स्पोर्ट्स

India Vs Australia: वनडे में इन भारतीय बल्लेबाज़ों ने अपनी शानदार पारी से छुड़ाए थे ऑस्ट्रेलिया के छक्के

इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर हैं और दोनों के बीच वनडे सीरीज़ खेली जा रही है। क्रिकेट में दोनों ही टीमों का बोलबाला है। जब भी दोनों टीमें मैदान पर उतरती हैं तो वो मैच अविस्मरणीय हो जाता है। क्योंकि मुकाबला टक्कर का होता है। अभी दोनों के बीच एक मैच खेला जा चुका है जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम को 10 विकेट से जीत हासिल हुई थी। लेकिन सीरीज़ के बाकी मैचों को जीतने में भारतीय टीम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। 

खैर, खेल में हार जीत लगी ही रहती है लेकिन कई बार ऐसे भी मौके आए जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार पारी खेलकर कंगारूओं के छक्के छुड़ा दिए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैचों में कई बार भारतीय बैट्समैन के बल्लों का जादू इस कदर छाया कि जिसने भी देखा वो हैरान ही रह गया है। आज हम आपको सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों के नाम बताएंगे जिन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में तूफानी पारी खेलते हुए मैच को यादगार बना दिया। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है रोहित शर्मा का।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलने वाले सर्वेश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज(Best ODI Innings Indian batsmen against Australia)

1. रोहित शर्मा(Rohit Sharma)

navbharat times

रोहित शर्मा आज के दौर के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी का जिम्मा अकसर रोहित शर्मा ही संभालते नज़र आते हैं। वहीं अपने बल्ले के दम पर रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को कई बार शानदार जीत भी दिलाकर देश को गौरव करने का मौका दिया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  2 नवंबर, 2013 को खेली गई उनकी पारी भुलाए नहीं भुलाई जा सकती। ये मैच भारत में ही खेला गया है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले से ही सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर थी ऐसे में 2 नवंबर को खेला जाने वाला ये मैच काफी अहम था जिस पर पूरे देश की निगाहें टिकी थीं। कोहली शून्य पर ही पवेलियन लौट चुके थे ऐसे में सभी को उम्मीदें थीं रोहित शर्मा से। और रोहित शर्मा ने अपने देशवासियों की उम्मीदों को टूटने नहीं दिया। उस मैच में रोहित ने 158 गेंदों पर 209 रन बनाकर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई। रोहित ने 12 चौके और 16 छक्कों की मदद से इतना अच्छा स्कोर खड़ाकिया। 

2. सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar)

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर। जिन्हे क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। कई मौकों पर सचिन ने शानदार पारियां खेली हैं लेकिन 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक मैच के लिए सचिन तेंदुलकर को खासतौर से याद किया जाता है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 350 रन बनाए थे। उस दौर में 350 रन का स्कोर काफी बड़ा माना जाता था जिसे पार पाना बेहद ही मुश्किल होता था। भारतीय टीम ने इस मैच को जीतने के लिए अपनी जी जान लगा दी। बारी आई सचिन तेंदुलकर की तो उन्होने इस मैच में 141 गेंदों पर 175 रनों की शानदार पारी खेली। यही वो मैच भी था जिसमें सचिन ने अपने करियर का 45वां वनडे शतक लगाया था। सचिन और रैना की इस साझेदारी ने पिच पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ा दिया। हालांकि रैना और सचिन के आउट होने के बाद भारत इस मैच को जीत नहीं पाया लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों का लोहा ऑस्ट्रेलिया ने भी माना।

3. सचिन तेंदुलकर

sports keeda

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी सचिन तेंदुलकर का नाम ही आता है। 2009 से पहले 1998 में भी सचिन ने कुछ ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया था। 1998 में भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शारजाह में त्रिकोणीय टूर्नामेंट हो रहा था। और फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें थीं भारत और ऑस्ट्रेलिया। इस मैच के दौरान रेत का तूफान भी आया और मैच 25 मिनट डिले भी हो गया था जिसके बाद मैच में जीत के टारगेट को 50 ओवर से घटाकर 46 ओवर और 285 रनों को कम करके 277 रन कर दिया गया था। तब तूफान के बाद सचिन ने इस मैच में 143 रन बनाए और उनकी इसी तूफानी पारी के चलते सचिन को डेजर्ट स्टॉर्म नाम दे दिया गया। इस मैच को सचिन तेंदुलकर की ही बदौलत भारतीय टीम ने जीत लिया और ये टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया था। 

Facebook Comments
Pooja Choudhary

Share
Published by
Pooja Choudhary

Recent Posts

इस तरीके के साथ झटपट तैयार करें केले के कोफ्ते की सब्जी, झटपट होगी बनकर तैयार

Raw Banana Kofta Recipe in Hindi: केले को सदाबहार चीजों की श्रेणी में गिना जाता…

1 day ago

मंदिर में मिले फूल को इन स्थानों पर रखने से होगी बरकत, बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

Maa Laxmi Ko Kaise Prasan Kare: जब आप किसी मंदिर में भगवान के दर्शन के…

4 days ago

35 फिल्मों में नजर आई बॉलीवुड की हीमैन और ड्रीम गर्ल की जोड़ी, जानिए कितनी हुईं हित तो कितनी फ्लॉप

Dharmendra and Hema Malini`s Famous Movie: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी…

4 days ago

साल 2024 में किस दिन मनाई जाएगी शनि जयंती, जानिए पूजन से संबंधित सभी जानकारी

Shani Dev Jayanti Kab Hai : ज्योतिष और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भगवान शनि देव की…

4 days ago

इस मेथड से बनाएं हेल्दी किटो बर्गर, स्वाद के साथ बढ़ाए रखें सेहत का विशेष ध्यान

Keto Burger Recipe in Hindi : पिछले कुछ वर्षों में स्ट्रीट फूड्स ने हर एक…

1 week ago

एस्ट्रोलॉजर कैसे बनें? विस्तार से जानिए एस्ट्रोलॉजी से जुड़ी हुई सभी बातों के बारे में

Astrologer Kaise Bane: एस्ट्रोलॉजी जिसे आमतौर पर बोलचाल की भाषा में ज्योतिषी या ज्योतिष विज्ञान…

1 week ago