स्पोर्ट्स

2019 में वनडे इंटरनेशनल में इन बल्लेबाज़ों ने खेली सबसे बड़ी पारियां (Cricket Records 2019)

Cricket Records 2019: 2020 के लिए काउंटडाऊन शुरू हो चुका है। बस कुछ ही दिन बाकी है जिसके बाद हम नए साल में प्रवेश कर जाएंगे। क्रिकेट के नज़रिए से 2019 काफी शानदार रहा है। भारतीय टीम ने जहां आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में शानदार पकड़ बना रखी है तो भारतीय कप्तान टेस्ट, वनडे और टी 20 के चैंपियन बने हुए हैं। वहीं इसी साल क्रिकेट वर्ल्डकप का भी आयोजन हुआ जिसमें अनेकों रिकॉर्ड बने। इस बार इंग्लैंड की टीम ने पहली बार विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा इस साल से टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) की भी शुरूआत की गई है जो फैंस को काफी भा रही है। यानि इस साल भी क्रिकेट क्षेत्र में कई नए रिकॉर्ड बने तो कई पुराने रिकॉर्ड टूटे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल क्रिकेट के वनडे प्रारूप में किस बल्लेबाज़ के नाम सबसे लंबी पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। तो चलिए हम आपको ऐसे टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है जॉन कैंपबेल का।

1. जॉन कैंपबेल (John Campbell)

2019 में सबसे लंबी पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जॉन कैंपबेल का। इन्होने इस इस साल 5 मई को आयरलैंड के खिलाफ 137 गेंदों में 15 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 179 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। वेस्टइंडीज ने जहां 50 ओवरों में 381/3 का स्कोर बनाया तो वहीं आयरलैंड की टीम 34.5 ओवरों में 185 पर ही सिमट कर रह गई थी।

2. शाई होप (Shai Hope)

वहीं इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजदू खिलाड़ी की बात करें तो इसमें भी वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज शाई होप का नाम ही आता है। इस साल होप ने 28 वनडे मुकाबले खेले, जिसकी 26 पारियों में 1345 रन बनाए। होप रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसी साल होप ने 5 मई को आयरलैंड के खिलाफ 152 गेंदों में 111.84 की स्ट्राइक रेट से 170 रनों की पारी खेली थी। जो बेहद शानदार स्कोर था। होप ने इस पारी में 22 चौके और 2 छक्के जड़े थे।

3. डेविड वॉर्नर (David Warner)

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए इस धुआंधार खिलाड़ी ने 166 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जो कि इस साल वनडे की तीसरी सबसे बड़ी पारी रही। इस पारी में वॉर्नर ने 147 गेंदों में 166 रन बनाए थे। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 119 का रहा और 14 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 166 रनों की ये शानदार पारी खेली। वहीं आपको ये भी बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के ऊपर दो सालों का क्रिकेट बैन लगा था जो इसी साल खत्म हुआ था। जिसके बाद उन्होने क्रिकेट के मैदान में ये शानदार वापसी की थी।

4. क्रिस गेल (Chris Gayle)

सबसे लंबी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर भी वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम है। जिन्होने इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में महज 97 गेंदों पर 162 रनों की तूफानी पारी खेली और 11 चौकों के साथ 14 छक्के लगाए। इस पारी के दौरान गेल का स्ट्राइक रेट 167 का रहा था।

5. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। रोहित शर्मा ने इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। 18 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में 138 गेंदों में 115.21 की स्ट्राइक रेट से 159 रनों की पारी खेली। जो इस साल की सबसे लंबी पारियों में पांचवे नंबर पर है। अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 17 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी।

Facebook Comments
Pooja Choudhary

Share
Published by
Pooja Choudhary

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 week ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

1 week ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

2 weeks ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

3 weeks ago

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

4 weeks ago