ज्योतिष

कैसा रहेगा 24 अप्रैल 2022 का राशिफल? मिथुन वालों का मन रहेगा अशांत, जानें बाकी राशियों का हाल

24 April 2022 Rashifal In Hindi: ज्योतिषशास्त्र में राशिभल के महत्व को बहुत ही विशेषता के साथ बताया गया है। राशिफल बहुत से लोगों के जीवन में बहुत महत्व होता है और अक्सर लोग इसे हर दिन देखकर ही अपने दिन की शुरुआत करते हैं। कई बड़े ज्योतिषीय राशि को लेकर अलग-अलग बातें बताते हैं लेकिन राशि में बताई गई हर बात का मतलब एक ही होता है। ये राशि किसी से रेजिनेट कर जाती है तो कई लोगों को इसपर विश्वास नहीं होता है। अगर आप भी राशिफल देखकर अपना दिन शुरू करने वालों में से हैं तो यहां हम आपको 24 अप्रैल, 2022 दिन शनिवार का राशिफल बताएंगे।

कैसा रहेगा 24 अप्रैल 2022 का राशिफल?

  • मेष राशि (Aries)

नौकरी को लेकर आपकी परफॉर्मेंस सबको अच्छी लगेगी। स्टूडेंट्स को करियर में फायदे होंगे. आर्थिक स्थिति सुधरेगी। अपनी भावनाओं को कंट्रोल में रखें. नौकरी में कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकते हैं. कारोबार में कोई दोस्त मदद कर सकता है. नौकरी मिलने की संभावना है।

  • वृष राशि (Taurus)

आज आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। मानसिक शांति ढूंढने की कोशिश रहेगी। रहन-सहन की सुविधाओं में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और मां के सहयोग से आपको फायदा मिलेगा। धर्म में आपकी रुचि बढ़ने वाली है और दोस्तों का साथ मिलेगा।

  • मिथुन राशि (Gemini)

आज आपका मन अशांत रह सकता है, अपने ईष्ट देव का नाम लेते रहें. पढ़ाई में कुछ कठिनाई आने की संभावना है। अपनी बातचीत पर संयम रखने की जरूरत है और आय में कमी आने से मन परेशान रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है इसलिए बेकार की बातों पर बहस करने से बचें।

  • कर्क राशि (Cancer)

आपकी किसी बात से किसी खास का दिल दुख सकता है। धर्म के प्रति श्रद्धाभाव को रखें. नौकरी में प्रमोशन मिलने के पूरे आसार हैं। परिवार के साथ धार्मिक स्थान की यात्रा कर सकते हैं और दोस्तों का भी साथ मिलेगा। व्यवहार कुशलता में कमी आने की संभावना है. खुद पर भरोसा रखें सब अच्छा होगा।

  • सिंह राशि (Leo)

आर्थिक सुख में वद्धि होगी। बैंकिंग और मैनेजमेंट वाले छात्रों की नौकरी लग सकती है. नौकरी में किसी ऑफिसर से मतभेद हो सकते हैं। वाणी में कठोरता का प्रभाव हो सकता है और क्रोध को कंट्रोल में रखें. परिवर्तन की संभावना ज्यादा है और यात्रा के योग भी हैं।

  • कन्या राशि (Virgo)

मेडिकल को लेकर खर्च बढ़ेंगे. संतान सुख की प्राप्ति होगी और स्वभाव में जिद्दीपन बना रहेगा. परिवार से अलगाव भी हो सकता है और अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने की जरूरत है. आशा और निराशा के भाव के मन में रह सकता है तो इसपर ध्यान रखें.

  • तुला राशि (Libra)

राजनीति में प्रगति हो सकती है और छात्र अपने करियर से संतुष्ट रह सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंताएं बनी रहेंगी. पिता का आशीर्वाद लेकर ही घर से निकलें. कार्यक्षेत्र में सफलता तय है बस काम को ईमानदारी से करें. नौकरी की जगह पर किसी से अनबन हो सकती है.

  • वृष्चिक राशि (Scorpio)

आज आपका मन शांत रहेगा. नौकरीपेशा वालों का प्रमोशन हो सकता है, काम को धैर्य के साथ करें. मन में नकारात्मक विचारों का प्रभाव होगा. व्यर्थ के विवाद और झगड़ों से बचना सही रहेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा और तरक्की के मौके आपको दस्तक दे सकता है.

  • धनु राशि (Sagittarius)

नौकरी में किसी परिवर्तन को लेकर सुखद खबर मिल सकती है. रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. भाई-बहनों का सानिध्य और सहयोग मिल सकता है. किसी खास यात्रा पर आपको जाना हो सकता है. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. दाम्पत्य जीवन सुख रहने वाला है.

  • मकर राशि (Capricorn)

मन आज प्रसन्न रहने वाला है बस बोली पर संयम रखें. माता-पिता से आपको धन की प्राप्ति होगी. वाहन सुख की वृद्धि हो सकती है और संतान के सुख में कमी आएगी. बहन-भाइयों में प्यार बढ़ने वाला है, नौकरी के लिए प्रतिक्षा दे सकते हैं

  • कुम्भ राशि (Aquarius)

व्यर्थ के क्रोध और बहस से विवाद बढ़ सकता है. परिवार का कोई सदस्य धार्मिक दर्शन करने जा सकता है. मां की हेल्थ का इश्यू हो सकता है. रहन-सहन में असहज रहेंगे और शासन-सत्ता का सहयोग आपको मिल सकता है. आज के दिन आपके खर्च बढ़ सकते हैं.

  • मीन राशि (Pisces)

आज मन प्रसन्न रहेगा और आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. पिता के आशीर्वाद से फायदा होगा और धार्मिक यात्रा पर जाने के योग हैं. कहीं से आर्थिक लाभ हो सकता है. लव लाइफ अच्छी रहेगी, और शादीशुदा लोगों में प्यार बढ़ेगा. नौकरी की तलाश में हैं तो ये तलाश खत्म हो सकती है.

डिस्क्लेमर: राशिफल में लिखे गए किसी भी शब्द की पुष्टि Rapidleaks बिल्कुल नहीं करता है. इस लेख को सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है, इसपर पूरी तरह से निर्भर ना रहें. अपने कामों को समझदारी से करें और अंधविश्वास से बचें.

Facebook Comments
Sneha Dubey

Share
Published by
Sneha Dubey

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 week ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

1 week ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

2 weeks ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

3 weeks ago

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

4 weeks ago