Fastest 50 in ODI: क्रिकेट के खेल में बल्लेबाज़ों के द्वारा लगाए गए चौके छक्के दर्शकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करते हैं। क्रिकेट में अक्सर उन्ही बल्लेबाज़ों को ज्यादा पसंद किया जाता है जो अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान खूब चौके छक्के लगाते हैं। वनडे क्रिकेट इतिहास में बहुत से खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जो अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से मैच का पांसा महज कुछ ही ओवरों में बदल देते थे। मौजूदा समय में भी डेविड वार्नर, विराट कोहली, रोहित शर्मा और निकोलस पूरन जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ हैं जो अपनी अटैकिंग बल्लेबाज़ी से किसी भी मैच के नतीजे को महज कुछ ही ओवरों में बदल देते हैं। क्रिकेट के खेल में टी 20 फॉर्मेट आ जाने के वजह से वनडे मैचों में खिलाड़ियों के स्ट्राइक रेट में इजाफा हुआ है। मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट में भी प्रति गेंद रन के स्ट्राइक रेट को भी दर्शक पसंद नहीं करते हैं। आज के इस लेख में हम वनडे क्रिकेट इतिहास में खेली गयी सबसे तेज़ अर्धशतकीय पारियों (Fastest 50 in ODI)के बारे में बताएँगे।
Player | Team | Balls | Against |
AB de Villiers | South Africa | 16 | West Indies |
S Jayasuriya | Sri Lanka | 17 | Pakistan |
K Perera | Sri Lanka | 17 | Pakistan |
M Guptill | New Zealand | 17 | Sri Lanka |
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सफलतम बल्लेबाज़ों में से एक मार्टिन गप्टिल अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए पुरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। मार्टिन गप्टिल जब अपने पूरे लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को उन्हें रोक पाना बहुत मुश्किल होता है। मार्टिन गप्टिल ने श्रीलंका के विरुद्ध साल 2015 में क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेले गए एक वनडे मैच में महज 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करके सबको अपनी आक्रामकता का परिचय दिया था।
मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम महज 117 रनों पर सिमट गयी। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने यह टोटल मार्टिन गप्टिल की 30 गेंद पर 9 चौके और 8 छक्के की मदद से 93 रनों की नाबाद आतिशी पारी की वजह से महज 8.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था। वनडे क्रिकेट में महज 17 गेंदों में अर्धशतक लगाकर मार्टिन गप्टिल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं।
श्रीलंका के विकेट कीपर बल्लेबाज़ कुशल परेरा ने साल 2015 में पकिस्तान के विरुद्ध पल्लेकेले के मैदान पर खेले गए एक वनडे मैच में 17 गेंदों में अर्धशतक लगाकर सभी क्रिकेट प्रेमियों को आश्चर्य में डाल दिया था।
मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पकिस्तान की टीम ने श्रीलंका के सामने 287 रनों का चुनौतीपूर्ण टारगेट रखा। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम के ओपनर कुशल परेरा ने सधी हुई शुरुआत दी, उन्होंने पहले ही गेंद से अपने तेवर जाहिर कर दिया था। कुशल परेरा ने 25 गेंद पर 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रनों की शानदार पारी खेली थी। वनडे क्रिकेट में महज 17 गेंदों में अर्धशतक लगाकर कुशल परेरा वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं।
यह भी पढ़े: वनडे क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़।
श्रीलंका क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज़ और पुरे विश्व को पॉवरप्ले में बल्लेबाज़ी का नया रूप दिखाने वाले सनथ जयसूर्या की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे आक्रामक बल्लेबाज़ों में की जाती है। सनथ जयसूर्या ने साल 1996 के सिंगर कप में पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में 17 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलकर पूरे विश्व क्रिकेट को अपनी आक्रामकता का परिचय दिया था। मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पकिस्तानी क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध 215 रनों का लक्ष्य सामने रखा। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम के ओपनर सनथ जयसूर्या ने 28 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 76 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। वनडे क्रिकेट में महज 17 गेंदों में अर्धशतक लगाकर सनथ जयसूर्या वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं।
अपनी अजीबो गरीब शॉट सलेक्शन और आक्रामक बैटिंग रवैये के लिए पूरे क्रिकेट जगत में मशहूर महान दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स की गिनती सीमित ओवरों के परफेक्ट खिलाडियों में की जाती थी। एबी डीविलियर्स ने साल 2015 में जोहान्सबर्ग के मैदान पर वेस्टइंडीज के विरुद्ध एक मैच में महज 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करके वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने का कारनामा किया था। एबी डीविलियर्स ने उस मैच में 44 गेंद पर 9 चौके और 16 छक्के की मदद से 149 रनों की तूफानी पारी खेली थी। दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सामने 439 रनों का पहाड़ जैसा विशाल लक्ष्य रखा था।
यह भी पढ़े: ऐसे बल्लेबाज़ जिन्होंने अपने पहले और आखिरी टेस्ट में खेली शतकीय पारी
* तो यह थे वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले बल्लेबाज़
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…