Lightning strikes Dwarkadhish Temple in Gujarat: आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं इन दिनों लगातार प्रकाश में आ रही हैं। विशेषकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की खबरें सामने आई हैं, जिसमें कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। गुजरात का द्वारकाधीश मंदिर(Dwarkadhish Temple) भी आकाशीय बिजली से प्रभावित होने से अछूता नहीं रह गया है।
गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर(Dwarkadhish Temple) पर आकाशीय बिजली गिरने का एक वीडियो सामने आया है, जो कि वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि द्वारकाधीश मंदिर पर जो यह आकाशीय बिजली गिरी है, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। जिस दौरान यहां बिजली गिरी, उस वक्त भक्त पूजा-अर्चना कर रहे थे।
द्वारकाधीश मंदिर(Dwarkadhish Temple) पर आकाशीय बिजली गिरने का वीडियो हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा साझा भी किया गया है। बताया जा रहा है कि यह आकाशीय बिजली द्वारकाधीश मंदिर पर फहरा रहे ध्वज पर गिरी थी, जिससे कि यह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, आकाशीय बिजली गिरने से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। फिर भी मंदिर प्रशासन की तरफ से पूरे परिसर की अच्छी तरीके से जांच की जा रही है।
भक्तों का यह कहना है कि भगवान ने आकाशीय बिजली के प्रकोप से उन्हें बचा लिया। गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से क्रमशः 38 और 20 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…