Hat Trick on ODI Debut: क्रिकेट खेलने वाले हर एक खिलाड़ी की मंशा रहती है की वो अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए हर एक संभव प्रयास करे। ऐसे में जब भी कोई खिलाड़ी अपनी टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण करता है तो उस खिलाड़ी के ऊपर बहुत दबाव रहता है। ऐसे दबाव भरे माहौल में कुछ खिलाड़ी बिखर जाते हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी उस दबाव को अपनी परिस्तिथियों के अनुकून बनाकर आउट ऑफ़ द बॉक्स प्रदर्शन कर जाते हैं। आज के इस लेख में हम आपको क्रिकेट इतिहास के कुछ ऐसे ही गेंदबाज़ों के बारे में बताएँगे जिन्होंने अपने वनडे डेब्यू मैच में हैट्रिक लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी।
इस बांग्लादेशी स्पिन गेंदबाज़ ने साल 2014 में अपने पदार्पण मैच में ज़िम्बावे के विरुद्ध हैट्रिक लेकर पुरे क्रिकेट जगत में सबको आश्चर्य में डाल दिया था। तैजुल इस्लाम ने अपने हैट्रिक के दौरान ज़िम्बावे के टीम के तीन बल्लेबाज़ों पानयंगारा, न्युम्बू और चतारा को आउट किया था। तैजुल इस्लाम ने अपने स्पेल के छठे ओवर की अंतिम गेंद पर ज़िम्बावे के बल्लेबाज़ पानयंगारा को आउट किया, इसके बाद अपने स्पेल के सातवें ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाज़ न्युम्बू को कैच आउट कराया और अगली ही गेंद में चतारा को क्लीन बोल्ड करके बांग्लादेशी गेंदबाज़ तैजुल इस्लाम ने इतिहास रच दिया। अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में हैट्रिक लेने के साथ ही तैजुल इस्लाम वनडे डेब्यू में हैट्रिक लेने वाले विश्व क्रिकेट के पहले गेंदबाज़ बने।
अपने वनडे डेब्यू मैच में ही हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में अगला नाम आता है दक्षिण अफ्रीका के दाए हाथ के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा का। इस अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ ने अपना अंतर्राष्ट्रीय वनडे डेब्यू साल 2015 में बांग्लादेश के विरुद्ध ढाका के मैदान पर किया था। अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने अपनी हैट्रिक में तमीम इकबाल, लिटन दास और महमुदुल्लाह का विकेट लिया था। कगिसो रबाडा ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर की चौथी गेंद में तमीम इक़बाल को क्लीन बोल्ड आउट किया था, ओवर की पाँचवीं गेंद पर रबाडा ने लिटन दास को मिड विकेट के क्षेत्र में कैच कराया और अगली गेंद पर बल्लेबाज़ी करने आये महमुदुल्लाह को एलबीडबल्यू (LBW) आउट किया।
यह भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
श्रीलंकाई लेग स्पिनर वनिंदु हसारंगा ने अपना अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय पदार्पण साल 2017 में ज़िम्बावे के विरुद्ध गॉल के मैदान पर किया था। अपने पहले ही मैच में हैट्रिक अर्जित कर वनिंदु हसारंगा ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया था। वनिंदु हसारंगा की हैट्रिक में मॉल्कॉम वॉलर, डोनाल्ड तिरिपानो, तेंदाई चतारा के विकेट शामिल थे। वनिंदु हसारंगा जब अपने स्पेल का दूसरा ओवर लेकर गेंदबाज़ी करने आये तो ओवर की दूसरी गेंद पर बल्लेबाज़ मॉल्कॉम वॉलर ने आउट साइड ऑफ़ शॉट खेलने की नाकाम कोशिश की और गेंद बल्ले के किनारे से टकरा कर स्टम्प्स की गिल्लियां बिखेर गयी, ओवर की तीसरी गेंद पर हसारंगा ने डोनाल्ड तिरिपानो को एक शानदार गुगली फेंक कर एलबीडबल्यू (LBW) आउट कर दिया और अगली ही गेंद पर हसारंगा ने तेंदाई चतारा को गुगली के जाल में फंसा कर क्लीन बोल्ड कर दिया। वनिंदु हसारंगा अपने वनडे डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं।
श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ शेहान मदुशंका ने अपना अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय पदार्पण साल 2018 में बांग्लादेश के विरुद्ध किया था। शेहान मदुशंका का डेब्यू मैच एक त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल मैच था। उस मैच की दूसरी पारी में जब शेहान मदुशंका अपने बॉलिंग स्पेल का छठवां ओवर फेंकने आये तो ओवर की पाँचवीं गेंद पर उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ मशरफे मोर्तजा को एक फुल गेंद डाली, जिसे बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मोर्तजा डीप मिड विकेट को अपना कैच थमा बैठे, ओवर की अंतिम गेंद शेहान मदुशंका ने एक टो क्रशिंग यार्कर फेंकी जिसे रुबेल हुसैन खेलने में असमर्थ हुए और बोल्ड आउट हो गए। इसके बाद जब शेहान मदुशंका अपने बॉलिंग स्पेल का सातवां ओवर फेंकने आये तो उन्होंने पहली ही गेंद पर महमुदुल्लाह को एक्स्ट्रा कवर फील्डर पर उपल थरंगा के हाथों कैच करा दिया। शेहान मदुशंका अपने वनडे डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले चौथे तेज़ गेंदबाज़ हैं।
ह भी पढ़े: वन डे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज़ों की तरफ से खेली गयी तीन सबसे तेज़ पारियां
* क्रिकेट इतिहास में अभी तक सिर्फ चार गेंदबाज़ों ने ही अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…