ICC New Cricket Rules 2022: आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हाल ही में क्रिकेट के कुछ नियमों को बदल दिया है। ये नियम लम्बे समय से क्रिकेट में फॉलो किए जाते हैं लेकिन अब तत्काल प्रभाव से इन्हें बदलते हुए आईसीसी ने खिलाड़ियों को इन नियमों को मानने का आदेश भी दिया है। आइए जानते हैं कौन से वो नियम और इनमें क्या बदलाव हुए हैं।
क्रिकेट के इस नए नियम के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज़ कैच आउट होता है तो आने वाला नया बल्लेबाज़ स्ट्राइकर एंड में ही आएगा और अगली गेंद का सामना करेगा। इससे पहले नियम था की अगर कोई बल्लेबाज़ कैच आउट होता है तो अगली गेंद का सामना विकेट की दूसरी छोर में खड़ा हुआ बल्लेबाज़ करेगा । इस नियम के आने से गेंदबाज़ों को नए बल्लेबाज़ के ऊपर दवाब बनाने में मदद मिलेगी।
क्रिकेट के इस नए नियम के मुताबिक नए बल्लेबाज़ को टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 2 मिनट के अंदर पिच में आना होगा। जबकि टी 20 क्रिकेट में यह नियम पूर्ववत रहेगा जिसमें बल्लेबाज़ को 90 सेकंड के अंदर बल्लेबबाज़ी करने के लिए आना होगा। अगर कोई बल्लेबाज़ देरी से पिच में पहुँचता है तो मैच रेफरी उसके खिलाफ कार्यवाई करेंगे।
सलाइवा का इस्तेमाल गेंद को चमकाने के लिए किया जाता है किन्तु कोरोना महामारी के चलते 2 साल पहले आईसीसी ने सलाइवा के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया था। और अब यह नियम स्थाई रूप से लागू रहेगा।
चूँकि यह प्रतिबंधित है और अगर कोई भी बल्लेबाज़ गेंद फेंकने से पहले पिच से बाहर निकलता है तो अम्पायर उसे डेड बॉल घोषित करेंगे। अगर कोई गेंदबाज़ धीमी रफ़्तार से गेंद फेंकता है कि बल्लेबाज़ को पिच से बाहर निकल कर गेंद को खेलना पड़े तो ऐसी स्थिति में उस गेंद को नो बॉल घोषित किया जायेगा।
गेंदबाज़ या फिर फील्डिंग कर रहे किसी भी खिलाड़ी के द्वारा बल्लेबाजों के साथ गलत व्यव्हार या फिर अनुचित टिपण्णी करने पर विपक्षी टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर पर दिए जायेंगे। साथ ही उस गेंद को नो बॉल घोषित किया जायेगा।
जब नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज़ गेंदबाज़ के गेंद फेंकने से पहले क्रीज़ से बाहर निकल जाता था और गेंदबाज़ उसे रन आउट कर देता था तो पहले उसे ‘अनफेयर प्ले’ कहा जाता था, लेकिन अब नए नियमों के मुताबिक अगर कोई बल्लेबाज़ ऐसा करता है तो उसे रन आउट माना जायेगा।
कोई भी गेंदबाज़ जब गेंदबाज़ी करने के लिए रन-अप लेता है और स्ट्राइड के पास आके देखता है कि बल्लेबाज़ क्रीज़ से बाहर खड़ा हुआ है तो वह उसे आउट करने के लिए गेंद सीधा स्ट्राइकर एंड में फेंकता है तो बॉल डेड मानी जाएगी।
जनवरी 2022 से लागू किया गया ये नियम (जिसमें गेंदबाज़ी कर रही टीम अगर निर्धारित समय में अपने ओवर पूरा नहीं कर पाती है तो बाकी बचे हुए ओवरों के लिए क्षेत्ररक्षण में सिर्फ 4 खिलाड़ी ही सर्किल के बाहर रहेंगे)। वनडे क्रिकेट में यह नियम 2023 पुरुष विश्वकप के बाद लागू होगा।
आईसीसी के द्वारा लागू किये गए ये सभी नियम 1 अक्टूबर 2022 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लागु होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बताएं और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। हम इसी तरह क्रिकेट से जुड़ी हुई जानकारी आपको बताते रहेंगे।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…