धर्म

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, जाने किस रंग के फुटवियर बढ़ा सकते हैं आपका सौभाग्य

Footwear Vastu Tips In Hindi: फैशन ट्रेंड को फॉलो करते समय हर कोई अपने कपड़ों के साथ-साथ फुटवेयर्स पर भी ध्यान देता हैं। फुटवियर आपकी पर्सनालिटी पर भी बहुत असर डालती है। परफेक्ट लुक पाने के लिए फुटवियर भी एक अहम रोल निभाता है ।आज के टाइम में आप अक्सर लोगों को अपने ड्रेस से मैचिंग करता हुआ फुटवेयर पहनते देखते होंगे ,परंतु यह बात बहुत कम लोग जानते हैं, कि ज्योतिष में जूते चप्पल का संबंध ,किस्मत से जोड़ा गया है। जिसके तहत ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में फुटवियर से संबंधित कुछ नियम की बात की गई है ।इन नियमों का पालन करने से धन हानि से बचा सकता है।

मनुष्य के जन्म से ही नवग्रह जुड़ जाते हैं, जिनका प्रभाव समय-समय पर जीवन पर पड़ता रहता है ।ज्योतिषी के अनुसार पैरों में पहनने वाले जूते चप्पल का संबंध शनि ,राहु और केतु से होता है ।जिससे संबंधित कई नियम भी बनाए गए हैं। यदि नियमों का पालन करें तो आप अपने ग्रह, नक्षत्रों से जुड़ी समस्याओं से बच सकते हैं।

आइए जाने वो कौन-कौन से नियम है, जिन्हें अपनाकर ग्रहों के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।(Footwear Vastu Tips In Hindi)

फुटवियर के लिए किन रंगों का करें चुनाव: अक्सर आप फुटवियर का चुनाव ड्रेस के मैच के हिसाब से या ट्रेड के हिसाब से करते हैं। परंतु अगर आप अपने जीवन से धन संबंधित परेशानियों को दूर करना चाहते हैं। तो आपको कुछ विशेष रंग के जूते चप्पल / फुटवियर का ही इस्तेमाल करना चाहिए । आइए जानते हैं वह कौन से रंग है जो ग्रहों के शांत रखने और जीवन में समृद्धि लाने में मददगार हो सकते हैं।

काले और नीले रंग की फुटवियर का करें चुनाव: आप माने या ना माने पर रंगों का प्रभाव तो जीवन में पड़ता ही है। ज्योतिष में इसका विशेष महत्व माना जाता है। जिसके तहत काले रंग और नीले रंग के जूते सबसे अच्छे माने जाते हैं। इन रंगों के इस्तेमाल से जीवन में सुख, समृद्धि शांति बनी रहती है ।यदि आप इन रंगों के जूते का इस्तेमाल हमेशा करते हैं, तो इससे आप अपने जीवन के कई परेशानियों से दूर रह सकते हैं, और जीवन में तरक्की प्राप्त कर सकते हैं।

शुभ का प्रतीक लाल रंग: ये तो आप सभी जानते हैं की कुछ रंग शुभ और कुछ रंगों का अशुभ फल होता है। किसी भी शुभ अवसर पर काले रंग के फुटवेयर को अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसे में शादी के अवसर पर लाल फुटवियर ही पहनने चाहिए। लाल रंग का इस्तेमाल करने से मंगल ग्रह मजबूत होता है जिससे आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है।

पीले रंग की फुटवियर पहनने से बचें: फैशन के चलते कई बार लोग अपने ड्रेस से मैच के फुटवियर पहन लेते हैं। जिसका बुरा असर पड़ता है| पीला रंग हमारे बृहस्पति ग्रह को दर्शाता है। पीला वस्त्र हम अक्सर पूजा पाठ में धारण करते हैं। ऐसे में पीले कलर का फुटवियर का इस्तेमाल करना उचित नहीं होता है ,पीले रंग के फुटवियर पहनने से कुंडली में बृहस्पति कमजोर होते हैं। बृहस्पति धन से जुड़े ग्रह माने जाते हैं |यदि बृहस्पति नाराज हो जाए तो यह आपको दरिद्र भी बना सकते है ,और आपके वैवाहिक जीवन में तमाम परेशानी आ सकती हैं।

