(What to do on Dhanteras) धनतेरस 5 नवंबर को है। इस दिन धन के देवता कुबेर और लक्ष्मी की पूजा की जाती है और इसी दिन आयु और आरोग्य के लिए भगवान धनवंतरि की पूजा भी की जाती है। इस दिन लोग धन के देवता कुबेर को ख़ुश करने के लिए अनेक तरह के टोटके, उपाय और पूजा करते है।
ज्यादातर लोग माँ लक्ष्मी की पूजा में कौड़ी रखते है और कुछ लोग गोमती चक्र का भी प्रयोग करते है। लेकिन बहुत से लोगो को इनके असली प्रयोग का नहीं पता होता। हम आज आपको बताएगे की इनका प्रयोग कैसे किया जाता है।
सबसे पहले 5 सफ़ेद कौड़ी ले ध्यान रहे कौड़ी पूरी तरह से सफ़ेद होनी चाहिए। उन पर किसी प्रकार का कोई दाग या धब्बा नहीं होना चाहिए। इसी तरह 7 गोमती चक्र ले आये। ये दोनों चीज़े आपको पूजा पाठ के समान मिलने वाली दुकान पर आसानी से मिल जाएगी। ये दोनों चीज़े आपको धनतेरस वाले दिन खरीद कर लानी है। शाम होने पर स्नान करके शुद्ध कपडे पहने और जहाँ आप पूजा करते है वहां सूती लाल कपडे के आसन पर बैठ जाइये। पूजा की चौकी पर भगवान कुबेर और माँ लक्ष्मी की फोटो स्थापित करे।
ये भी पढ़े: धनतेरस के दिन क्या ख़रीदे और क्या नहीं (What to Buy on Dhanteras)
उनके सामने चौकी पर ही चावल से अष्टदल कलम बनाएं और उनके बीच में लाल रंग का कमल का फूल रखे। इसके बाद एक पात्र में कौड़ी और गोमती चक्र रख कर गंगा जल से धो ले। अब इन्हे साफ कपडे से पोंछने के बाद कमल के फूल पर रख कर केसर की बिंदी लगाए। धुप और दीप से उनकी आरती करे। इसके बाद कनकधारा स्तोत्र के सात पाठ और श्रीसूक्त के पांच पाठ करें। ये सब करने के बाद कौड़ी, गोमती चक्र, कमल के फूल और कुछ चावल के दाने लेकर इन्हे लाल रेशमी वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दे।
ये भी पढ़े: Diwali Puja Vidhi : लक्ष्मी पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और आरती
प्रशांत यादव
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…