा रहे हैं तो दिन अच्छा है. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा और सफलता भी मिलेगी. कन्या और कुंभ राशि वालों के साथ मित्रता अच्छी रहेगी. धन का लाभ कहीं ना कहीं से मिलेगा. बहस करने से बचें, मनोबल बढ़ेगा.

  • धनु राशि (Sagittarius)

आज आप दफ्तर के लिए कई अहम फैसले ले सकते हैं. किसी बुजुर्ग की मदद करना फायदा देगा. कहीं घूमने का योग बन सकता है लेकिन सेहत का ख्याल रखना जरूरी है. नौकरी और बिजनेस में गुड न्यूज मिलने की उम्मीद है. जरूरी लेन-देन करा है तो कर सकते हैं.

  • मकर राशि (Capricorn)

अपनी संतान के व्यवहार से मन दुखी रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ हो सकता है और जो लोग रियल स्टेट में पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं तो कामयाबी मिलेगी. हेल्थ को लेकर चिंता बनी रहेगी. शिक्षा में सफलता मिलेगी और व्यवसाय में भी सफलता मिलेगी.

  • कुम्भ राशि (Aquarius)

नई नौकरी करने जा रहे हैं तो ये आपको बहुत आगे तक ले जाएगी. विष्णु जी की पूजा करना शुभ होगा. जरूरी फैसले ले सकते हैं, नौकरी में प्रमोशन मिल सकती है. कर्ज से मुक्ति मिलने की संभावना है. निवेश करने से पहले सावधान रहें और अच्छे से जांच-परख लें.

  • मीन राशि (Pisces)

संपत्ति को लेकर आज आप बड़े फैसले ले सकते हैं. लवमेट आज अपने पार्टनर को ड्रेस गिफ्ट करें अच्छा होगा. नौकरी में प्रमोशन मिलेगा. बचपन की यादें दोस्तों के साथ शेयर करेंगे और आपका मन पसन्न रह सकता है. परिवार में भी आपके सुझावों को माना जाएगा और मां के लिए गिफ्ट लेना शुभ होगा.

डिस्क्लेमर: राशिफल में लिखे गए किसी भी शब्द की पुष्टि Rapidleaks बिल्कुल नहीं करता है. इस लेख को सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है, इसपर पूरी तरह से निर्भर ना रहें. अपने कामों को समझदारी से करें और अंधविश्वास से बचें.

यह भी पड़े

Facebook Comments
Sneha Dubey

Share
Published by
Sneha Dubey

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

4 hours ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

1 day ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

3 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago