धर्म

पाक मौके पर खास अंदाज से दें अपनों को रमजान की मुबारकबाद

Ramadan Quotes in Hindi: रमजान मुस्लिम धर्म का पर्व है। जहां लोग रोजा रखकर अल्लाह की आराधना करते है। रमजान का त्यौहार पूरे एक महीने तक मनाया जाता है और महीने के अंत में ईद के जश्न के साथ इस पाक त्यौहार को अलविदा किया जाता है। इस साल रमजान 12 मई से शुरू हो रहे है। 30 दिनों के रोजों के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद मनाई जाएगी। रोजों के बाद मनाई जाने वाली ईद को ईद-उल-फितर कहते है। इसे मीठी ईद भी कहा जाता है।

यह महीना मुस्लिम समुदाय के लोगो के बेहद खास होता है। रोजा रखने के लिए सूरज के उगने से पहले सेहरी खाई जाती है। इसके बाद पूरे दिन कुछ नहीं खाया जाता, सूरज के ढलने के बाद ही मगरिब की अजान होने पर रोजा खोला जाता है। जो लोग रोजा रखते है वो 5 वक्त की नमाज भी पढ़ते है। रमजान के दौरान लोग अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया पर मैसेज करके रमजान की बधाई देते है। वहीं दूसरी तरफ बहुत से लोग स्टेटस लगा कर भी बधाई देते है। आज हम आपको रमजान के इस खास मौके पर कुछ कोट्स बता रहे है। जिनको आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के भेज कर बधाई दे सकते है।

अपने करीबी लोगो को ऐसे दें रमजान की बधाई(Ramadan Quotes in Hindi)

  • रमजान आया है, रमजान आया है, रहमतों का बरकतों का महीना आया है, लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो, पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया है।
  • रहमतों की बारिश का महीना है दोस्तों, ए मेरे मुल्क़ तुझको हो रमज़ान मुबारक़।
  • खुशिया नसीब हो जन्नत करीब हो, तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो, कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का, मक्का और मदीना की तुझे ज़ियारत नसीब हो।
  • जिंदगी को रमजान जैसी बनाओ, ताकी मौत ईद जैसी आए, रमजान मुबारक दोस्तों।
  • चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा , इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा, हर नमाज हो कबूल आपकी, बस यही दुआ है खुदा से हमारी।
  • रमजान का चांद दिखा, रोजे की दुआ मांगी, रोशन सितारा दिखा, आप की खैरियत की दुआ मांगी।
  • हम आप की याद में उदास हैं, बस आप से मिलने की आस है, चाहे दोस्त कितने ही क्यों ना हों, मेरे लिए तो आप ही सब से खास हैं।
  • रमजान में हो जाएं सबकी मुराब पूरी, मिले सबको ढेरों खुशियां, और ना रहे कोई इच्छा अधूरी।
  • ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना, खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना, जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से, मुबारक हो रमजान कहना।
  • बे-जुबान को जब वो जुबान देता है, परहें को फिर वो कुरान देता है, बक्शने पर आए जब उम्मत के गुनाहोंं को, तोहफे में गुनहगारों को रमज़ान देता है, रमज़ान मुबारक।
  • सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल, चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत, इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें।
  • रमजान की आमद है, रहमतें बरसाने वाला महीना है, आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें, दर-इ-तौरबा खुला है। 
Facebook Comments
Prashant Yadav

Share
Published by
Prashant Yadav

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

15 hours ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

2 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

3 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago