क्रिकेट

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में खेली गई टी 20 की तरह पारियां

Fastest Fifty in Test Cricket in Hindi: वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट के लगभग सभी बल्लेबाज़ टी 20 क्रिकेट खेलते हैं, जिसकी वजह से उनकी टेस्ट क्रिकेट और एकदिवसीय क्रिकेट की बल्लेबाज़ी में भी वही आक्रामकता नजर आती है। आम तौर पर टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ों के ऊपर स्ट्राइक रेट का उतना दवाब नहीं होता है इसलिए बल्लेबाज़ आराम से अपना समय लेकर बल्लेबाज़ी करना पसंद करते हैं। लेकिन क्रिकेट में कुछ ऐसे भी बल्लेबाज़ हुए हैं जिन्हे क्रिकेट के फॉर्मेट से फ़र्क़ ही नहीं पड़ता था। जब क्रीज में सर विवियन रिचर्ड्स, वीरेंद्र सहवाग और ब्रेंडन मैकुलम जैसे बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी के लिए आते थे तो वो टी 20 फॉर्मेट की तरह ही बल्लेबाज़ी हर एक फॉर्मेट में करना पसंद करते थे। एकदिवसीय और टी 20 क्रिकेट की आक्रमकता का असर टेस्ट क्रिकेट में भी देखने को मिला है। आज के इस लेख में हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में बताएँगे।

Fastest Fifty in Test Cricket in Hindi

PlayerBallsMatchLocationYear
Misbah-ul-Haq21Pakistan v AustraliaAbu Dhabi2014
DA Warner23Australia v PakistanSydney2017
JH Kallis24South Africa v ZimbabweCape Town2005

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज (Fastest 50 in Test Cricket)

1. मिस्बाह उल हक़ (पाकिस्तान)

Image Source: Sky Sports

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और शानदार बल्लेबाज़ मिस्बाह उल हक़ की गिनती पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में की जाती है। मिस्बाह उल हक़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2014 में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध अबुधाबी के मैदान पर मिस्बाह ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इसी मैच के दूसरी पारी में मिस्बाह ने 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। 56 गेंदों में शतक बनाकर मिस्बाह ने महान कैरेबियाई बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। टेस्ट क्रिकेट में मिस्बाह ने पाकिस्तान के लिए कुल खेल गए 75 मैचों की 132 पारियों में 5222 रन बनाए हैं, टेस्ट क्रिकेट में मिस्बाह का औसत 46.62 है। टेस्ट क्रिकेट में मिस्बाह के नाम नाम 10 शतक व 39 अर्धशतक दर्ज हैं और इनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 161 रन है।

2. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) : Fastest Fifty in Test Cricket

Image Source: Cricketaddictor

मौजूदा समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वार्नर के नाम टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के विरुद्ध साल 2017 में 27 गेंदों में 55 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इस पारी में डेविड वार्नर ने महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। अगर बात करें डेविड वार्नर के अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की तो वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए कुल 96 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 46.52 की शानदार औसत से 7817 रन बनाये हैं। इस दौरान डेविड वार्नर के बल्ले से 24 शतकीय और 34 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं, टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 335 रन है।

यह भी पढ़े: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़

3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)

Image Source: T20 world cup

विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर्स में से एक दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस के नाम टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दिग्गज ऑल राउंडर ने साल 2005 में ज़िम्बावे विरुद्ध 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। इस मैच में जैक के बल्ले ने 25 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली थी। जैक कैलिस ने अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर में खेले गए कुल 166 टेस्ट मैचों की 280 पारियों में 55.37 की बेहतरीन औसत से 13289 रन बनाये हैं। इस दौरान जैक कैलिस के बल्ले से 45 शतकीय और 58 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं, टेस्ट क्रिकेट में 45 शतकीय पारियां खेलकर जैक कैलिस टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में जैक कैलिस सर्वश्रेष्ठ स्कोर 224 रन है।

यह थी टेस्ट क्रिकेट में तीन सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची।

यह भी पढ़े: ये हैं दुनिया के 5 चुनिंदा बल्लेबाज़ जिन्होंने टेस्ट की एक पारी में ठोके हैं सबसे ज्यादा रन, एक भी भारतीय नहीं

आपको Fastest Fifty in Test Cricket की यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बताइये और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाइये। हम इसी प्रकार से क्रिकेट से जुड़ी हुई हर एक छोटी बड़ी जानकारी आपके साथ साझा करते रहेंगे। धन्यवाद

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Share
Published by
Adarsh Tiwari

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 week ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

1 week ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

2 weeks ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

3 weeks ago

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

4 weeks ago