धर्म

तोता पालना शुभ हैं या अशुभ? जाने ज्योतिष शास्त्र के दृष्टिकोण से

Tota Palne Ke Fayde: तोता पालना मुनाफा देगा या नुकसान, अच्छा फल देगा या बुरा? ऐसे ही सवाल यदि आपके मन में चल रहे हैं तो आज हम आपके इन सवालों का जवाब इस लेख के माध्यम से देंगे। आजकल बहुत बड़ी संख्या में लोग जानवरों और पक्षियों को पाल रहे हैं। कई लोग कुत्ता पालते हैं, तो कुछ लोग बिल्ली, खरगोश और अन्य कई जानवर। इनमें से ही कई ऐसे भी लोग हैं जो की तोता पालते हैं। बहुत बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं जो तोता तो पालना चाहते हैं किंतु उनके मन में तोते को लेकर कई सवाल आते हैं जिसकी वजह से वे तोता नहीं पालते। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो तोता तो पाल रहे होते हैं और साथ ही एक संशय में हमेशा रहते हैं की क्या उनका तोता पालना गलत तो नहीं या फिर उन्हें इससे कोई हानि तो नहीं होगी। यदि आप भी इस संशय से घिरे हुए हैं, तो इस लेख में आपके मन में उठ रहे सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे।

इस टॉपिक के ऊपर ज़्यादा जानने के लिए हमने संपर्क किया एक प्रसिद्ध ज्योतिष से। उनके अनुसार घर में तोता पालना ज्योतिष शास्त्र के परिपेक्ष्य से बहुत शुभ होता हैं। तोता पालने से घर में हर अच्छी चीज़ में विकास होता रहता हैं। तो आइए ज्ञात करते हैं कि आप यदि तोता पालते हैं या फिर पालने की सोच रहे हैं तो इसका आपकी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा।

तोता और मनुष्य

धरती पर अभी तक तोता के अलावा कोई ऐसा अन्य जानवर नहीं हैं जो की प्रशिक्षण दिये जाने के बाद भी इंसान की भाषा बोल सके। तोता इंसानों की बातें रट भी सकता हैं और यदि उसे ज़्यादा दिनों से पाला जा रहा हो तो फिर वो इंसानों की भाषा बोल और समझ भी सकता हैं। तोता मानव से ही मानव की भाषा सीख कर उन्हें जवाब देता है। ज्योतिष शास्त्र कहता हैं कि तोता पालने से आपके घरों में सुख, समृद्धि की प्राप्ति होती है और अच्छे कामों के साथ-साथ कई बार नुकसान भी झेलना पड़ जाता है। तोता रखने के क्या-क्या फायदे होते हैं और इसे रखने से क्या क्या मुश्किलें हो सकती है, वास्तु के मुताबिक क्या सही है और क्या गलत आइए जानते हैं।

वास्तु के मुताबिक तोता पालने के दोनों ही असर (अच्छे और बुरे) पड़ते हैं। भले ही इसमें अच्छे और बुरे दोनों ही परिणाम आए लेकिन अच्छे परिणामों की संख्या बुरे परिणामों की तुलना में अधिक होते हैं।

बीमारी, निराशा और गरीबी होती हैं दूर

ऐसा माना जाता हैं की घरों में तोता पालने से दुखों का खात्मा होता है। कई आध्यात्मिक किताबों में भी इसका वर्णन हैं, वास्तु के मुताबिक अगर किसी भी इंसान ने तोते को अपने में पाला हैं और उसका अच्छे तरीके से रखरखाव करता है तो इसके कई लाभ होते हैं। आपके परिवार के किसी भी मेंबर को गंभीर बीमारियों का खतरा खत्म हो जाता है। अभी चल रहे युग में इंसान के अंदर नकारात्मक सोच और परेशानी अपना घर करती जा रही हैं, ऐसे में यदि आपके घर में तोता हैं तो आपमें नकारात्मक सोच और परेशानी बहुत कम रहेगी। यही नहीं कई बड़े लोग ऐसा मानते हैं कि अगर आपके घर में तोता रखा हैं तो इससे आपकी गरीबी या धन की कमी भी दूर हो जाएगी।

तोते को किस दिशा में रखें और क्या-क्या खिलाएं?

