Top 6 Shree Krishna Temples In India: भारत में जन्माष्टमी का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। पौराणिक कथाओं में देशभर में की गई भगवान श्रीकृष्ण(Krishna) की बहुत सी लीलाओं का वर्णन किया गया है।
मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है। भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण(krishna leela) का जन्म मथुरा की एक जेल में हुआ था जहां उनके मामा कंस ने एक आकाशवाणी के बाद उनकी माता देवकी और पिता वासुदेव को कैद कर दिया था।
भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के तुरंत बाद कंस के प्रकोप से बचाने के लिए वासुदेव उन्हें गोकुल गांव के नंद के घर छोड़ आए थे जहां उनकी पत्नी यशोदा ने एक बच्ची को जन्म दिया था।
भगवान श्रीकृष्ण का बचपन अपने सखाओं संग खेलते हुए वृंदावन की गलियों में गुज़रा। गोवर्धन पर्वत जिसे श्रीकृष्ण ने अपनी छोटी उंगली से उठाया था, यहीं वृंदावन के पास ही स्थित है।
कुरुक्षेत्र वह स्थल है जहां पांडवों और कौरवों के बीच युद्ध हुआ था। यहाँ श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जीवन के मूलभूत सिद्धांतों की शिक्षा देने के साथ ही अपना विराट रूप दिखाया था।
द्वारका श्रीकृष्ण की नागरी है जिसे उन्होने अपने मामा कंस का वध करने के बाद बसाया था।
यह भी पढ़े
सोमनाथ के पास स्थित भालका तीर्थ में भगवान श्रीकृष्ण को एक शिकारी का तीर लग गया था, जिसके बाद उन्होंने प्राण त्याग दिये थे।
ज्योतिषविदों का कहना है कि इस साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त को रात 9 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. इसी बीच कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार गुरुवार, 18 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के भक्त उपवास रखते हैं और मंदिर में जाकर उनकी पूजा करते हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…