Chaitra Navratri Vrat Vidhi Shubh Muhurat In Hindi: सनातन संस्कृति में चैत्र माह का बहुत अधिक महत्वपूर्ण है और इस माह से ही हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है। चैत्र माह की कृष्णपक्ष की नवरात्रि को चैत्रीय नवरात्रि के रूप में मनाया जाता है और इन 9 दिनों में माता दुर्गा के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि में सभी भक्त 9 दिनों तक उपवास, मंत्रोच्चार, साधना करके माता की उपासना करते हैं और अपनी सभी इच्छाओं के पूरी होने की मांग करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के नव दिनों तक माता की पूजा और उपासना करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है। आज के इस लेख में हम आपको चैत्रीय नवरात्रि का शुभ मुहूर्त, तिथि और घट स्थापना के बारे में सभी जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे।
इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 30 मार्च 2025, रविवार से शुरू होगी और नौ दिनों का यह पावनपर्व 6 अप्रैल 2025, सोमवार को समाप्त होगा। क्योंकि इस बार नवमी और अष्टमी तिथि एक ही दिन पड़ रही है।
2025 में कलश स्थापना के लिए निम्नलिखित मुहूर्त है। 30 मार्च 2025, सुबह 06:13 बजे से 10:22 बजे तक। 30 मार्च 2025, दोपहर 12:01 बजे से 12:50 बजे तक। इन मुहूर्तों में कलश स्थापना करना अत्यधिक फलदायी माना जाता है।
हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार, माता दुर्गा नवरात्रि शुरू होते ही पृथ्वी लोक पर आती हैं और हर बार माँ दुर्गा अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर आती हैं। कहा जाता है कि, नवरात्रि जिस वार से शुरू होता है माता उसी के अनुसार, अपने वाहन का चुनाव करती हैं। इस बार नवरात्रि मंगलवार से शुरू होने जा रही है इसी वजह से माँ दुर्गा घोड़े पर सवार होकर पृथ्वी लोक पर आ रही हैं। माँ दुर्गा का घोड़े पर सवार होकर आना कई बातों का संकेत दे रहा है और कहा जा रहा है कि, घोड़े पर माँ का सवार होकर आना सत्ता परिवर्तन और सुख समृद्धि का संकेत दे रहा है। चैत्रीय नवरात्रि में अमृतसिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि के योग बन रहे हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…