Highest Partnership in Test: क्रिकेट के खेल में टेस्ट क्रिकेट को एक अलग ही मुकाम हासिल है। खेल विशेषज्ञों की माने तो टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट के खेल की आत्मा है और यह क्रिकेट का सबसे कठिन प्रारूप माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट को कठिन फॉर्मेट मानने के पीछे की एक वजह यह भी है की इस फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी को संयम के साथ साथ आक्रामकता और अपनी मजबूत टेक्निक का भी प्रदर्शन करना होता है। इस फॉर्मेट में जब कोई खिलाड़ी अपने देश के लिए डेब्यू करता है तो उसके ऊपर बहुत अधिक दवाब रहता है। बहुत अधिक दवाब होने के बावजूद भी इस फॉर्मेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया को मनवाया है, सर डॉन ब्रैडमैन, सर गैरी सोबर्स, सुनील गावस्कर, जहीर अब्बास, मैल्कम मार्शल, एंडी रॉबर्ट्स जैसे खिलाड़ी इसके सटीक उदाहरण है।
मौजूदा टेस्ट क्रिकेट में भी चेतेश्वर पुजारा, मार्नस लबुशेन, जो रुट, विराट कोहली, जेम्स एंडरसन जैसे खिलाड़ी हैं। वैसे भी टेस्ट क्रिकेट में बहुत लम्बी-लम्बी पारियां होती हैं की अच्छे-अच्छे दिग्गज बल्लेबाज़ों को पसीना आ जाता है, ऐसी स्थिति होने के बावजूद कुछ बल्लेबाज़ों ने ही लम्बी साझेदारियां निभाई हैं। आज के इस लेख में हम आपको टेस्ट क्रिकेट इतिहास की कुछ ऐसी ही बड़ी साझेदारियों के बारे में बताएँगे।
Partners | Runs | Team | Opposition |
K Sangakkara, M Jayawardene | 624 | Sri Lanka | v South Africa |
S Jayasuriya, RS Mahanama | 576 | Sri Lanka | v India |
AH Jones, MD Crowe | 467 | New Zealand | v Sri Lanka |
WH Ponsford, DG Bradman | 451 | Australia | v England |
Mudassar Nazar, Javed Miandad | 451 | Pakistan | v India |
श्रीलंका क्रिकेट इतिहास के दो दिग्गज बल्लेबाज़ों महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा की जोड़ी ने साल 2006 में कोलंबो के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध बल्लेबाज़ी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 624 रनों की धमाकेदार साझेदारी की थी। इस साझेदारी में महेला जयवर्धने ने 374 और कुमार संगकारा ने 287 रनों की बेहतरीन पारियां खेली थी। रनों के लिहाज से यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मैच में श्रीलंकाई टीम की विजय मिली थी।
श्रीलंका क्रिकेट इतिहास के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या और रोशन महानामा ने साल 1997 में कोलंबो के मैदान पर भारत के विरुद्ध बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 576 रनों की साझेदारी की थी। इस साझेदारी में सनथ जयसूर्या ने 340 और रोशन महानामा ने 225 रनों की बेहतरीन पारियां खेली थी। सनथ जयसूर्या और रोशन महानामा की 576 रनों की यह साझेदारी टेस्ट क्रिकेट इतिहास की 500 रनों की पहली साझेदारी है। सनथ जयसूर्या और रोशन महानामा की यह साझेदारी टेस्ट क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है। यह मैच ड्रा घोषित हुआ था।
यह भी पढ़े: इन दिग्गज बल्लेबाज़ों के नाम दर्ज है एक सत्र में सर्वाधिक शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड क्रिकेट के दो दिग्गज बल्लेबाज़ मार्टिन क्रो और एंड्रू जोन्स ने साल 1991 में वेलिंग्टन के मैदान पर श्रीलंका के विरुद्ध बल्लेबाज़ी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 467 रनों की शानदार साझेदारी की थी। इस शानदार साझेदारी में मार्टिन क्रो ने 299 और एंड्रू जोन्स ने 186 रनों की आकर्षक पारियां खेली थी। मार्टिन क्रो और एंड्रू जोन्स के बीच 467 रनों की यह साझेदारी टेस्ट क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। यह मैच ड्रा घोषित हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया के बिल पोंसफोर्ड और डॉन ब्रैडमैन ने साल 1934 में इंग्लैण्ड के विरुद्ध ओवल के मैदान पर बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरे विकेट में 451 रनों की साझेदारी की थी। इस शानदार साझेदारी में बिल पोंसफोर्ड ने 266 और डॉन ब्रैडमैन ने 244 रनों की शानदार दोहरा शतकीय पारियां खेली थी। बिल पोंसफोर्ड और डॉन ब्रैडमैन के बीच 451 रनों की यह साझेदारी टेस्ट क्रिकेट इतिहास की 400 रनों की पहली साझेदारी है। बिल पोंसफोर्ड और डॉन ब्रैडमैन के बीच यह साझेदारी टेस्ट क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली थी
दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज़ जावेद मियांदाद और मुदस्सर नजर ने साल 1983 में हैदराबाद के मैदान पर भारत के खिलाफ बल्लेबाज़ी के दौरान तीसरे विकेट के लिए 451 रनों की साझेदारी की थी। इस शानदार साझेदारी में जावेद मियांदाद ने नाबाद 280 रनों और मुदस्सर नजर ने 231 रनों की शानदार दोहरा शतकीय पारियां खेली थी। जावेद मियांदाद और मुदस्सर नजर के बीच यह साझेदारी टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पाँचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मैच में पाकिस्तान को जीत मिली थी।
यह भी पढ़े: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ जिन्होंने मारा है विकेटों का पंजा
तो यह थी क्रिकेट इतिहास की पाँच सबसे बड़ी साझेदारियां।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…