धर्म

भाई के प्रति बहने दिखाएं अपना प्यार, ऐसे मनाए भैया दूज का त्यौहार

भाई दूज का पर्व भाई बहन के रिश्ते को और सदृढ़ बनाता है। भाई दूज का त्यौहार दिवाली के दो दिन के बाद मनाया जाता है जिसमे बहन अपने भाई की लम्बी उम्र के लिए प्राथर्ना करती है। इस त्यौहार से भाई दूज की एक पौराणिक कथा (Bhai Dooj Ki Katha In Hindi) जुडी हुई है ।

इस पर्व का मूल उद्देश्य बहन और भाई के पावन रिश्ते को मजबूत बनाना है। इस दिन बहने बेरी पूजन भी करती हैं। भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी दीर्घ आयु की मनोकामना करती हैं। भाई दूज पर बहन को अपने भाई को चावल खिलाने चाहिए|

भाई दूज की कथा(Bhai Dooj Ki Katha In Hindi)

भगवन सूर्य नारायण की पत्नी छाया थी और उन्होंने यमराज और यमुना को जन्म दिया। यमुना अपने भाई से बहुत स्नेह करती थी और अक्सर यमराज से निवेदन करती कि वह अपने इष्ट देवताओं के साथ भोजन पर आएं। यमराज अपने व्यस्त कार्यों की वजह से अक्सर अपनी बहन को टाल देते ।

एक दिन कार्तिक शुक्ल का दिन आया और यमुना ने यमराज को अपने घर खाने पर आने के लिए वचनबद्ध कर दिया। यमराज ने सोचा कि मैं तो प्राणहर्ता हूँ इसलिए मुझे कोई भी अपने घर बुलाना नहीं चाहता और अगर मेरी बहन मुझे बुला रही है तो मुझे ज़रूर जाना चाहिए। बहन के घर जाते समय यमराज ने नर्क लोक के जीवों को मुक्त कर दिया। यमराज को अपने घर देख यमुना की ख़ुशी का ठिकाना न रहा और उसने पूजा कर भाई को स्वादिष्ट व्यंजन खिलाये। यमुना द्वारा किये गए आतिथ्य से खुश होकर यमराज ने उसे वर मांगने को कहा।

यमुना ने कहा कि आप प्रतिदिन इसी दिन मेरे घर आया करो और अगर कोई बहन इसी तरह अपने भाई का आदर सत्कार और टीका करे तो उसके भाई कि लम्बी उम्र हो। यमराज ने तथास्तु बोलकर उसकी मनोकामना पूर्ण की और यमुना को अपने अमूल्य वस्त्र देकर यमलोक को रवाना हो गए। तब से ही ये प्रथा चली आ रही है और समस्त भारत में इसे बहुत हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

भाई दूज का शुभ मुहूर्त(Bhai Dooj Shubh Muhurat In Hindi)

इस साल भाई दूज त्योहार की दो तिथि निकाली गई है। 26 और 27 अक्टूबर दोनों दिन भाई दूज का त्यौहार मनाया जाएगा। 26 अक्टूबर को अलग मुहूर्त है और बताइए 27 अक्टूबर को इस त्यौहार को मनाने का अलग मुहूर्त है। भाई दूज त्योहार की पहली तिथि 26 अक्टूबर को है जो 2:00 बजे से 2:43 से शुरू होगा। 27 अक्टूबर को 1:18 से शुरू होगा 3:30 तक मनाया जाएगा। ज्योतिष के अनुसार, भाई दूज का त्यौहार 26 अक्टूबर को बनाना ही सही है लेकिन जो उदया तिथि को मानते हैं उनके लिए यह त्योहार 27 अक्टूबर को है।

शास्त्र के अनुसार, इस साल भाई दूज पर्व की दो तिथि निकाली गई है। 26 अक्टूबर को यह त्यौहार मनाना सही है लेकिन जो लोग उदया तिथि को मानते हैं उनके लिए तैयार 27 अक्टूबर को मनाया जाएगाm 27 अक्टूबर को भाई दूज पर्व मनाने की का समय रखा गया है और वह समय 11:07 से लेकर 12:46 तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल 26 और 27 अक्टूबर दोनों दिन भाई दूज का त्यौहार मना सकते हैं।

Facebook Comments
Gaurav Thakur

Share
Published by
Gaurav Thakur

Recent Posts

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

1 day ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

4 weeks ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

1 month ago

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

8 months ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

8 months ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

8 months ago