BCCI announces ODI squad for West Indies tour: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे खेलने के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को सौंपी गयी है। वहीं टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे को टीम का उपकप्तान बनाया गया गया है तो वनडे के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान चुने गए हैं। भारतीय टेस्ट टीम से अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को निकाल दिया गया है। विंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 एक दिवसीय और 5 टी 20 मैच खेलने हैं। विंडीज दौरे के साथ ही टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में भारतीय टीम का सफर भी शुरू हो जाएगा, साथ ही वनडे सीरीज के दौरान आगामी वनडे विश्वकप की तैयारियों का भी जायजा मिल जाएगा।
टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को उनकी ख़राब फॉर्म की वजह से टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। फरवरी 2019 से लेकर अभी तक में पुजारा ने टेस्ट की 35 पारियों में 29.98 की साधारण औसत से 1769 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से महज एक ही शतकीय पारी निकली है। पुजारा के साथ साथ तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और उमेश यादव को भी टीम से बाहर किया गया है। पुजारा की जगह टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को जगह मिली है। ऋतुराज के अलावा टेस्ट टीम में युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार को भी चुना गया है, इनके साथ ही तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी लंबे समय के बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेट कीपर), केएस भरत (विकेट कीपर), ऋतुराज गायकवाड़, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।
विंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए चुनी गयी टीम में संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी हुई है। संजू सैमसन के साथ ईशान किशन को भी बतौर विकेटकीपर टीम में चुना गया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और उमरान मालिक।
बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने विंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी 20 श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि टी 20 टीम में कई बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं। यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों की टी 20 में एंट्री हो सकती है और बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। चयनकर्ताओं ने बताया कि टी 20 श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…