क्रिकेट

कुछ ऐसे क्रिकेटर जिनकी दीवानगी सारे जहाँ में है

Cricketers With Zero Haters In The World: क्रिकेट के खेल में दर्शकों की बहुत अहमियत होती है। खेल प्रेमी बड़े बेसब्री के साथ मैच के दिन का इंतजार करते हैं। क्रिकेट को अभी सीमित देशों के अंदर ही खेला जाता है इसीलिए इसकी दीवानगी में थोड़ी बहुत कमीं दिखाई देती है। इस खेल के अंदर कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिन्हे उनके प्रदर्शन और उनकी शानदार स्पोर्टमैनशिप की वजह से हर एक क्रिकेट फैंस का समर्थन मिलता हैं। ये ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे नफरत करना हर एक दर्शक के लिए बहुत मुश्किल है और इन्हे पूरी दुनिया का समर्थन मिलता हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो फील्ड के अंदर और बाहर अपने द्वारा किये गए दुर्व्यवहार की वजह से हमेशा क्रिटिक की नजरों में बने रहते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको क्रिकेट के कुछ ही खिलाड़ियों के बारे में बतायंगे जिनको उनके द्वारा फील्ड के अंदर और बाहर किये गए व्यव्हार की वजह से हमेशा सरहना मिलती है और उन्हें नापसंद करने वालों की संख्या न के बराबर है।

Cricketers With Zero Haters In The World | क्रिकेटर जिन्हें दुनिया भर में कोई नापसंद नहीं करता

5. आशीष नेहरा (भारत) 

Image Source: India TV News

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा हमारी इस सूची में पाँचवें स्थान पर हैं। 18 साल से अधिक लम्बे अंतर्राष्ट्रीय करियर में ऐसे बहुत कम मौके ही आये हैं जब आशीष नेहरा ने फील्ड के अंदर या बाहर कोई कॉन्ट्रोवर्सी की हो। आशीष नेहरा हमेशा से हसमुख स्वाभाव के थे, हसमुख स्वाभाव की वजह से ही इनके साथी खिलाड़ी इन्हे कम्प्लीट टीम मैन कहते थे। अपने करियर के आखिरी कुछ सालों में नेहरा के स्वाभाव में बहुत बदलाव आया और ये पहले से भी ज्यादा हंसी मजाक करने लगे थे। शायद ही ऐसा कोई फैंस होगा जो आशीष नेहरा को नापसंद करता हो।

4. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया): Cricketers With Zero Haters In The World

Image Source: ICC Cricket

पूर्व महान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट मैदान के अंदर अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से विरोधी टीम को डराने के लिए पूरे विश्व में मशहूर थे। लेकिन मैदान के बाहर एडम गिलक्रिस्ट का स्वाभाव बहुत ही साधारण और शांत रहता था। एडम गिलक्रिस्ट ने बहुत से मौकों पर अपनी खेल भावना का परिचय दिया है , बल्लेबाज़ी के दौरान अम्पायर्स के द्वारा आउट न दिए जाने के बावजूद गिलक्रिस्ट खुद पवेलियन की ओर चल पड़ते थे। एडम गिलक्रिस्ट की इसी खेलभावना के पीछे पूरी दुनिया उनकी तारीफ करती है, विश्व के अंदर शायद ही ऐसा कोई क्रिकेट फैन हो जो एडम गिलक्रिस्ट को नापसंद करता है।

3. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

Image Source: Getty Images

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल हमारी इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं। क्रिस गेल के स्वाभाव से पूरी दुनिया परिचित है, बल्लेबाजी के दौरान अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से गेंदबाज़ों के पसीने छुड़ाने वाले गेल मैदान के अंदर बहुत ही कूल नजर आते हैं। क्रिस गेल अक्सर अपने साथी और विरोधी खिलाड़ियों के हंसी मजाक करते थे और अपने इस मजाकिया अंदाज को गेल मैदान के बाहर भी कायम रखते थे। क्रिस गेल के इसी अनोखे अंदाज की वजह से पूरी दुनिया युनिवर्स बॉस की दीवानी है।

यह भी पढ़े: इन दिग्गज कप्तानों के नाम दर्ज है लम्बे समय तक वनडे कप्तानी का रिकॉर्ड।

2. केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)

Image Source: IANS

न्यूजीलैंड के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक केन विलियम्सन अपनी दमदार बल्लेबाज़ी की वजह से एक अलग ही पहचान रखते हैं। केन विलियमसन टीम मैन शब्द को बहुत अच्छे से परिभाषित करते हैं। केन विलियमसन मैदान के अंदर बहुत ही शांत व्यवहार रखते हैं और उनका यह नेचर मैदान के बाहर भी रहता है। केन विलियमसन के इसी अंदाज की वजह से भारत के अलावा पूरे विश्व में उनको पसंद किया जाता है।

1. एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)

Image Source: ICC Cricket

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम खिलाड़ियों में से एक एबी डीविलियर्स अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए पूरे विश्व में एक अलग पहचान रखते हैं। एबी डीविलियर्स मैदान के अंदर और बाहर हमेशा शांत स्वभाव के साथ रहते हैं। एबी डिविलियर्स के इसी स्वभाव की वजह से उनकी फैन फॉलोइंग भारत और पूरे विश्व में बहुत ज्यादा है। क्रिकेट का शायद ही ऐसा कोई प्रशंसक हो जो एबी डीविलियर्स को नापसंद करता हो।

तो यह थे कुछ क्रिकेटर जिनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है।

यह भी पढ़े: वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 400 से ऊपर रन बनाने वाली टीमें

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Share
Published by
Adarsh Tiwari

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

5 months ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

5 months ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

5 months ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

5 months ago

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

5 months ago