Image Source:
Hanuman Ji Sindoor Kyu Lagate Hain: अक्सर मंगलवार के दिन लोग महाबली हनुमान जी के मंदिरों में जाकर उनकी पूजा अर्चना करते हैं. कुछ लोग उनकी प्रतिमा पर सिंदूरी चोला भी चढ़ाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी को हमेशा लाल या सिंदूरी रंग का ही चोला क्यों चढ़ाया जाता है? दरअसल, इसके पीछे एक बहुत ही प्रचलित पौराणिक कथा छुपी हुई है.
एक बार हनुमान जी ने माता सीता को अपनी मांग में लाल रंग का सिंदूर लगाते हुए देखा तो उन्होंने पूछा- “माता ये क्या है और इसे आप क्यों लगा रही हैं?” सीता माता ने उन्हें समझाया कि ये सिंदूर है. प्रभु श्रीराम को ये बहुत पसंद है और ये उनके प्रेम और सौभाग्य का प्रतीक है. इसे लगाने से उनकी आयु बढ़ेगी. हनुमान जी खुद भी प्रभु श्रीराम के भक्त थे. उन्होंने सोचा कि अगर सिंदूर प्रभु श्रीराम को इतना प्रिय है तो चुटकी भर क्यों वे अपने पूरे शरीर को ही सिंदूर से रंग लेंगे. इसके बाद प्रभु उनसे और भी प्रसन्न हो जाएंगे और उनकी आयु इतनी बढ़ जयेगी कि वो अमर हो जाएंगे.
सीता माता की बात सुनने के बाद हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर मल लिया. और खुशी खुशी प्रभु श्रीराम के सामने आ गए. श्रीराम ने जब हनुमान जी को लाल रंग में रंगे देखा तो उनके आश्चर्य की सीमा न रही. उनके पूछने पर हनुमान जी ने उन्हें सब कुछ बता दिया. इसके बाद प्रभु श्रीराम भी हनुमान जी के भोलेपन और स्नेह के कायल हो गए. माना जाता है कि तभी से हनुमान जी को सिंदूर बहुत प्रिय है.
यह भी पड़े
माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…