क्रिकेट

वन डे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज़ों की तरफ से खेली गयी तीन सबसे तेज़ पारियां

Fastest Century by Indians in ODIs in Hindi: क्रिकेट के शुरूआती दिनों में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट को मान्यता मिली थी, लेकिन समय के साथ क्रिकेट में हुई क्रांति की वजह से इसके प्रारूपों में भी बदलाव हुआ। 70 के दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट और 2004 में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी 20 को मान्यता मिली। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला एकदिवसीय मैच इंग्लैंड के विरुद्ध हेडिंग्ले के मैदान पर साल 1974 में खेला था। पहले एकदिवसीय मैच से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम ने एक दिवसीय क्रिकेट में बहुत सी उपलब्धियां हासिल की हैं। चाहे वो दो बार एकदिवसीय विश्वकप जीतना हो या फिर एक दिवसीय क्रिकेट की चैंपियन ट्रॉफी को जीतने के साथ एक बार संयुक्त रूप से ट्रॉफी शेयर करना। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में बहुत सी व्यक्तिगत उपलब्धियां भी दर्ज हैं। एक दिवसीय क्रिकेट के अंदर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले आता है, इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के नाम एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। वर्तमान समय में भी भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली एक दिवसीय क्रिकेट के सभी निर्धारित मानकों को छू कर आगे बढ़ रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम में एक दिवसीय क्रिकेट में युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ों ने अपना हुनर दिखाया है। वर्तमान समय में भी विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ टीम में मौजूद हैं। आज के इस लेख में हम आपको एक दिवसीय क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज़ों के द्वारा खेली गयी तीन सबसे तेज़ शतकीय पारियों के बारे में बताएँगे।

Fastest Century by Indians in ODIs

MatchPlayerRunsBallsVenue
India v AustraliaVirat Kohli100*52Jaipur
India v New ZealandVirender Sehwag125*60Hamilton
India v AustraliaVirat Kohli115*61Nagpur

वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1. विराट कोहली (52 गेंद) : Fastest Century by Indians in ODIs

Image Source: circleofcricket

भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट कोहली ने साल 2013 में जयपुर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के विरुद्ध महज 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। आस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने 360 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन दुर्भाग्यपूण तरीके से 95 रनों की पारी खेली और अपना शतक महज 5 रनों से चूक गए। शिखर धवन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मोर्चा सम्हाला और भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को महज 43.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 123 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 141 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी छोर पर विराट कोहली 52 गेंदों में अपना शतक पूरा करके नाबाद खड़े थे।

2. वीरेंद्र सहवाग (60 गेंद)

इस सूची में अगला नंबर आता है पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग का। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध हैमिल्टन के मैदान पर साल 2009 में 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। सहवाग ने उस पारी की 74 गेंदों में नाबाद 125 रनों की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड ने उस बारिश बाधित मैच में 47 ओवरों में भारतीय टीम के विरुद्ध 270 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में उतरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने डकवर्थ ल्युइस नियम के अनुसार महज  23.3 ओवर में ही 201 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। उस मैच में वीरेंद्र सहवाग की शतकीय पारी के अलावा दूसरे ओपनर बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली थी।  

यह भी पढ़े: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में खेली गई टी 20 की तरह पारियां

3. विराट कोहली (61 गेंद) : Fastest Century by Indians in ODIs

Image Source: India Today

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाज़ी के मुख्य सूत्रधार पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए पुरे क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग ही छाप रखते हैं। विराट कोहली भारतीय क्रिकेट की ओर से तीसरी सबसे तेज़ शतकीय पारी खेली है, विराट कोहली ने यह पारी साल 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के मैदान में 66 गेंदों में नाबाद 115 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में विराट ने महज 61 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जॉर्ज बेली की 156 रनों की आतिशी पारी और शेन वॉटसन के 102 रनों की पारी के बदौलत भारतीय टीम के विरुद्ध 6 विकेट के नुकसान पर 350 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य सामने रखा था। जवाब में उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 178 रनों की साझेदारी की। शिखर धवन ने 100 और रोहित शर्मा ने 79 रनों की शानदार पारी खेली। पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने आये विराट कोहली की शतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को इस मैच में 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

यह थी एक दिवसीय क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज़ों के द्वारा खेली गयी तीन सबसे तेज़ शतकीय पारियां। 

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Share
Published by
Adarsh Tiwari

Recent Posts

इस तरीके के साथ झटपट तैयार करें केले के कोफ्ते की सब्जी, झटपट होगी बनकर तैयार

Raw Banana Kofta Recipe in Hindi: केले को सदाबहार चीजों की श्रेणी में गिना जाता…

2 hours ago

मंदिर में मिले फूल को इन स्थानों पर रखने से होगी बरकत, बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

Maa Laxmi Ko Kaise Prasan Kare: जब आप किसी मंदिर में भगवान के दर्शन के…

3 days ago

35 फिल्मों में नजर आई बॉलीवुड की हीमैन और ड्रीम गर्ल की जोड़ी, जानिए कितनी हुईं हित तो कितनी फ्लॉप

Dharmendra and Hema Malini`s Famous Movie: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी…

3 days ago

साल 2024 में किस दिन मनाई जाएगी शनि जयंती, जानिए पूजन से संबंधित सभी जानकारी

Shani Dev Jayanti Kab Hai : ज्योतिष और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भगवान शनि देव की…

3 days ago

इस मेथड से बनाएं हेल्दी किटो बर्गर, स्वाद के साथ बढ़ाए रखें सेहत का विशेष ध्यान

Keto Burger Recipe in Hindi : पिछले कुछ वर्षों में स्ट्रीट फूड्स ने हर एक…

1 week ago

एस्ट्रोलॉजर कैसे बनें? विस्तार से जानिए एस्ट्रोलॉजी से जुड़ी हुई सभी बातों के बारे में

Astrologer Kaise Bane: एस्ट्रोलॉजी जिसे आमतौर पर बोलचाल की भाषा में ज्योतिषी या ज्योतिष विज्ञान…

1 week ago