Best Captains In Cricket History in Hindi: क्रिकेट के खेल में एक कप्तान की भूमिका को सबसे अहम माना जाता है क्योंकि एक कप्तान ही अपनी टीम को हमेशा आगे से लीड करता है। कप्तानी की जिम्मेदारी हमेशा उस खिलाड़ी को दी जाती है जिसके अंदर नेतृत्व की क्षमता होती है। एक कप्तान का काम होता है की वो मुश्किल परिस्थियों में खुद व अपनी टीम को संभाले। कप्तान का दिमाग शातिर होना चाहिए क्योंकि विरोधी टीम के ऊपर पलटवार करने के लिए उसे मैदान के अंदर ही उपयोगी रणनीति को बनाकर उस पर अमल करना होता है। क्रिकेट के इतिहास में बहुत से शातिर कप्तान हुए जिनकी मिसालें आज भी बाकायदा दी जाती है। आज हम आपको क्रिकेट इतिहास के ऐसे ही शातिर कप्तानों के बारे में बताएँगे जिन्होंने अपनी कप्तानी में बड़े उलटफेर किये हैं।
Player | Span | Mat | Won | Lost |
R Ponting (AUS) | 2002-2012 | 324 | 220 | 77 |
MS Dhoni (INDIA) | 2007-2018 | 332 | 178 | 120 |
E Morgan (ENG) | 2011-2022 | 198 | 118 | 67 |
G Smith (SA) | 2003-2014 | 284 | 163 | 89 |
S Waugh (AUS) | 1997-2004 | 163 | 108 | 44 |
स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। स्टीव वॉ ने अपनी कप्तानी के अंदर ऑस्ट्रेलिया को सबसे मजबूत टीम बनाया। अपनी दमदार कप्तानी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को साल 1999 में वनडे विश्वकप जिताया। रिकी पोंटिंग, ग्लेन मैक्ग्रा, एंड्र्यू साइमंड्स जैसे खिलाड़ी जिन्होंने लम्बे समय तक आस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेला ये स्टीव वॉ की खोज थे। स्टीव वॉ ने बतौर कप्तान 57 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया जिनमें से 41 मैचों में जीत मिली। वहीं 9 मैचों में हार व 7 मैचों में ड्रा का सामना करना पड़ा। स्टीव वॉ ने 106 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया जिनमें से 67 में जीत व 35 मैचों में हर का सामना करना पड़ा। वहीं 3 मैच टाई और 1 बेनतीजा घोषित हुआ।
जब भी दक्षिण आफ्रिका क्रिकेट इतिहास के कप्तानों की बात होगी तो उसमें ग्रीम स्मिथ का नाम सबसे ऊपर आएगा। हालाँकि ग्रीम स्मिथ कभी भी अपनी टीम को कोई भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं जीता सके। लेकिन अपनी कप्तानी की वजह से उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी टीम को हमेशा ऊपर रखा है। दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ग्रीम स्मिथ की कप्तानी के समय पर पीक में थी। ग्रीम की कप्तानी की धाक पुरे विश्व में देखी जाती थी। ग्रीम स्मिथ ने दक्षिण आफ्रिका के लिए 108 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। 108 टेस्ट मैचों में से 53 में जीत व 28 मैचों में हार का समना करना पड़ा। जबकि 27 मुकाबले ड्रा हुए। टेस्ट मैचों में 53 जीत के साथ ग्रीम स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान हैं। ग्रीम ने अपने करियर में 149 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की। 149 मैचों में से 92 में जीत 51 मैचों में हार, 1 मैच टाई और 5 बेनतीजा घोषित हुए। ग्रीम स्मिथ ने 27 टी20 मैचों में भी टीम का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें से 18 में जीत व 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़े: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
इंग्लैंड टीम को पहली बार एकदिवसीय विश्वकप चैम्पियन बनाने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन भी शातिर कप्तानों की सूची में हैं। इयोन मोर्गन को 2016 में जब इंग्लैंड टीम की कप्तानी मिली तब इंग्लैंड की टीम अपने इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रही थी। उस समय इयोन मॉर्गन ने न सिर्फ अपनी टीम की कप्तानी का जिम्मा लिया बल्कि उसे अगले ही विश्वकप में चैम्पियन बनाया। इयोन मॉर्गन ने बतौर कप्तान 126 एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें से 76 मैचों में जीत और 40 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इयोन मोर्गन ने 72 टी20 मैचों में टीम की कप्तानी की जिनमें से 42 मैचों में टीम को जीत दिलाई जबकि 27 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीँ, 2 मैच ड्रा तो 11 मैच बेनतीजा घोषित हुआ। मॉर्गन ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को टी20 विश्वकप 2016 में सेमीफाइनल तक पहुँचाया।
विश्व क्रिकेट में एक कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है। धोनी को उस वक़्त टीम की कप्तानी सौंपी गयी जब भारतीय क्रिकेट विवादों से घिरा था। धोनी ने उस परिस्थिति में टीम को सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के साथ ताल-मेल बनाकर ऐसा तैयार किया की वो टीम 1 दशक तक विश्व क्रिकेट में राज़ की। धोनी ने अपनी कप्तानी में सभी आईसीसी के टूर्नामेंट्स को जीता। चाहे वो 2007 का पहला टी20 विश्वकप हो या 2011 का एकदिवसीय विश्वकप या फिर 2013 की चैम्पियन ट्रॉफी सभी टूर्नामेंट्स में हमने धोनी की सूझबूझ से भरी कप्तानी को बारीकी से देखा। धोनी ने अपने कैरियर में 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिनमें से 27 में जीत ,18 में हार का सामना करना पड़ा जबकि 15 मुकाबले ड्रा घोषित हुए। धोनी ने अपने किये गए 199 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की जिनमें से 110 में जीत 74 मैचों में हार 4 मैच टाई और 11 एकदिवसीय मैच बेनतीजा हुए। धोनी ने 72 टी20 मैचों में कप्तानी कर 41 मैचों में जीत और 28 मैचों में हर मिली जबकि 2 मैच टाई और 1 बेनतीजा रहा।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ और महानतम कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर में 77 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। अपने टेस्ट कप्तानी में पोंटिंग को 48 जीत व 16 हार का सामना करना पड़ा जबकि 13 मैच ड्रा घोषित हुए। वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार 2003 और 2007 विश्वकप में जीत दिलाई। पोंटिंग ने 230 एक दिवसीय मैचों में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया जिनमें से 165 मैचों में जीत के साथ पोंटिंग सबसे सफल कप्तान हैं। पोंटिंग ने 7 टी 20 मैचों में आस्ट्रेलिया को जीत दिलाई जबकि 10 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें। हम इसी प्रकार क्रिकेट से जुडी हुई हर एक छोटी बड़ी जानकारी आपसे साझा करते रहेंगे। धन्यवाद
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…