Image Source: Twitter
Famous Shri Krishna Temple: जन्माष्टमी का त्योहार 7 सितम्बर को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जायेगा। भक्तगण घरों में तो पूजा कर ही रहे हैं, साथ में वे मंदिरों में जाकर भी पूजा-अर्चना कर रहे हैं। हमारे देश में भगवान कृष्ण के कई ऐसे मंदिर मौजूद हैं, जहां पर कि बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी की पूजा होती है। यहां हम आपको ऐसे ही मंदिरों के बारे में बता रहे हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का नाम सबसे प्रमुखता से सामने आता है, क्योंकि यहां पर आज के दिन साल में एक बार मंगला आरती होती है और रात 2:00 बजे यहां भक्तजनों के लिए मंदिर के दरवाजे खोल दिए जाते हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी मंदिर में बड़े ही धूमधाम से भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। यहां श्याम रंग में अपने बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ भगवान वासुदेव स्थापित हैं।
जन्माष्टमी के मौके पर गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में भव्य पूजा का आयोजन किया जाता है, जिसका साक्षी बनने के लिए देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। यहां पूरी द्वारका ही भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबी हुई नजर आती है। यह भारत के चार धामों में से भी एक है।
प्राचीन मान्यताओं के मुताबिक भगवान कृष्ण के दोस्त सुदामा यहीं पर उनसे मिले थे और भगवान कृष्ण ने उनकी दरिद्रता दूर की थी। यहां चावल दान किए जाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस मंदिर का नाम भेंट द्वारका मंदिर है, लेकिन गुजराती में इसे बेट द्वारका के नाम से जाना जाता है।
वास्तुकला की दृष्टि से यह मंदिर भारत में प्रमुख स्थान रखता है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन रात 12:00 बजे के बाद से यहां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शुरू हो जाता है। यहां पर भगवान कृष्ण की काले रंग की, जबकि राधा की सफेद रंग की मूर्ति स्थापित है।
जन्माष्टमी के मौके पर कर्नाटक के उडुपी में स्थित इस मंदिर को फूलों और प्रकाश से बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजा दिया जाता है। यहां पर खिड़की के नौ छिद्रों के जरिए भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है और जन्माष्टमी के मौके पर बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु उमड़ते हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…