Indian Batsmen Who Took 5 Wickets Haul: क्रिकेट के खेल में भारतीय क्रिकेट टीम को एक अलग ही मुकाम हासिल है। भारतीय टीम ने क्रिकेट के खेल में अच्छा प्रदर्शन किया है, टीम ने 2 बार एक दिवसीय विश्वकप, एक बार चैम्पियन ट्रॉफी, एक बार संयुक्त रूप से चैम्पियन ट्रॉफी, टी 20 विश्वकप सहित टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन की है। भारतीय क्रिकेट टीम को इस मुकाम तक पहुँचाने में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने विशेष भूमिका निभाई है। भरतीय क्रिकेट टीम में जहाँ एक ओर सुनील गावस्कर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली जैसे बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाज़ी में कपिल देव, ईरापल्ली प्रसन्ना, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद, ज़हीर खान, अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाज़ों ने अपने जौहर दिखाए हैं।
इसके अतिरिक्त भी भारतीय टीम के पास कुछ ऐसे बल्लेबाज़ भी थे जो शानदार बल्लेबाज़ी के साथ साथ अच्छी गेंदबाज़ी के दम पर मैच का पांसा पलट देते थे। सुरेश रैना, केदार जाधव, सचिन तेंदुलकर बल्लेबाज़ी के साथ साथ जरुरत पडने पर टीम के लिए गेंदबाज़ी भी करते थे। आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ों के बारे में बताएँगे जिन्होंने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट चटकाने का कारनामा अपने नाम किया है।
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली मैदान के अंदर अपने आक्रामक बैटिंग रवैये और शातिर कप्तानी के लिए पुरे विश्व में मशहूर थे। सौरव गांगुली बल्लेबाज़ी के अतिरिक्त जरुरत पड़ने पर राइट आर्म मीडियम फ़ास्ट गेंदबाज़ी भी करते थे। सौरव गांगुली ने साल 1997 में पाकिस्तान के विरुद्ध कनाडा में खेलते हुए एक वनडे मैच में 16 रन देकर 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उस मैच में 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाये थे, जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तानी टीम सौरव गांगुली की आंधी की बदौलत महज 148 रनों में ऑल आउट हो गयी थी।
सौरव गांगुली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में गेंदबाज़ी के दौरान 424 मैचों की 270 पारियों में 132 विकेट लिए हैं।
क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम बल्लेबाज़ों में से एक पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर मैदान के अंदर अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे। सचिन तेंदुलकर बल्लेबाज़ी के साथ साथ जरुरत पड़ने पर ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज़ी भी करते थे। सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोच्चि के मैदान पर गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवरों में महज 32 रन देकर 5 विकेट लेने का कारनामा अपने किया था। सचिन तेंदुलकर इस मैच में “मैन ऑफ़ द मैच” चुने गए थे। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 2 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में गेंदबाज़ी के दौरान 664 मैचों की 416 परियों में 201 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़े: इन दिग्गज बल्लेबाज़ों के नाम दर्ज है एक सत्र में सर्वाधिक शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड
मुल्तान के सुल्तान और नजफ़गढ़ के नवाब जैसे उपनामों से प्रसिद्ध पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग मैदान के अंदर अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते थे। लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता होगा की सहवाग आक्रामक बैटिंग के अलावा जरुरत पड़ने पर गेंदबाज़ी भी करते थे। वीरेंद्र सहवाग ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए एक टेस्ट मैच की पहली पारी में 104 रन देकर 5 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया था। इस मैच की खास बात ये थी की मैच में सहवाग बतौर बल्लेबाज़ पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे लेकिन गेंदबाज़ी में वीरू ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया था। अगर बात करें वीरेंद्र सहवाग के अंतर्राष्ट्रीय बोलिंग करियर की तो सहवाग ने 355 मैचों की 237 परियों में गेंदबाज़ी के दौरान 136 विकेट लिए हैं।
* इन तीन बल्लेबाज़ों के अतिरिक्त पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने भी अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में गेंदबाज़ी के दौरान 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
यह भी पढ़े: वनडे क्रिकेट इतिहास में भारतीय बल्लेबाज़ों के द्वारा निभाई गयी सबसे बड़ी साझेदारियां
तो यह थे भारतीय क्रिकेट इतिहास के 3 दिग्गज बल्लेबाज़ों जिन्होंने अपनी गेंदबाज़ी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…