तोता पालना भले ही कई लोगों का शौक हो, किंतु तोते को पालना कोई आसान काम नहीं हैं, उसे पालते हुए आपको बहुत सारी सावधानी रखने की ज़रूरत होती हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात ये हैं कि यदि आपने तोता रखा हैं तो उसे पूरब या उत्तर दिशा में ही रखें। तोते के खान पान में भी अच्छे से ध्यान दें। तोते को खाने के लिए आप अलग अलग कलर की खाने की चीज़े दे, इससे आपके घर में बढ़ोतरी होगी।

Image Source: herzindagi.com

घर में यदि छोटे बच्चे हैं, तो अवश्य रखें तोता

ऐसा माना जाता हैं कि जिस घर में तोता होता हैं उस घर में परिवार के सदस्यों के बीच अच्छे और मधुर संबंध होते हैं। मियां बीवी के संबंध में मिठास बनी रहती है और घर का माहौल पॉज़िटिव रहता है। यदि आपके घर में बच्चे हैं, तो आपको अवश्य ही एक तोता रखना चाहिए। इससे बच्चों में शिक्षा और पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है।

तोता पालने से घरों में नहीं होती है अकाल मृत्यु

ऐसा माना जाता हैं कि यदि आप तोते से प्यार करते हैं तो ये वफादारी का चिन्ह है। इससे आप ज़्यादा दिनों तक जीते हैं और कई किताबों में ये भी उल्लेख मिलता है कि जिस घर में तोते को प्यार मिलता हैं उस घर में किसी की अकाल मृत्यु नहीं होती है। इसके अलावा तोता पालने वाले लोग किस्मत के भी अमीर होते हैं।
कई लोग अपने घर, कार्यालय, दुकान में तोते की फोटो या मूर्ति स्थापित रखते हैं। इसको भी शुभ माना जाता हैं। तोते को पालने या उसकी फोटो लगाने से आपके घर पर राहु, केतु और शनि की दृष्टि नहीं पड़ती। वैसे आपकी एक छोटी भूल भी आपको मुसीबतें झेलने के लिए मजबूर कर सकती है।

तोता पालने से हो सकता है ये नुकसान(Ghar Mein Tota Palne Ke Nuksan)

कई प्राचीन ग्रंथों में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि यदि आपने ज़रा सी भी चूक की, तो तोता पालने से आपको काफी बड़ा दुष्परिणाम भी मिल सकता हैं। जैसा कि हमने पहले ही बताया कि तोता आपकी बातों को सुनकर दोहराता है, ऐसे में अगर आपने अपने घर में किसी तोते को पाला है और उसे पिंजरे में बंद रखा है, तो फिर उसको प्रसन्न रखना आपका सबसे बड़ा कर्तव्य बन जाता हैं। तोता यदि आपसे गुस्सा हो गया, तो आपको श्राप भी दे सकता हैं। इतना ही नहीं यदि आपके घर का माहौल क्लेश वाला है तो इसका गलत प्रभाव तोते पर पड़ता है, वो जैसा देखता सुनता है उसका स्वभाव भी वैसा ही हो जाता है। बहुत दफ़ा तो ये भी देखा जाता है कि घर में पाला गया तोता गालियां देता है, जो किसी के लिए भी अच्छा संकेत नहीं है।

आशा हैं की आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा होगा और आपको इससे कुछ नया जानने को भी मिला होगा। इसी प्रकार के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।

Facebook Comments
Sourav Yadav

Share
Published by
Sourav Yadav

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

4 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

5 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

7 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago