Fastest Century by Indians in ODIs in Hindi: क्रिकेट के शुरूआती दिनों में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट को मान्यता मिली थी, लेकिन समय के साथ क्रिकेट में हुई क्रांति की वजह से इसके प्रारूपों में भी बदलाव हुआ। 70 के दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट और 2004 में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी 20 को मान्यता मिली। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला एकदिवसीय मैच इंग्लैंड के विरुद्ध हेडिंग्ले के मैदान पर साल 1974 में खेला था। पहले एकदिवसीय मैच से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम ने एक दिवसीय क्रिकेट में बहुत सी उपलब्धियां हासिल की हैं। चाहे वो दो बार एकदिवसीय विश्वकप जीतना हो या फिर एक दिवसीय क्रिकेट की चैंपियन ट्रॉफी को जीतने के साथ एक बार संयुक्त रूप से ट्रॉफी शेयर करना। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में बहुत सी व्यक्तिगत उपलब्धियां भी दर्ज हैं। एक दिवसीय क्रिकेट के अंदर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले आता है, इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के नाम एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। वर्तमान समय में भी भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली एक दिवसीय क्रिकेट के सभी निर्धारित मानकों को छू कर आगे बढ़ रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम में एक दिवसीय क्रिकेट में युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ों ने अपना हुनर दिखाया है। वर्तमान समय में भी विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ टीम में मौजूद हैं। आज के इस लेख में हम आपको एक दिवसीय क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज़ों के द्वारा खेली गयी तीन सबसे तेज़ शतकीय पारियों के बारे में बताएँगे।
Match | Player | Runs | Balls | Venue |
India v Australia | Virat Kohli | 100* | 52 | Jaipur |
India v New Zealand | Virender Sehwag | 125* | 60 | Hamilton |
India v Australia | Virat Kohli | 115* | 61 | Nagpur |
भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट कोहली ने साल 2013 में जयपुर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के विरुद्ध महज 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। आस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने 360 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन दुर्भाग्यपूण तरीके से 95 रनों की पारी खेली और अपना शतक महज 5 रनों से चूक गए। शिखर धवन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मोर्चा सम्हाला और भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को महज 43.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 123 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 141 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी छोर पर विराट कोहली 52 गेंदों में अपना शतक पूरा करके नाबाद खड़े थे।
इस सूची में अगला नंबर आता है पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग का। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध हैमिल्टन के मैदान पर साल 2009 में 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। सहवाग ने उस पारी की 74 गेंदों में नाबाद 125 रनों की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड ने उस बारिश बाधित मैच में 47 ओवरों में भारतीय टीम के विरुद्ध 270 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में उतरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने डकवर्थ ल्युइस नियम के अनुसार महज 23.3 ओवर में ही 201 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। उस मैच में वीरेंद्र सहवाग की शतकीय पारी के अलावा दूसरे ओपनर बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली थी।
यह भी पढ़े: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में खेली गई टी 20 की तरह पारियां
मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाज़ी के मुख्य सूत्रधार पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए पुरे क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग ही छाप रखते हैं। विराट कोहली भारतीय क्रिकेट की ओर से तीसरी सबसे तेज़ शतकीय पारी खेली है, विराट कोहली ने यह पारी साल 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के मैदान में 66 गेंदों में नाबाद 115 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में विराट ने महज 61 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जॉर्ज बेली की 156 रनों की आतिशी पारी और शेन वॉटसन के 102 रनों की पारी के बदौलत भारतीय टीम के विरुद्ध 6 विकेट के नुकसान पर 350 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य सामने रखा था। जवाब में उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 178 रनों की साझेदारी की। शिखर धवन ने 100 और रोहित शर्मा ने 79 रनों की शानदार पारी खेली। पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने आये विराट कोहली की शतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को इस मैच में 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
यह थी एक दिवसीय क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज़ों के द्वारा खेली गयी तीन सबसे तेज़ शतकीय पारियां।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…