कार्यालय में ना करें भूरे रंग के जूते का इस्तेमाल।

अक्सर हम भूरे रंग के जूतों का इस्तेमाल अपने ऑफिस के लिए करते हैं। परंतु ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भूरे रंग के जूते नहीं पहनना चाहिए। भूरे रंग के जूते आपके करियर में बाधा डाल सकते हैं। साथ ही साथ आपको आर्थिक नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऑफिस के लिए सदैव डार्क ब्राउन या कॉफी कलर के जूते शुभ माने जाते हैं।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • जूते चप्पलों से संबंधित कुछ नियम हैं, जिनका आपको सदैव ध्यान रखना चाहिए। कभी भी घर में फुटवियर को इधर-उधर नहीं रखना चाहिए। सदैव फुटवियर को एक निश्चित स्थान पर रखें कभी भी अपने मुख्य द्वार पर जूते चप्पलों का ढेर ना लगाएं।
  • बेडरूम या मंदिर के पास कभी भी जूते चप्पलों को ना रखें।
  • फुटवियर कभी भी उपहार के रूप में देने से बचें। यदि कोई आप को उपहार स्वरूप फुटवियर देता है तो उसे भी लेने से मना करें।
  • जूते चप्पलों का संबंध शनि ग्रह से है, इसलिए सदैव इस बात का ध्यान रखें कि शनिवार को जूते चप्पल खरीदने से बचें। यह आपको आर्थिक हानि पहुंचा सकता है।

मुख्य द्वार पर ना उतारे जूते चप्पलों को: वास्तु के अनुसार यह नियम है, कि कभी भी भूल कर भी अपने घर के मुख्य द्वार पर जूते चप्पल ना उतारे। घर के मुख्य द्वार पर रखे जूते चप्पल आपके सौभाग्य को प्रभावित कर सकते हैं। साथ ही साथ आर्थिक हानि भी पहुंचा सकते हैं। वास्तु के नियम के अनुसार घर में इधर-उधर फैले जूते चप्पल को भी एक बड़ा दोष माना जाता है। मान्यता है कि जिस घर में जूते चप्पल व्यवस्थित ढंग से नहीं रखे जाते, उनके घर में सदैव शनि का प्रभाव रहता है। जिसके तहत मानसिक तनाव और कार्य में बाधाएं आती हैं।

शनि के दोष को दूर करें: यदि आप शनि की ढैया या शनि की साढ़ेसाती से परेशान चल रहे हैं। तो आपको शनिवार के दिन किसी को भी बिना बताए चप्पल या जूते मंदिर के द्वार पर चुपचाप उतार के चले आना चाहिए यदि शनि मंदिर के बाहर करते हैं, तो अति उत्तम है। और यदि आपके घर में फटे पुराने जूते रखे हैं, तो उनका उपयोग ना करें। जल्द से जल्द इसे शनिवार के दिन घर से बाहर कर दें।

यह जानकारी धार्मिक आस्था, लोक मान्यताओं पर आधारित है। उसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। सामान्य रूप से ध्यान में रखकर यह लेख लिखा गया है

अगर आप फुटवियर खरीदते समय रंगों का ध्यान रखते हैं, तो आपके जीवन में कभी भी आर्थिक हानि नहीं आएंगी। और जीवन में सदैव सुख समृद्धि बनी रहेगी। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहे हैं हमारी वेबसाइट रैपिडलीक्स से।

Facebook Comments
Manisha Tripathi

Share
Published by
Manisha Tripathi

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

5 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

6 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

1 week ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago