Image Source: Indiatv.in
Vivah Shubh Muhurat 2021: पिछले तीन महीने यानी कि जनवरी फरवरी और मार्च में किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं हो रहे थे, क्योंकि कभी खरमास आ गया तो कभी गुरु और शुक्र तारे अस्त हो रहे थे। ऐसे में लोगों को लंबे समय से उस पल का इंतजार है, जब मांगलिक कार्य एक बार फिर से शुरू हों। विशेषकर विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार लोगों को काफी वक्त से है।
शुभ मुहूर्त का इंतजार अब लगभग खत्म ही समझें, क्योंकि 22 अप्रैल के बाद से विवाह के शुभ मुहूर्त निकल आये हैं। 14 मार्च से जो खरमास शुरू हुआ था, 13 अप्रैल को वह समाप्त होने जा रहा है। इसके बाद अप्रैल में 22 तारीख से विवाह मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी, जिसके बाद 24 अप्रैल से लेकर लगातार 30 अप्रैल तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।
इसके अगले महीने मई में भी विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं। मई में 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। इसी तरह से जून में भी 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23 और 24 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त मौजूद हैं। साथ ही 1, 2, 7 13 और 15 जुलाई को भी शुभ विवाह मुहूर्त उपलब्ध हैं, जिनमें विवाह संपन्न कराए जा सकते हैं।
जुलाई में विवाह के शुभ मुहूर्त के समाप्त होने के बाद नवंबर में एक बार फिर से इसकी शुरुआत होगी और 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30 नवंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त (Vivah Shubh Muhurat 2021)उपलब्ध होंगे। साथ ही 1, 2, 6, 7, 11 और 13 दिसंबर को भी विवाह के शुभ मुहूर्त मौजूद हैं।
यह भी पढ़े
बीते 19 जनवरी को ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक गुरु ग्रह अस्त हो गए थे, जिनका उदय 16 फरवरी को हुआ था। इसी दिन शुक्र ग्रह अस्त हो गए थे, जिनका उदय 18 अप्रैल को चैत्र शुक्ल षष्ठी के दिन हो रहा है। यही कारण है कि शुभ विवाह मुहूर्त इस बार 18 अप्रैल के बाद निकल रहे हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…