धर्म

राशियों की मदद से जानिए किसमें हैं आपके परफेक्ट जीवन साथी बनने के सारे गुण

Rashi Compatibility For Marriage In Hindi: आम तौर पर राशियों का इस्तेमाल लोग अपना भविष्य जानने के लिए ही करते हैं। ये एक ऐसा जरिया है जिससे हम किसी के भी व्यक्तित्व, जीवनशैली और भविष्य के बारे में काफी कुछ अनुमान लगा सकते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अपने लिए परफेक्ट जीवन साथी चुनने में भी राशियां आपकी मदद कर सकती हैं?

कुछ ऐसी राशियां होती हैं जिनका मेल बहुत ही परफेक्ट होता है जबकि कुछ का मेल बेहद बुरा साबित होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हर राशि के लोगों का स्वभाव अलग होता है। अगर दो अलग स्वभाव वाले लोगों की शादी एक दूसरे से हो जाये तो रिश्ते में तकरार तो होगी ही। इसलिए शादी से पहले राशियों की जानकारी ले लेने से इस तरह की आशंकाएं कुछ हद तक तो जरूर कम हो जाती हैं।

तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि किस राशि की जोड़ी किसके साथ बेहतर बनेगी।(Rashi Compatibility For Marriage In Hindi)

1. मेष

मेष राशि के जातको में प्यार और जिंदादिली भरपूर होती है। ये खुलकर अपनी बात कहने में यकीन रखते हैं। ये हमेशा कुछ नया और अलग करने की कोशिश करते रहते हैं। मेष राशि के लोगों को अपनी आजादी बहुत प्यारी होती है। शादी के बाद भी इन्हें अपनी आजादी में दखल बर्दाश्त नहीं होता है. ये अपने जैसा ही आजाद ख्याल वाला पार्टनर चाहते हैं। मेष राशि वालों के लिये सिंह, धनु और वृश्चिक राशि वाले लैअफ़ पार्टनर सही साबित होंगे।

2. वृष

वृष राशि के लोग बहुत ही सिंपल और डाउन टु अर्थ होते हैं. इन्हें अपने लिए कोई ऐसा लाइफ़ पार्टनर चाहिए होता है जो इनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़ सके और उनकी खूब केयर करे। इन्हें अपने लिए बहुत ज्यादा प्यार करने वाला और रोमांटिक पार्टनर चाहिए होता है. इसलिए इनके लिए कर्क, मीन या कन्या राशि के लाइफ पार्टनर सही साबित होंगे।

3. मिथुन

मिथुन राशि के लोग बहुत ज्यादा बुद्धिमान और वक्तव्य कला में माहिर होते हैं. किसी भी इंसान में ये सबसे पहले इंटेलिजेंस और नॉलेज को ही नोटिस करते हैं. इन्हें कोई ऐसा जीवनसाथी चाहिए होता है जो हर परिस्थिति में ढल सके और उसका सामना कर सके. इसलिए इन्हें सिंह, तुला या मिथुन राशि वालों के साथ अपनी जोड़ी बनानी चाहिए.

4. कर्क

कर्क राशि के लोग जरूरत से ज्यादा इमोशनल और ईमानदार होते हैं. ये अपने लाइफ पार्टनर पर भावनात्मक तौर पर बहुत ज्यादा निर्भर होते हैं. इसलिए ये अपने लिए ऐसा पार्टनर खोजते हैं जो इनकी फीलिंग्स को गंभीरता से ले. इनके लिए कर्क, वृश्चिक, कन्या या वृष राशि के साथ जोड़ी बनाना ठीक रहेगा.

5. सिंह(Rashi Compatibility For Marriage In Hindi)

सिंह राशि के लोग हमेशा दूसरों की अटेंशन और प्यार पाना चाहते हैं. इन्हें ऐसे लाइफ पार्टनर की तलाश रहती है जो इन्हें किसी राजकुमार या राजकुमारी की तरह ट्रीट करें. ये चाहते हैं कि इनका पार्टनर इन्हें बखूबी समझें. ऐसे में इनके लिए धनु, तुला या मेष राशि के लोग अच्छे जीवनसाथी साबित हो सकते हैं.

6. कन्या

कन्या राशि के लोग हर चीज एकदम परफेक्ट चाहते हैं. ये बहुत साहसी और मानसिक तौर पर बहुत मजबूत होते हैं. इन्हें अपने पार्टनर में इंटेलिजेंस, ह्यूमर, मैच्योरिटी और संवेदनशीलता चाहिए. इस राशि के लोगों के लिए कर्क, वृश्चिक और मकर राशि के साथ जोड़ी बनाना अच्छा रहेगा.

7. तुला

तुला राशि के लोग अपनी लाइफ में हमेशा बैलेंस खोजते हैं. इन्हें ऐसे लोग पसंद होते हैं जो पूरी मेहनत से अपना काम करते हैं और फिर उतनी ही शिद्दत से जिंदगी को भी एन्जॉय करते हैं. सिंह, कुंभ या तुला राशि के लोगों के साथ इनकी जोड़ी खूब जमेगी.

8. वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोग किसी भी परिस्थिति में आसानी से ढल जाते हैं. ये काफी चालाक और इंटेलिजेंट भी होते हैं. ये अपने पार्टनर में सेंसुअलिटी औऱ इंटेलिजेंस दोनों खोजते हैं. इन्हें अपनी उम्र से बड़े और ज्यादा अनुभवी लोगों में ज्यादा दिलचस्पी होती है. कर्क और मकर राशि के लोग अगर वृश्चिक राशि के साथ जोड़ी बनाए तो पावरफुल कपल बन सकते हैं.

9. धनु

धनु राशि के लोगों को जीवनसाथी के रूप में एक दोस्त, एक गाइड और एक प्यार करने वाला शख्स सब चाहिए होता है. ये अपने चाहने वालों के करीब होना पसंद करते हैं. इन्हें दिखावा पसंद नहीं होता. ये ऐसे लोगों को पसंद करते हैं जो इन्हें इनके स्वाभाविक रूप में चाहते हैं. इनके लिए कुंभ, सिंह या मेष राशि के जातकों के साथ शादी करना बेहतर रहेगा.

10. मकर

मकर राशि के लोग बहुत मेहनती होते हैं. खुद से ज्यादा इन्हें दूसरों की खुशी का ख्याल होता है. अपने पार्टनर में भी ये इन्हीं खूबियों को तलाशते हैं. इन्हें ऐसे पार्टनर की तलाश होती है जो महात्वाकांक्षी हो, सफल और साहसी हो. इनके लिए वृश्चिक, मीन और कन्या राशि के लोग अच्छे लाइफ पार्टनर साबित हो सकते हैं.

11. मीन

मीन राशि के लोग बहुत ही शांत और व्यवस्थित जीवन जीना पसंद करते हैं. ये बहुत संवेदनशील होते हैं. इनके लिए ऐसे लाइफ पार्टनर सही होते हैं जो इमोशनली इनका ख्याल रख सकें. मीन राशि के लोगों के लिए वृश्चिक, वृष या कर्क राशि के जातकों के साथ जोड़ी बनाना बेहतर होगा.

Facebook Comments
Puja Kumari

Share
Published by
Puja Kumari

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

7 hours ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

1 day ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

3 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago