Hundred in The Debut and Farewell Test: टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट के खेल के एक ऐसा प्रारूप जिसे खेल विशेषज्ञ क्रिकेट की आत्मा कहते हैं। क्रिकेट खेलने वाले हर एक खिलाडी का सपना होता है की वो अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करे। ऐसी परिस्थिति में अपने डेब्यू मैच में ही खिलाड़ी दवाब में आकर बिखर जाते हैं तो कुछ खिलाडी उसी दवाब को अपने अनुकूल बनाकर इतिहास रच देते हैं। अगर कोई भी बल्लेबाज़ अपने डेब्यू मैच में ही शतकीय पारी खेल दे तो उसे नए बैटिंग स्टार की नजरिये से देखा जाने लगता है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसे बहुत से खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली है, लेकिन कुछ चुनिंदा बल्लेबाज़ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच के साथ साथ अपने अंतिम टेस्ट मैच में भी शतकीय पारी खेली है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही बल्लेबाज़ों के बारे में बताएँगे जिन्होंने अपने पहले और आखिरी टेस्ट मैच में शतकीय पारियां खेली हैं।
Player | Country | Year active |
Greg Chappell | Australia | 1971-1984 |
Mohammad Azharuddin | India | 1984-2000 |
Alastair Cook | England | 2006-2018 |
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ और कप्तान ग्रेग चैपल ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैण्ड के विरुद्ध साल 1970 में पर्थ के मैदान पर खेला था। अपने पहले ही टेस्ट मैच में ग्रेग चैपल ने 108 रनों की पारी खेली थी। अपने 14 साल के लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद ग्रेग चैपल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के विरुद्ध सिडनी के मैदान पर साल 1984 में खेला था। अपने आखिरी टेस्ट में ग्रेग चैपल ने शानदार 182 रनों की पारी खेली थी। बात करें ग्रेग चैपल के ओवरऑल टेस्ट करियर की तो उन्होंने अपने करियर में खेले गए कुल 87 टेस्ट मैचों की 151 पारियों में 53.86 की शानदार औसत से 7110 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में ग्रेग चैपल के नाम 24 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं, टेस्ट क्रिकेट में ग्रेग चैपल का उच्चतम स्कोर नाबाद 247 रन है।
यह भी पढ़े: अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के विरुद्ध कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम पर साल 1984 को खेला था। अपने पहले ही टेस्ट मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 110 रनों की शानदार पारी खेली थी। अपने 16 साल के लम्बे टेस्ट करियर के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच बेंगलुरु के मैदान पर साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला था। अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 102 रनों की पारी खेली थी।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में खेले गए कुल 99 मैचों की 147 पारियों में 45.03 की बेहतरीन औसत के साथ 6215 रन बनाए हैं। टेस्ट करियर में मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम 22 शतकीय और 21 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं, टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद अजहरुद्दीन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन है।
इंग्लैण्ड के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक एलिस्टेयर कुक ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला मैच नागपुर के मैदान पर साल 2006 में भारत के विरुद्ध खेला था। अपने पहले ही टेस्ट मैच में नागपुर की सपाट बैटिंग पिच पर एलिस्टेयर कुक ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी। एलिस्टेयर कुक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में भारत के विरुद्ध ओवल के मैदान पर खेला था। अपने आखिरी टेस्ट मैच में एलिस्टेयर कुक के बल्ले से 147 रनों की शानदार शतकीय पारी निकली थी। एलेस्टेयर कुक ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में खेले गए 161 मैचों की 291 पारियों में 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में एलेस्टेयर कुक के नाम 33 शतक और 57 अर्धशतक दर्ज हैं, टेस्ट में कुक का सर्वाधिक स्कोर 294 रन है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में एलिस्टेयर कुक पांचवें पायदान पर हैं।
यह भी पढ़े: छक्का मारकर अपने टेस्ट कैरियर का आगाज करने वाले बल्लेबाज़
* इन तीन बल्लेबाज़ों के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बिल पोंसफॉर्ड और रेगिनल डफ ने भी अपने करियर के पहले और आखिरी टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने का कारनामा किया है।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…